साउथ अफ्रीका लीग,JSK की बोनस पॉइंट के साथ जीत:जॉबर्ग सुपर किंग्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया
SA20 लीग के किंग्समीड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जॉबर्ग सुपर किंग्स (JSK) ने डरबन सुपर जायंट्स (DSG) को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए DSG की पूरी टीम 86 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसे JSK ने 12.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस बोनस पॉइंट जीत के साथ JSK अंक तालिका में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई। कप्तान फाफ डु प्लेसिस का पारी की शुरुआत में ऑफ स्पिनर प्रेनेलन सब्रायन से गेंदबाजी कराने का फैसला कारगर साबित हुआ। सब्रायन ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। सब्रायन ने अपने पहले ओवर में डेवोन कॉनवे को आउट किया। पावरप्ले के दौरान केन विलियमसन और जोस बटलर भी पवेलियन लौट गए, जिससे DSG का स्कोर 21/3 हो गया। इसके बाद पार्ट-टाइम ऑफ स्पिनर डोनोवन फरेरा ने हेनरिक क्लासेन को शॉर्ट मिडविकेट पर कैच कराकर आउट कराया। कप्तान एडन मार्करम ने 27 गेंदों पर 22 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन टीम को संभाल नहीं सके। अंत में तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने निचले क्रम को समेटते हुए 2 रन देकर 3 विकेट लिए। 87 रन के लक्ष्य का पीछा JSK की शुरुआत भी लड़खड़ाई। फाफ डु प्लेसिस और एबी डिविलियर्स 19 रन के स्कोर तक आउट हो गए। इसके बाद वियान मुल्डर के आउट होने से स्कोर 24/3 हो गया। DSG को मिले दो मौके भारी पड़े राइली रूसो को 8 और 16 रन पर दो जीवनदान मिले, जिनका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। रुसो ने 5 चौके और एक छक्का लगाते हुए 43 रन की निर्णायक पारी खेली। अंत में डोनोवन फरेरा ने 4 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। प्रेनेलन सब्रायन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के चार दावेदार -फाफ डु प्लेसिस, रिचर्ड ग्लीसन, राइली रूसो और प्रेनेलन सब्रायन थे। प्रेनेलन सब्रायन को 55.2 प्रतिशत फैन वोट के साथ प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... हरमनप्रीत बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाली महिला:दीप्ति हाईएस्ट विकेट-टेकर, मंधाना के 10 हजार रन पूरे; टॉप रिकॉर्ड्स भारतीय महिला टीम ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 15 रन से हराकर सीरीज पर 5-0 से क्लीन स्वीप किया। इस जीत के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गईं। पूरी खबर
झुंझुनूं के खेतड़ी में साधु की आत्महत्या से सनसनी, 8 पेज का सुसाइड नोट और वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
झुंझुनूं के खेतड़ी में साधु की आत्महत्या से सनसनी, 8 पेज का सुसाइड नोट और वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Samacharnama





















