Responsive Scrollable Menu

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन मार्टिन कोमा में:मेनिन्जाइटिस के चलते दिमाग में सूजन; 1999-2003 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल थे

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेमियन मार्टिन को मेनिन्जाइटिस (मस्तिष्क झिल्ली में सूजन) के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे इंड्यूस्ड कोमा में हैं। उनका ब्रिस्बेन के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बॉक्सिंग डे के दिन अचानक 54 साल के मार्टिन की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत ब्रिस्बेन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूर्व विकेटकीपर गिलक्रिस्ट ने की पुष्टि मार्टिन की बीमारी की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने की है। गिलक्रिस्ट ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मार्टिन को बेहतरीन मेडिकल सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है। गिलक्रिस्ट के मुताबिक, मार्टिन की पत्नी अमांडा और उनका परिवार इस मुश्किल दौर से गुजर रहा है, लेकिन उन्हें दुनियाभर से मिल रही दुआओं और शुभकामनाओं से हौसला मिल रहा है। मार्टिन ने 67 टेस्ट और 208 वनडे मैच खेले डेमियन मार्टिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट और 208 वनडे मैच खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की है। इसके अलावा वे चार टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी खेले हैं। अपने करियर में मार्टिन ने टेस्ट क्रिकेट में 4406 रन बनाए, जबकि वनडे में उनके नाम 5346 रन दर्ज हैं। 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वे क्रिकेट से जुड़े रहे। मार्टिन 1999 और 2003 की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी शामिल थे। भारत के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में नाबाद 88 रन बनाए 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। मार्टिन ने 84 बॉल पर नाबाद 88 रन बनाए और कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ 234 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 359/2 का बड़ा स्कोर बनाया था । मार्टिन 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने पांच पारियों में 241 रन बनाए, इसमें दो अर्धशतक शामिल थे।

Continue reading on the app

साउथ अफ्रीका लीग,JSK की बोनस पॉइंट के साथ जीत:जॉबर्ग सुपर किंग्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया

SA20 लीग के किंग्समीड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जॉबर्ग सुपर किंग्स (JSK) ने डरबन सुपर जायंट्स (DSG) को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए DSG की पूरी टीम 86 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसे JSK ने 12.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस बोनस पॉइंट जीत के साथ JSK अंक तालिका में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई। कप्तान फाफ डु प्लेसिस का पारी की शुरुआत में ऑफ स्पिनर प्रेनेलन सब्रायन से गेंदबाजी कराने का फैसला कारगर साबित हुआ। सब्रायन ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। सब्रायन ने अपने पहले ओवर में डेवोन कॉनवे को आउट किया। पावरप्ले के दौरान केन विलियमसन और जोस बटलर भी पवेलियन लौट गए, जिससे DSG का स्कोर 21/3 हो गया। इसके बाद पार्ट-टाइम ऑफ स्पिनर डोनोवन फरेरा ने हेनरिक क्लासेन को शॉर्ट मिडविकेट पर कैच कराकर आउट कराया। कप्तान एडन मार्करम ने 27 गेंदों पर 22 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन टीम को संभाल नहीं सके। अंत में तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने निचले क्रम को समेटते हुए 2 रन देकर 3 विकेट लिए। 87 रन के लक्ष्य का पीछा JSK की शुरुआत भी लड़खड़ाई। फाफ डु प्लेसिस और एबी डिविलियर्स 19 रन के स्कोर तक आउट हो गए। इसके बाद वियान मुल्डर के आउट होने से स्कोर 24/3 हो गया। DSG को मिले दो मौके भारी पड़े राइली रूसो को 8 और 16 रन पर दो जीवनदान मिले, जिनका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। रुसो ने 5 चौके और एक छक्का लगाते हुए 43 रन की निर्णायक पारी खेली। अंत में डोनोवन फरेरा ने 4 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। प्रेनेलन सब्रायन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के चार दावेदार -फाफ डु प्लेसिस, रिचर्ड ग्लीसन, राइली रूसो और प्रेनेलन सब्रायन थे। प्रेनेलन सब्रायन को 55.2 प्रतिशत फैन वोट के साथ प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... हरमनप्रीत बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाली महिला:दीप्ति हाईएस्ट विकेट-टेकर, मंधाना के 10 हजार रन पूरे; टॉप रिकॉर्ड्स भारतीय महिला टीम ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 15 रन से हराकर सीरीज पर 5-0 से क्लीन स्वीप किया। इस जीत के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गईं। पूरी खबर

Continue reading on the app

  Sports

समाधान योजना का दूसरा चरण 1 जनवरी से 28 फरवरी तक, सरचार्ज में 90 फीसदी तक छूट मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश में 3 नवंबर से शुरू हुई समाधान योजना 2025-26 में शामिल होकर बकायादार उपभोक्‍ताओं ने सौ फीसदी तक छूट का लाभ लिया। अब समाधान योजना का दूसरा चरण 01 जनवरी से शुरू हो रहा  है जो कि 28 फरवरी तक चलेगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न  सिंह तोमर ने उपभोक्‍ताओं से अपील की है कि … Wed, 31 Dec 2025 20:07:41 GMT

  Videos
See all

नए साल से पहले श्रीनगर में चौकसी #srinagar #jammuandkashmir #newyear2026 #shorts #indianarmy #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T15:11:24+00:00

काशी में New Year की दिव्य शुरुआत #kashivishwanath #newyear2026 #gangaaarti #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T15:11:11+00:00

बीच डिबेट में उठा Delhi Pollution का मुद्दा! | AAP | CM Rekha Gupta | Aar Paar | Amish Devgan #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T15:12:37+00:00

श्रीनगर में नए साल का जश्न या सुरक्षा घेरा #srinagar #jammuandkashmir #newyear2026 #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T15:12:28+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers