LIC ने बंद हो चुकी पॉलिसियों को फिर से चालू करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शुक्रवार को बंद हो चुकी व्यक्तिगत पॉलिसियों को फिर से चालू करने के लिए दो महीने का विशेष अभियान शुरू करने की घोषणा की। यह विशेष अभियान एक जनवरी से दो मार्च, 2026 तक चलाया जाएगा और इसमें सभी नॉन-लिंक्ड पॉलिसियां शामिल होंगी। इसके तहत विलंब शुल्क में आकर्षक रियायत दी जा रही है।
एलआईसी ने एक बयान में कहा कि फिर से चालू करने योग्य सभी नॉन-लिंक्ड बीमा योजनाओं पर विलंब शुल्क में 30 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। यह छूट अधिकतम 5,000 रुपये तक होगी।
कंपनी ने कहा कि सूक्ष्म बीमा पॉलिसियों के लिए विलंब शुल्क पर 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, ताकि जोखिम कवर को फिर से बहाल किया जा सके। बयान में कहा गया कि जो पॉलिसी प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान बंद हो गई हैं, और जिनकी अवधि पूरी नहीं हुई है, उन्हें इस अभियान के तहत फिर से चालू किया जा सकता है। इसमें चिकित्सा अथवा स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी।
एलआईसी ने कहा कि यह अभियान उन पॉलिसीधारकों को लाभ देने के लिए शुरू किया गया है, जो किसी प्रतिकूल परिस्थिति के कारण समय पर प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाए थे। कंपनी ने कहा कि पूर्ण बीमा लाभ प्राप्त करने के लिए पॉलिसियों को प्रभावी बनाए रखना आवश्यक है।
SEBI ने आठ कंपनियों को दी IPOs के माध्यम से पूंजी जुटाने की मंजूरी
बाजार नियामक सेबी ने आरकेसीपीएल लिमिटेड, चार्टर्ड स्पीड, ग्लास वॉल सिस्टम्स (इंडिया) लिमिटेड और जेराई फिटनेस सहित कुल आठ कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है।
नियामक मंजूरी प्राप्त करने वाली अन्य कंपनियों में श्रीराम फूड इंडस्ट्री, वडोदरा स्थित टेम्पसेंस इंस्ट्रूमेंट्स (इंडिया) लिमिटेड, इंदिरा आईवीएफ और रे ऑफ बिलीफ लिमिटेड शामिल हैं।
जुलाई से अक्टूबर के बीच आईपीओ के लिए शुरूआती दस्तावेज जमा करने वाली आठ कंपनियों को 26 दिसंबर से दो जनवरी के बीच नियामक की टिप्पणियां मिलीं। एसईबीआई की में नियामक की टिप्पणियां मिलना आईपीओ के लिए मंजूरी मिलने के समान है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















