Responsive Scrollable Menu

UAE में बैठे बाहुबली इंद्रजीत को 3 अफसरों से खतरा:बोला-फाइनेंसर-गुंडा-पुलिस नेक्सेस पीछे पड़ा, ED को कुछ नहीं मिला; एजेंसी का दावा-14 करोड़ कैश-गहने जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से शिकंजा कसे जाने के बाद हरियाणवी म्यूजिक कंपनी Gems Tunes के मालिक राव इंद्रजीत यादव का एक और बयान सामने आया है। ईडी का दावा है कि इंद्रजीत इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बैठकर नेटवर्क चला रहा है। वहीं से यादव ने नए बयान में 3 पुलिस अफसरों के नाम लिए हैं। इनमें एक IPS, एक HPS और एक STF इंस्पेक्टर हैं। यादव ने कहा कि ये तीनों फाइनेंसर-गुंडा-पुलिस के नेक्सेस में शामिल हैं और उसे इनसे जान का खतरा है। यादव ने दावा किया कि ED को उसके ठिकानों से कुछ नहीं मिला है। जबकि ईडी अफसरों ने एक दिन पहले ही मीडिया ब्रीफिंग में दावा किया था कि यादव के करीबी अमन कुमार के दिल्ली की सर्वप्रिया विहार कॉलोनी स्थित आवास से 9 करोड़ के हीरे-सोने के गहने, 5.12 करोड़ कैश और करीब 35 करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। यादव ने कहा कि सात-आठ महीने में ही मैं माफिया, गैंग चलाने वाला कैसे हो गया, यह सब बकवास है। बिजनेस में सिविल नेचर के मुकदमों में क्रिमिनल केस बना दिए जाते हैं। यह एक प्रेशर टैक्टिक्स है। उनके सभी केस लगभग खत्म हो गए है और उन सब में फाइनल क्लोजर रिपोर्ट लग गई है। ये सब 2-3 पुलिस वालों की गुमराह करने की चाल है। देश-प्रदेश के बड़े-बड़े बिजनेसमैन के खिलाफ भी इस प्रकार के केस चल रहे हैं। ED की कार्रवाई के बाद बाहुबली इंद्रजीत के 5 बड़े दावे... ईडी कहां से लाई इतना धन मुझे नहीं पता ईडी द्वारा करोड़ों की नगदी और ज्वैलरी बरामदगी के बारे में राव इंद्रजीत ने कहा कि 26 दिसंबर को सुबह लगभग 11 बजे ED द्वारा मेरे परिसरों पर सर्च की गई थी। यह सर्च गुरुग्राम M3M में मेरे दो निवास, निरवाना कंट्री स्थित स्कूल परिसर और दिल्ली के लॉरेंस रोड पर स्थित जेम्स के कॉर्पोरेट ऑफिस में की गई थी। ED के अधिकारियों ने पूरी जांच की, लेकिन मेरे यहां से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। सिर्फ 2–3 कंप्यूटर सिस्टम जांच के लिए ले जाए गए। यहां तक कि 100 रुपए तक की कोई नकदी भी मेरे यहां से बरामद नहीं हुई। अब इतनी राशि कहां से आई? मुझे जानकारी नहीं। जहां तक गाड़ियों और संपत्तियों की बात है तो उनकी पूरी जानकारी पहले से ही आयकर विभाग के पास उपलब्ध है। जो भी संपत्ति या वाहन खरीदे गए हैं, वे मेरे PAN नंबर पर दर्ज हैं। सभी बैंक लोन के माध्यम से खरीदे गए हैं। मुझे सीएम साहब, प्रशासन और न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। आज नहीं तो कल सच्चाई सामने आएगी। ईडी ने 4 दिन की रेड के बाद क्या दावा किया... --------------------- ये खबर भी पढ़ें... ईडी रेड से बौखलाए बाहुबली राव इंद्रजीत की पोस्ट:लिखा-प्रदेश में फाइनेंसर–गुंडा–पुलिस गठजोड़, ब्याज की आड़ में चल रहा डर का कारोबार प्रवर्तन निदेशालय (ED) हरियाणवी म्यूजिक कंपनी Gems Tunes के मालिक बाहुबली राव इंद्रजीत यादव पर शिकंजा कस रही है। 3 दिन (26-27, 30 दिसंबर) की रेड के बाद ED ने कई खुलासे किए हैं। दावा किया कि यादव के ठिकानों से 5.12 करोड़ रुपए कैश, 8.80 करोड़ रुपए के हीरे-सोने के गहनों से भरा सूटकेस और 35 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स से भरा बैग जब्त करने का खुलासा किया। (पूरी खबर पढ़ें)

Continue reading on the app

पाइपलाइन में लीकेज से पेयजल में मिला दूषित पानी:इंदौर में जानलेवा बैक्टीरिया से हुई 14 लोगों की मौत; मानव अधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

इंदौर के भागीरथपुरा में 14 लोगों की जान दूषित पानी की वजह से ही गई है। इसकी पुष्टि गुरुवार को महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की लैब रिपोर्ट से हो गई। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) डॉ. माधव हसानी ने कहा- सैंपल की जांच रिपोर्ट में साफ तौर पर पुष्टि हुई है कि दूषित पानी पीने से ही लोग बीमार पड़े और उनकी जान गई। वहीं, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी माना कि भागीरथपुरा के पेयजल में सीवेज का पानी मिलने से हालात बिगड़े हैं। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि चौकी के पास जो लीकेज वाली जगह है, वहीं इसकी सबसे प्रमुख आशंका है। उधर, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। मंत्री विजयवर्गीय के सामने नाराज हुईं महिलाएं इससे पहले गुरुवार सुबह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भागीरथपुरा पहुंचे। इस दौरान 7 मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए के चेक दिए जाने थे। परिजन ने मंत्री की मौजूदगी में नाराजगी जताते हुए कहा- हमें आपका चेक नहीं चाहिए। विजयवर्गीय स्कूटर पर सवार होकर भागीरथपुरा पहुंचे थे। इस दौरान महिलाओं ने नाराजगी जाहिर की। इसका वीडियो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में एक महिला कहती दिख रही है- पिछले दो साल से गंदा पानी आ रहा है। भाजपा पार्षद को बार-बार बताया गया, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। जीतू ने X पर लिखा- पूरा मोहल्ला बीमार है, लेकिन सत्ता के अहंकार में चूर मंत्री जी ने गाड़ी आगे बढ़ा ली और बहन की बात तक नहीं सुनी। महिला बोली- अस्पताल वाले पैसे मांग रहे भागीरथपुरा की निधि यादव गोद में बच्चा लिए अस्पताल के पास बदहवास घूम रही थीं। उनके साथ ननद पिंकी भी थीं। कुछ नेताओं ने दोनों को रोकने की कोशिश की तो वे नाराज हो गईं। निधि तल्ख लहजे में बोलीं- मेरी 70 साल की सास रामलली यादव 7 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल वाले स्लिप देकर पैसे मांग रहे हैं। उनकी किडनी फेल हो गई है। उनको कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा? ये दो लाख रुपए देकर सास लौटा देंगे क्या हमको? हमारे पेट में दर्द है, फिर भी बच्चे लेकर दौड़ रहे हैं। मंत्री जी से मिलने गए तो उनके लोगों ने मिलने भी नहीं दिया। CMHO ने बताया- 201 मरीज एडमिट, 32 ICU में...71 डिस्चार्ज सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने बताया कि गुरुवार को 1714 घरों का सर्वे किया गया। 8571 लोगों की जांच की गई। 338 मरीजों को स्पॉट पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। आज तक कुल 272 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए थे। जिनमें से 71 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। फिलहाल, अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 201 है। इनमें से 32 ICU में हैं। अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने इंदौर में अफसरों के साथ बैठक की दूषित पानी सप्लाई मामले की जांच के लिए अपर मुख्य सचिव संजय दुबे गुरुवार को इंदौर पहुंचे। उन्होंने उस जगह का निरीक्षण किया, जहां से दूषित पानी सप्लाई लाइन में मिलने की आशंका है। उन्होंने देखा कि पानी कहां से आ रहा था और कहां सप्लाई किया जा रहा था। इसके बाद दुबे ने नगर निगम जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक की। इसमें कहा- शहर में अन्य स्थानों पर भी पेयजल सप्लाई की रैंडम सैंपलिंग कराई जाए। चेक कराया जाए कि कहीं और तो दूषित पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। उन्होंने पेयजल से संबंधित मामलों को पेंडिंग नहीं रखने और जनहित को ध्यान में रखते हुए त्वरित स्वीकृति देने को भी कहा। दुबे इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देंगे कि कहां चूक हुई है और इस मामले में कौन जिम्मेदार है? सांसद बोले- भागीरथपुरा में 10 नई बोरिंग होंगी इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी गुरुवार को भागीरथपुरा पहुंचे। उन्होंने पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ मिलकर इलाके का दौरा किया। प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की। सांसद लालवानी ने कहा- यहां के लोगों की डिमांड थी कि इलाके में और भी बोरिंग होनी चाहिए। इस पर हमने सांसद निधि से तुरंत 10 बोरिंग स्वीकार की हैं। मशीन बुलाकर काम भी शुरू करा दिया है। मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में दूषित पानी से मरने वालों के परिजन बोले- हम नर्क में रहते हैं इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से ज्यादा प्रभावित अस्पतालों में भर्ती हैं। भागीरथपुरा की गलियों में जब घूमते हैं तो ये संख्या कहीं ज्यादा महसूस होती है। तंग गलियां, घरों के पीछे खुले पड़े चैंबर और उनसे उठती असहनीय बदबू.. ये वो भयावह तस्वीर है जिसमें भागीरथपुरा के सैकड़ों परिवार जीने को मजबूर हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Continue reading on the app

  Sports

उत्तर प्रदेश दिवस 2026: लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होंगे मुख्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश दिवस 2026 (Uttar Pradesh Diwas 2026) के कार्यक्रमों की तैयारियां तेज हो गईं हैं। राज्य के सभी जिलों में कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार शाम को 24 से 26 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रमों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री … Thu, 01 Jan 2026 23:17:43 GMT

  Videos
See all

नाना पटोले की तुलना पर तेजप्रताप यादव का करारा जवाब! #tejpratapyadav #nanapatole #bihar #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-02T00:00:16+00:00

Delhi Air Pollution: सुबह सुबह दिल्ली में लॉकडाउन पर बहुत बड़ी खबर! Lockdown AQI | Pollution #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-02T00:00:16+00:00

News Ki Pathshala With Sushant Sinha : देखते रह जाएंगे Trump....2026 में Modi की कूटनीति धमाका #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-02T00:13:17+00:00

अखिलेश यादव की बाटी–चोखा पार्टी का VIDEO वायरल #akhileshyadav #uttarpradesh #samajwadiparty #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-02T00:15:05+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers