Responsive Scrollable Menu

पाकिस्तानी डॉन बोला- मैंने धमकी नहीं दी, कॉल फेक:मेरे नाम से सिक्योरिटी लेनी होगी; पंजाब के पूर्व कांग्रेस MLA के बेटे ने किया था दावा

पंजाब से पूर्व कांग्रेस नेता कमलजीत सिंह बराड़ के धमकी मिलने के दावे पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का ऑडियो सामने आई है। ऑडियो में भट्टी ने दावा किया कि उसने किसी को भी जान से मारने की धमकी नहीं दी है। मैंने उस कॉल रिकॉर्डिंग को सुना है। न मैंने और न ही मेरे किसी आदमी ने कमलजीत बराड़ नाम के व्यक्ति को धमकाया है। वह अपने इंटरव्यू में उसके नाम का इस्तेमाल कर रहा है। अब मुझे नहीं पता कि ये आदमी कौन है और क्यों ऐसा कह रहा है। भट्टी ने कहा कि या तो ये आदमी सिक्योरिटी लेना चाहता है या फिर मेरे नाम पर फेम लेना चाहता है। अपने इंटरव्यू में ये मुझे लेकर जो शब्दावली यूज कर रहा है, उस पर लगाम लगाए। पहली बात कि मैं धमकी नहीं देता। अगर मेरा इसके साथ कोई मसला होता तो मैं पहले गले में पट्‌टा डाल लेता और फिर काल लगाता। न तो मेरे पास इतना समय है कि मैं किसी को कॉल करूं और न ही मेरी इस नाम के किसी आदमी के साथ कोई दुश्मनी है। मैंने इसका इंटरव्यू भी सुना है, उसके बाद ही ऑडियो जारी कर रहा हूं। बता दें कि मोगा से कांग्रेस के जिला प्रधान रहे और बाघापुराना के पूर्व MLA दर्शन सिंह बराड़ के बेटे कमलजीत सिंह बराड़ ने दावा किया है कि उसे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने जान से मारने की धमकी दी है। उसे फोन किया गया है। ये काल 21 दिसंबर को आई थी। कमलजीत ने दावा किया कि न तो वह ये बात सिक्योरिटी लेने के लिए कर रहा है और न ही उसे किसी तरह की फेम की जरूरत है। शहजाद भट्टी ने ऑडियो में क्या कहा... कमलजीत बराड़ ने कहा था- कॉल काटकर भाग गया कमलदीप बराड़ से जुड़ा धमकी का मामला क्या है.... पूर्व कांग्रेस MLA दर्शन सिंह बराड़ के बेटे कमलजीत सिंह बराड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पाकिस्तान के वॉट्सऐप नंबर से आई है। बराड़ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 23 दिसंबर को उसे एक वॉट्सऐप कॉल आई। सामने से बोल रहे व्यक्ति ने कहा कि वह शहजाद भट्‌टी है और पाकिस्तान से बोल रहा है। उसकी राजनीतिक गतिविधियां धमकी देने वाले के भारतीय राजनीतिक दोस्तों के हित में नहीं हैं, इसलिए इन्हें तुरंत बंद कर दे। ऐसा न किया तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। यह कॉल दोपहर 2 बजे आईं। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तुरंत शिकायत दे दी थी।

Continue reading on the app

UAE में बैठे बाहुबली इंद्रजीत को 3 अफसरों से खतरा:बोला-फाइनेंसर-गुंडा-पुलिस नेक्सेस पीछे पड़ा, ED को कुछ नहीं मिला; एजेंसी का दावा-14 करोड़ कैश-गहने जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से शिकंजा कसे जाने के बाद हरियाणवी म्यूजिक कंपनी Gems Tunes के मालिक राव इंद्रजीत यादव का एक और बयान सामने आया है। ईडी का दावा है कि इंद्रजीत इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बैठकर नेटवर्क चला रहा है। वहीं से यादव ने नए बयान में 3 पुलिस अफसरों के नाम लिए हैं। इनमें एक IPS, एक HPS और एक STF इंस्पेक्टर हैं। यादव ने कहा कि ये तीनों फाइनेंसर-गुंडा-पुलिस के नेक्सेस में शामिल हैं और उसे इनसे जान का खतरा है। यादव ने दावा किया कि ED को उसके ठिकानों से कुछ नहीं मिला है। जबकि ईडी अफसरों ने एक दिन पहले ही मीडिया ब्रीफिंग में दावा किया था कि यादव के करीबी अमन कुमार के दिल्ली की सर्वप्रिया विहार कॉलोनी स्थित आवास से 9 करोड़ के हीरे-सोने के गहने, 5.12 करोड़ कैश और करीब 35 करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। यादव ने कहा कि सात-आठ महीने में ही मैं माफिया, गैंग चलाने वाला कैसे हो गया, यह सब बकवास है। बिजनेस में सिविल नेचर के मुकदमों में क्रिमिनल केस बना दिए जाते हैं। यह एक प्रेशर टैक्टिक्स है। उनके सभी केस लगभग खत्म हो गए है और उन सब में फाइनल क्लोजर रिपोर्ट लग गई है। ये सब 2-3 पुलिस वालों की गुमराह करने की चाल है। देश-प्रदेश के बड़े-बड़े बिजनेसमैन के खिलाफ भी इस प्रकार के केस चल रहे हैं। ED की कार्रवाई के बाद बाहुबली इंद्रजीत के 5 बड़े दावे... ईडी कहां से लाई इतना धन मुझे नहीं पता ईडी द्वारा करोड़ों की नगदी और ज्वैलरी बरामदगी के बारे में राव इंद्रजीत ने कहा कि 26 दिसंबर को सुबह लगभग 11 बजे ED द्वारा मेरे परिसरों पर सर्च की गई थी। यह सर्च गुरुग्राम M3M में मेरे दो निवास, निरवाना कंट्री स्थित स्कूल परिसर और दिल्ली के लॉरेंस रोड पर स्थित जेम्स के कॉर्पोरेट ऑफिस में की गई थी। ED के अधिकारियों ने पूरी जांच की, लेकिन मेरे यहां से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। सिर्फ 2–3 कंप्यूटर सिस्टम जांच के लिए ले जाए गए। यहां तक कि 100 रुपए तक की कोई नकदी भी मेरे यहां से बरामद नहीं हुई। अब इतनी राशि कहां से आई? मुझे जानकारी नहीं। जहां तक गाड़ियों और संपत्तियों की बात है तो उनकी पूरी जानकारी पहले से ही आयकर विभाग के पास उपलब्ध है। जो भी संपत्ति या वाहन खरीदे गए हैं, वे मेरे PAN नंबर पर दर्ज हैं। सभी बैंक लोन के माध्यम से खरीदे गए हैं। मुझे सीएम साहब, प्रशासन और न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। आज नहीं तो कल सच्चाई सामने आएगी। ईडी ने 4 दिन की रेड के बाद क्या दावा किया... --------------------- ये खबर भी पढ़ें... ईडी रेड से बौखलाए बाहुबली राव इंद्रजीत की पोस्ट:लिखा-प्रदेश में फाइनेंसर–गुंडा–पुलिस गठजोड़, ब्याज की आड़ में चल रहा डर का कारोबार प्रवर्तन निदेशालय (ED) हरियाणवी म्यूजिक कंपनी Gems Tunes के मालिक बाहुबली राव इंद्रजीत यादव पर शिकंजा कस रही है। 3 दिन (26-27, 30 दिसंबर) की रेड के बाद ED ने कई खुलासे किए हैं। दावा किया कि यादव के ठिकानों से 5.12 करोड़ रुपए कैश, 8.80 करोड़ रुपए के हीरे-सोने के गहनों से भरा सूटकेस और 35 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स से भरा बैग जब्त करने का खुलासा किया। (पूरी खबर पढ़ें)

Continue reading on the app

  Sports

क्या कल ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी लेने वाला है संन्यास? प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी सभी की निगाहें

इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी सीरीज खेली जा रही है। अब तक खेले गए चार मुकाबलों में से तीन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत हासिल की है, जबकि एक मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच पांचवां और अंतिम मुकाबला एमसीजी … Thu, 01 Jan 2026 23:08:42 GMT

  Videos
See all

Bihar Weather : बिहार में सर्दी का कहर, लॉकडाउन जैसी स्थिति! | Top News Shorts | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-02T00:00:27+00:00

अखिलेश यादव की बाटी–चोखा पार्टी का VIDEO वायरल #akhileshyadav #uttarpradesh #samajwadiparty #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-02T00:15:05+00:00

Delhi Air Pollution: सुबह सुबह दिल्ली में लॉकडाउन पर बहुत बड़ी खबर! Lockdown AQI | Pollution #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-02T00:00:16+00:00

नाना पटोले की तुलना पर तेजप्रताप यादव का करारा जवाब! #tejpratapyadav #nanapatole #bihar #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-02T00:00:16+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers