SEBI ने आठ कंपनियों को दी IPOs के माध्यम से पूंजी जुटाने की मंजूरी
बाजार नियामक सेबी ने आरकेसीपीएल लिमिटेड, चार्टर्ड स्पीड, ग्लास वॉल सिस्टम्स (इंडिया) लिमिटेड और जेराई फिटनेस सहित कुल आठ कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है।
नियामक मंजूरी प्राप्त करने वाली अन्य कंपनियों में श्रीराम फूड इंडस्ट्री, वडोदरा स्थित टेम्पसेंस इंस्ट्रूमेंट्स (इंडिया) लिमिटेड, इंदिरा आईवीएफ और रे ऑफ बिलीफ लिमिटेड शामिल हैं।
जुलाई से अक्टूबर के बीच आईपीओ के लिए शुरूआती दस्तावेज जमा करने वाली आठ कंपनियों को 26 दिसंबर से दो जनवरी के बीच नियामक की टिप्पणियां मिलीं। एसईबीआई की में नियामक की टिप्पणियां मिलना आईपीओ के लिए मंजूरी मिलने के समान है।
Prime Minister Modi ने विदेशों में महत्वपूर्ण खनिज परिसंपत्तियों के अधिग्रहण की प्रगति की समीक्षा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विदेशों में महत्वपूर्ण खनिज परिसंपत्तियों के अधिग्रहण की प्रगति और महत्वपूर्ण खनिजों के पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना के प्रदर्शन की समीक्षा की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने खान मंत्रालय की त्रैमासिक क्षेत्रीय समीक्षा बैठक की।
उन्होंने बताया कि विदेशों में परिसंपत्तियों का अधिग्रहण देश के दीर्घकालिक आर्थिक और रणनीतिक हितों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसका मकसद इलेक्ट्रिक परिवहन, नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स और रक्षा जैसे क्षेत्रों में उपयोग होने वाले महत्वपूर्ण खनिजों के लिए स्थिर आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित करना है।
विदेशों में परिसंपत्तियों के अधिग्रहण की प्रगति इन खनिजों की आपूर्ति श्रृंखला सुरक्षित करने के राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप है। सूत्रों ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान दुर्लभ खनिज तत्वों की उपलब्धता की स्थिति पर भी चर्चा हुई, जो काफी सार्थक रही।
प्रधानमंत्री ने महत्वपूर्ण खनिजों के पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना के प्रदर्शन की समीक्षा भी की। इसे पिछले साल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी। इस योजना का उद्देश्य देश में द्वितीयक स्रोतों से महत्वपूर्ण खनिजों के पुनर्चक्रण की क्षमता विकसित करना है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















