कॉमर्शियल सिलेंडर आज से ₹111 महंगा:कारों के दाम भी बढ़े, CNG और PNG ₹2 सस्ती हुई, जनवरी में होने वाले 6 बदलाव
आज यानी 1 जनवरी 2026 से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 111 रुपए बढ़ गए है। वहीं कार खरीदने के लिए भी आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी। केंद्र सरकार ने 8वां वेतन आयोग लागू करने का भी ऐलान किया है। अभी टाइमलाइन नहीं बताई गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है यह जनवरी 2026 से लागू हो सकता है। कुल मिलाकर इस महीने 6 ऐसे बड़े बदलाव हो रहे हैं जिनका असर हमारी जिंदगी पर पड़ेगा। 6 बड़े बदलाव जो इस महीने हो रहे हैं… 1. कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 111 रुपए तक बढ़े आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 111 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 111 रुपए बढ़कर ₹1691.50 हो गई है। पहले ये ₹1580.50 में मिल रहा था। वहीं मुंबई में यह अब 111 रुपए महंगा होकर 1642.50 रुपए में मिलेगा। घरेलू सिलेंडर के दामों में बदलाव नहीं किया गया है... 2. 12 जनवरी से दिन में रेलवे रिजर्वेशन के लिए आधार जरूरी 12 जनवरी से ऐसे यूजर्स जिनका अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, वो सुबह 8 से रात 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। ये नियम केवल रिजर्व टिकट बुकिंग खुलने के पहले दिन के लिए हैं। रिजर्वेशन के लिए ट्रेन डिपार्चर की तारीख से 60 दिन पहले खुलती है। जिस दिन ये बुकिंग खुलती है इसे ही पहला दिन माना जाता है। इसका मकसद ओपनिंग डे पर ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को ऑनलाइन टिकट बुक करने का मौका देना है और फर्जी अकाउंट्स के जरिए होने वाली बुकिंग को रोकना है। 3. हुंडई, MG, निसान जैसी कंपनियों का कारें महंगी 1 जनवरी 2026 से कई कार कंपनियों ने भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। इसमें हुंडई, MG, निसान जैसी कंपनियां शामिल हैं। ये बढ़ोतरी मुख्य रूप से इनपुट कॉस्ट, लॉजिस्टिक्स खर्च और करेंसी फ्लक्चुएशन की वजह से है। ज्यादातर बढ़ोतरी 2-3% तक है। 4. CNG और घरेलू PNG सस्ती होंगी पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने 1 जनवरी 2026 से गैस ट्रांसपोर्टेशन चार्ज को कम किया है। इसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों में CNG और घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस यानी PNG की कीमतें ₹2-3 प्रति यूनिट तक घट जाएंगी। 5. एविएशन फ्यूल के दाम घटने से हवाई टिकट सस्ता हो सकता है नए साल पर हवाई यात्रा करने वालों को राहत मिलने की उम्मीद है। तेल कंपनियों ने एविएशन फ्यूल के दाम करीब 7 हजार रुपए घटा दिए हैं। दिल्ली में फ्यूल के दाम ₹99,676.77 से घटकर ₹92,323.02 प्रति किलोलीटर हो गए हैं। कीमतों में आई इस कमी से एविएशन कंपनियों की ऑपरेशनल कॉस्ट कम होगी, जिसका सीधा फायदा हवाई टिकटों के दाम कम होने के रूप में यात्रियों को मिल सकता है। 6. आठवें वेतन आयोग से बढ़ सकती है सैलरी केंद्र सरकार ने 8वां वेतन आयोग लागू करने का ऐलान किया है। अभी टाइमलाइन नहीं बताई गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है यह जनवरी 2026 से लागू हो सकता है। सरकार का कहना है कि इसका मकसद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, पेंशन और अलाउंस को रिवाइज करना है। इससे कर्मचारियों को मिलने वाली रकम बढ़ेगी। मान लीजिए 7वें वेतन आयोग के हिसाब अभी आपकी बेसिक सैलरी 35,400 रुपए है तो इसमें DA और HRA के बाद ये करीब 65,500 रुपए हो जाती है। वहीं 8वें वेतन आयोग के बाद ये 1 लाख 10 हजार के पार हो सकती है। फिटमेंट फैक्टर क्या है: ये एक मल्टीप्लायर नंबर है, जिसे मौजूदा बेसिक सैलरी से गुणा करके नई बेसिक सैलरी निकाली जाती है। वेतन आयोग इसे महंगाई और लिविंग कॉस्ट को ध्यान में रखकर तय करता है। ----------------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़े... सोने-चांदी के दाम में लगातार दूसरे दिन गिरावट: सोना ₹1,404 गिरकर 1.33 लाख पर आया; चांदी ₹1,909 सस्ती होकर 2.30 लाख प्रति किलो हुई आज यानी बुधवार, 31 दिसंबर को सोने-चांदी के दाम में लगातार दूसरे दिन गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 1,404 रुपए गिरकर 1,33,195 रुपए पर आ गया है। कल यह 1,34,599 रुपए/10g पर था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
अरावली की पहाड़ी हर दिन टूट रही है लेकिन यहाँ रहने वाली आबादी के दुख का पहाड़ बढ़ता ही जा रहा
अरावली की पहाड़ी विकास की चक्की में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और आसपास रहने वाली आबादी के जीवन की मुश्किलें भी उसी रफ़्तार से बढ़ती जा रही हैं.



BBC News

















