Responsive Scrollable Menu

'Venezuela की उपराष्ट्रपति अगर सही काम नहीं करतीं हैं तो मादुरो से भी बुरा हाल होगा', Donald Trump ने दी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में नए मिलिट्री दखल की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर देश की अंतरिम लीडरशिप अमेरिकी मांगों को मानने में नाकाम रहती है, तो वॉशिंगटन हमलों की "दूसरी लहर" शुरू करने के लिए तैयार है।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘द अटलांटिक’ पत्रिका को रविवार को टेलीफोन पर दिये साक्षात्कार में कहा कि वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज अगर लातिन अमेरिकी देश के लिए सही काम नहीं करतीं तो उन्हें ‘बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है’।’ 

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को नाटकीय ढंग से हिरासत में लेने के बाद यह ऐलान करते हुए कि अमेरिका असल में "कंट्रोल में है", ट्रंप ने कहा कि अमेरिका "वेनेजुएला को ठीक करने" पर फोकस कर रहा है और दोबारा कार्रवाई करने में हिचकिचाएगा नहीं। उन्होंने कहा, "अगर वे ठीक से पेश नहीं आते हैं, तो हम वेनेजुएला पर दूसरा हमला करेंगे," और साथ ही कहा कि अमेरिका एक और ऑपरेशन के लिए तैयार है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। 

इसे भी पढ़ें: Venezuela पर भिड़े अमेरिका और चीन, राष्ट्रपति मादुरो की रिहाई पर ड्रैगन का अल्टीमेटम

 

ट्रंप का ताजा बयान शनिवार को रोड्रिग्ज के बारे की गई टिप्पणियों के विपरीत है। उन्होंने कहा था कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रोड्रिग्ज से बात की थी और वह वेनेजुएला में जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए अमेरिका द्वारा आवश्यक समझे जाने वाले कदम उठाने को तैयार हैं।

हालांकि, रोड्रिग्ज ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को देश से ले जाने की आलोचना की है और मांग की है कि अमेरिका उन्हें वापस लौटाए। ट्रंप ने पत्रिका से कहा कि ‘‘अगर वह सही काम नहीं करती है, तो उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, शायद मादुरो से भी बड़ी।

इसे भी पढ़ें: हवाई सफर करने वालों के लिए अलर्ट! DGCA ने बदले पावर बैंक के नियम, विमान में अब नहीं कर पाएंगे चार्ज।

 

गार्जियन के अनुसार, अमेरिकी अधिकारी कैरेबियन में 15,000 सैनिकों की एक बड़ी फ़ोर्स बनाए हुए हैं और चेतावनी दी है कि अगर अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज अमेरिकी मांगों को नहीं मानती हैं, तो वाशिंगटन फिर से दखल दे सकता है। ट्रंप ने कहा कि वह चुनावी राजनीति के बजाय "वेनेजुएला को ठीक करने" पर ध्यान दे रहे हैं और ज़ोर देकर कहा कि चुनाव "सही समय पर" होंगे।

हालांकि रोड्रिग्ज ने सार्वजनिक रूप से मादुरो की गिरफ्तारी को "अत्याचार" बताया है, ट्रंप ने कहा कि निजी बातचीत चल रही थी। उन्होंने दावा किया कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रोड्रिग्ज से बात की, जिन्होंने कथित तौर पर उनसे कहा, "आपको जो भी चाहिए, हम करेंगे।" ट्रंप ने आगे कहा: "उनके पास सच में कोई विकल्प नहीं है।"

काराकास में, वरिष्ठ सरकारी और सैन्य नेताओं ने मादुरो की वापसी की मांग की, लेकिन रोड्रिग्ज को कार्यवाहक नेता के रूप में समर्थन देने का वादा किया। रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने नागरिकों से सामान्य जीवन फिर से शुरू करने का आग्रह किया, साथ ही उन्होंने अमेरिका पर "साम्राज्यवादी आक्रामकता" का आरोप लगाया और कहा कि ऑपरेशन में सैनिक और नागरिक मारे गए।

मादुरो के बेटे, निकोलस अर्नेस्टो मादुरो गुएरा ने कहा कि समर्थक इसके जवाब में लामबंद होंगे, जबकि विपक्ष के नेता एडमंडो गोंजालेज उरुटिया ने स्पेन से निर्वासन में रहते हुए कहा कि यह पद से हटाना "एक महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन काफी नहीं"।

अंतर्राष्ट्रीय चिंता तेज़ी से बढ़ी, स्पेन, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, मैक्सिको और उरुग्वे ने चेतावनी दी कि अमेरिकी कार्रवाई क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए एक खतरनाक मिसाल कायम करती है। अधिकांश यूरोपीय संघ के देशों ने संयम बरतने का आह्वान किया।

काराकास में, सुपरमार्केट और फार्मेसियों के बाहर लंबी लाइनें लग गईं क्योंकि निवासियों ने और हमलों के डर से ज़रूरी सामान जमा करना शुरू कर दिया। पड़ोसी कोलंबिया में, राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने पूर्वी सीमा पर 30,000 सैनिकों को तैनात करने का आदेश दिया क्योंकि पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था। 

Continue reading on the app

Share Market: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट

घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 125.96 अंक टूटकर 85,636.05 अंक पर आ गया जबकि एनएसई निफ्टी 30.95 अंक फिसलकर 26,297.60 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। हालांकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी रही।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और चीन का एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंग सेंग में मामूली गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60.70 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 289.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 677.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup से पहले आग उगल रहा ये तेज गेंदबाज, 4 पारियों में झटक लिए इतने विकेट

भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होगी और इससे पहले हर टीम चाहती है कि उसके खिलाड़ी फॉर्म में रहें. इस मोर्चे पर साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी खबर है कि उसका स्टार तेज गेंदबाज खतरनाक नजर आ रहा है. Mon, 05 Jan 2026 23:29:50 +0530

  Videos
See all

Kiara Advani : कियारा आडवाणी ने दिखाया सेक्सी लुक | Short Video | Top News | Shorts | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-06T00:00:23+00:00

Venezuela Attack: पाताल से भी उठा लेती है ट्रंप की ये आर्मी! | Delta Force |Donald Trump | USA |N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-06T00:00:45+00:00

Spiritual Leader Aniruddhacharya ने Young Generation को लेकर की यह टिप्पणी | #trending #shortvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-05T23:57:02+00:00

Bidar में Progress Review Meeting के दौरान मचा बवाल | #shortvideo #shorts #hindinews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-05T23:50:09+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers