Responsive Scrollable Menu

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

2025 की वैश्विक और राष्ट्रीय घटनाओं ने यह साफ कर दिया कि दुनिया एक ऐसे दौर से गुजर रही है जहाँ युद्ध, कूटनीति, लोकतंत्र, आतंकवाद और तकनीकसब एक-दूसरे से टकरा रहे हैं। कहीं अमेरिका ईरान के भूमिगत परमाणु ठिकानों पर बंकर बस्टर बम गिराता दिखा, तो कहीं 26/11 के गुनहगार तहव्वुर राणा का भारत प्रत्यर्पण न्याय की लंबी लड़ाई का प्रतीक बना। भारत में वोटर वेरिफिकेशन से लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने की कोशिश हुई, वहीं नेपाल में जेन जी आंदोलन ने सत्ता के खिलाफ युवाओं की ताकत दिखाई। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का निजी पल वैश्विक सुर्खी बना, तो भारत के लिए शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष सफर गर्व का क्षण रहा। एयर इंडिया की भयावह दुर्घटना ने सुरक्षा पर सवाल खड़े किए, मोदी-पुतिन की सीक्रेट बातचीत ने भू-राजनीति को नई दिशा दी, और पहलगाम आतंकी हमले की तस्वीर ने इंसानियत को झकझोर दिया। ये घटनाएँ सिर्फ खबरें नहीं, बल्कि हमारे समय की सच्ची तस्वीर हैं।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मू ने नववर्ष 2026 पर दी शुभकामनाएं, 'मजबूत भारत' के निर्माण का आह्वान

1. अमेरिका का ईरान पर बंकर बस्टर बम से हमला

22 जून को अमेरिका ने ईरान पर मिसाइल हमला किया। इसमें ईरान के तीन बड़े परमाणु ठिकानों सहित अन्य स्थलों को निशाना बनाया गया। विभिार रिपोर्ट्स के अनुसार फोर्दो, नतांज व इस्फहान परमाणु केंद्रों में नुकसान हुआ। अमेरिका ने परमाणु क्षमताओं को टारगेट करने वाली कार्रवाई बताया। अमेरिका की तरफ से 14 गए अमेरिका ने इन हमलों में ईरान के भूमिगत शोध केंद्रों को टारगेट किया गया।

2. तहव्वुर का प्रत्यर्पण

9 अप्रैल को 26/11/2008 मुंबई हमले से जुड़े आरोपित तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया। उसे भारतीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में सौंपा गया। 14 साल की लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद तहन्बुर को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया। 2011 में दोषी ठहराया गया था।

3. एसआईआर नौ राज्यों में वोटर्स का वेरिफिकेशन

4 नवंबर को कई राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में स्पेशल इंटेसिव रिविजन (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें 51 करोड़ मतदाता आते हैं, 321 जिलों तथा 1,843 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जा रहा है। 9 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों में यह चल रहा है। इनमें यूपी, बंगाल, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश आदि शामिल हैं।

4. नेपाल का जेन जी आंदोलन

9 सितंबर को नेपाल में युवाओं (जेन जी) ने 'नया नेपाल, नई सोच' के साथ प्रदर्शन शुरू किए। सोशल मीडिया से युवा संगठित हुए। 74 लोग मारे गए, इस जेन जी आंदोलन में 2,113 से ज्यादा लोग घायल हुए। 3500 से अधिक कैदियों को विभित्र जेलों से मुक्त करा दिया गया।

5. मैक्रों और पत्नी ब्रिगिट के बीच प्लेन में ऐसा क्या हुआ?

पति पत्नी के बीच के झगड़े तो सभी के घरों में होते रहते हैं। वहीं टीवी हो या फिर फिल्म आपको हसबैंड वाइफ के बीच की फाइटर के दृश्य नजर आ जाएंगे। लेकिन दुनिया एक ऐसे दृश्य से रूबरू हई जो काफी चर्चा में रही। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट ने इंटरनेट पर तब सनसनी मचा दी, जब दुनिया भर में उनका थप्पड़ कांड वायरल हो गई। यह सब हनोई हवाई अड्डे पर हुआ, जहाँ मैक्रों अपने दक्षिण-पूर्व एशिया दौरे की शुरुआत करने के लिए पहुँचे थे। लेकिन औपचारिक अभिवादन के बजाय, थप्पड़ ने सारी लाइमलाइट बटोर ली।

6. शुभांशु का अंतरिक्ष वाला सफर

आपको याद होगा साल 1984 में विंग कमांडर राकेश शर्मा सोवियत संघ के शोयूज एयक्रॉ़फ्ट के जरिए अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने थे। उनकी अंतरिक्ष यात्रा के करीब 41 साल बाद शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में गए। अपने तीन हफ्ते के आईएसएस दौरे पर उन्होंने न सिर्फ कुछ अहम प्रयोगों को अंजाम दिया, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की। वह 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटे।

7. एयर इंडिया AI-171 दुर्घटना

12 जून, 2023 को, एयर इंडिया का विमान AI-171 पश्चिमी भारत के अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके परिणामस्वरूप 241 यात्रियों सहित 260 लोगों की मौत हो गई। AAIB की एक प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के ईंधन इंजन के स्विच उड़ान भरने के बाद लगभग एक साथ "रन" से कटऑफ़ पर स्विच हो गए। अमेरिकी अधिकारियों के शुरुआती आकलन के अनुसार, कॉकपिट की आवाज़ की रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि कैप्टन सभरवाल ने इंजनों में ईंधन का प्रवाह बंद कर दिया था।

8. मोदी-पुतिन की कार में सीक्रेट टॉक

चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान अपनी रूसी निर्मित ऑरस लिमोजिन कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी थी। दोनों की कार में बैठे तस्वीर काफी चर्चा का विषय बनी थी। रूसी राष्ट्रपति ने कार में सवार होने से पहले मोदी के आने का लगभग 10 मिनट तक इंतज़ार किया। बैठक स्थल तक पहुँचने में लगभग 15 मिनट लगे, लेकिन उन्होंने अपनी बातचीत जारी रखने के लिए कार में 45 मिनट और बिताए।

9. जम्मू-कश्मीर का पहलगाम

22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा। पहलगाम, जहां पिछले महीने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी। आतंकी पति को मारते हुए पत्नी को छोड़ते हुए कहता है कि मोदी से जाकर बताना। इस पूरी घटना में एक तस्वीर पूरी दुनिया में वायरल रही। इसमें एक नवविवाहित पत्नी आतंकी हमले में जान गंवाने वाले अपने पति के शव के पास बैठी रो रही है। 

Continue reading on the app

रिलीज से पहले धर्मेंद्र की फिल्म Ikkis पर चली कैंची, 15 मिनट का सीन क्यों हटाया गया? पाकिस्तान से है कनेक्शन

Dharmendra Last Film Ikkis: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ के रिलीज को पहले ही कुछ बदलाव किए गए हैं। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म से 15 सेकेंड के सीन को हटवा दिया है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह के बारे में...

Continue reading on the app

  Sports

David Miller: 5.5 करोड़ रुपये का नुकसान, अब मिलर ने लगाई मैदान पर ‘आग’, 38 गेंद खेलकर जिताया मैच

Sunrisers Eastern Cape vs Paarl Royals: SA20 के 7वें मैच में पार्ल रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक अंदाज में पांच विकेट से हरा दिया. पार्ल रॉयल्स ने 2 गेंद पहले मैच जीता और इस जीत के हीरो रहे कप्तान डेविड मिलर, जिन्होंने 38 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए. Wed, 31 Dec 2025 20:52:16 +0530

  Videos
See all

Pralay Missile Salvo Launch: दुनिया ने देखी भारत की ताकत,DRDO ने एक साथ दागीं दो 'प्रलय' मिसाइलें #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T15:10:40+00:00

काशी में New Year की दिव्य शुरुआत #kashivishwanath #newyear2026 #gangaaarti #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T15:11:11+00:00

नए साल से पहले श्रीनगर में चौकसी #srinagar #jammuandkashmir #newyear2026 #shorts #indianarmy #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T15:11:24+00:00

श्रीनगर में नए साल का जश्न या सुरक्षा घेरा #srinagar #jammuandkashmir #newyear2026 #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T15:12:28+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers