Responsive Scrollable Menu

26 इंडियन फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुईं:2025 बॉलीवुड में पेरेंटहुड के नाम रहा, मेट गाला पहुंचने वाले पहले भारतीय मेल एक्टर बने शाहरुख

साल 2025…एक ऐसा साल जिसने बॉलीवुड को उतार-चढ़ाव, शॉक और रिकॉर्ड्स जैसे कई एहसास से गुजार दिया। जहां साल की शुरुआत सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले जैसी शॉकिंग खबर से हुई। वहीं शाहरुख खान ने मेट गाला में शामिल हो इतिहास रच दिया। कहीं रिश्तों में दरार की चर्चाएं रहीं, तो कहीं सेलेब्स के घर किलकारियों ने खुशियां बिखेरीं। बॉक्स ऑफिस पर छोटे बजट की फिल्मों ने बाजी मारी, बड़े स्टार्स की कई फिल्में लड़खड़ा गईं और कई पुराने चेहरों ने दमदार कमबैक किया। हिट, फ्लॉप, विवाद, रिकॉर्ड और वापसी…2025 जाते-जाते इंडियन सिनेमा की एक पूरी कहानी लिख गया। तो 2025 को अलविदा कहने से पहले आइए एक नजर डालते हैं इन तमाम खबरों पर… अपने ही घर में सैफ अली खान पर हमला हुआ साल 2025 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए शॉकिंग खबर लेकर आई थी। साल के पहले महीने की 16 तारीख को सैफ अली खान पर अनजान शख्स ने चाकू से जानलेवा हमला किया। एक्टर पर ये हमला उनके अपने ही घर में हुआ था। हमलावार एक्टर के मुंबई के खार स्थित सदगुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर घुसा था। हमलावार एक्टर के बेटों के कमरे तक पहुंच चुका था। हमलावार से बीच-बचाव में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उनका कुछ दिनों तक इलाज चला। मेट गाला में शामिल होने वाले पहले बॉलीवुड मेल एक्टर शाहरुख खान ने 5 मई 2025 को न्यूयॉर्क के न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट आयोजित मेट गाला में डेब्यू किया। ऐसा करके उन्होंने इतिहास रचा। वो पहले बॉलीवुड मेल एक्टर बने, जो इस सालाना फैशन इवेंट में शामिल हुआ। शाहरुख ने इस खास मौके के लिए ऑल ब्लैक लुक अपनाया था, जिसे फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था। एक्टर ने सिल्क शर्ट और ट्राउजर के साथ एक लंबा कोट पहना था। उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए गले और हाथों में खास एक्सेसरीज पहनी थी, जिसमें ‘K’ और SRK नाम वाला पेंडेंट सुर्खियों में रहा। गोविंदा-सुनीता की अनबन पूरे साल सुर्खियों में रही गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का रिश्ता 2025 में पूरे साल सुर्खियों में रहा। अलग-अलग प्लेटफार्म पर सुनीता ने पति गोविंदा को लेकर खूब बयानबाजी की। खबरें आईं कि सुनीता आहूजा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में 5 दिसंबर 2024 को तलाक का केस दायर किया था। रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता ने अपनी अर्जी में एक्टर पर एडल्ट्री (दूसरी महिलाओं से शारीरिक संबंध), क्रूअलिटी, परित्याग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। कोर्ट ने गोविंदा को पेश होने का नोटिस भेजा था, लेकिन वे व्यक्तिगत रूप से तब तक पेश नहीं हुए। फिर उन्हें मई में 2025 में शो कॉज नोटिस जारी किया, जिसके बाद एक्टर कोर्ट में पेश हुए। अगस्त में दोनों की तलाक की खबरें जोरों पर रहीं। गोविंदा के मैनेजर ने इन खबरों का खंडन किया। फिर गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों ने साथ में पब्लिक अपीयरेंस दी और सारी खबरों पर विराम लगा गया। उस दौरान सुनीता आहूजा ने मीडिया से बातचीत में कहा था-'मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है।' 2025 बॉलीवुड नए पेरेंटहुड के नाम रहा साल 2025 बॉलीवुड के नए पेरेंट्स के नाम रहा। इस साल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा और कटरीना कैफ-विक्की कौशल पेरेंट्स बने। कियारा ने 15 जुलाई को बेटी सरायाह को जन्म दिया। वहीं, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर बेटे ने जन्म लिया। परिणीति ने 19 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया। कपल ने बेटे का नाम नीर रखा है। बॉलीवुड के फेवरेट कपल में शामिल कटरीना-विक्की भी पेरेंटहुड क्लब में शामिल हुए। कपल ने 7 नवंबर को बेटे का स्वागत किया। फिलहाल कपल ने बेटे की नाम की घोषणा नहीं की है। 26 फिल्में जिन्होंने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया 2025 भारतीय सिनेमा के लिए एक अच्छा साल साबित हुआ है। साल 2025 ने इंडियन सिनेमा के क्रिएटिव डाइवर्सिटी का शानदार तरीके से दिखाया है। ऑडियंस ने बॉलीवुड से लेकर कन्नड़, तमिल, मलयालम हर भाषा की फिल्मों को दिल से अपनाया। अलग-अलग भाषाओं की कई फिल्मों ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। इस साल 31 ऐसी फिल्में रहीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। इनमें पांच हॉलीवुड फिल्में हैं, जबकि 26 भारतीय फिल्में शामिल हैं। रजनीकांत की कुली, ऋतिक रोशन की वॉर-2, पवन कल्याण की दे कॉल हिम ओजी, अक्षय कुमार की हाउसफुल-5, स्काई फोर्स और जॉली एलएलबी 3, आयुष्मान खुराना की थामा, धनुष की तेरे इश्क में, तेलुगु फिल्म मिराई जैसी कई और फिल्में शामिल हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में सभी भाषाओं में लगभग 1572 फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें 234 हिंदी फिल्में शामिल हैं। सभी फिल्मों का 2025 में भारत में कुल कलेक्शन 12864.9 करोड़ रुपए रहा है, जबकि सभी फिल्मों का कुल भारतीय नेट कलेक्शन 10915.82 करोड़ रुपए रहा है। इनमें से कई फिल्में ऐसी रहीं, जिन्हें कम बजट में बनाया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उन फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की। वहीं, बड़ी बजट और स्टारकास्ट वाली कई फिल्में बुरी तरह पिट भी। लेकिन सभी भाषा की 25 ऐसी फिल्में रहीं, जिन्होंने 100 करोड़ रुपए के ऊपर बिजनेस किया है। 2025 कई स्टार के लिए मल्टीपल रिलीज और कमबैक ईयर बना साल 2025 अक्षय कुमार, अजय देवगन, मोहनलाल, रश्मिका मंदाना, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, फातिमा सना शेख जैसे एक्टर और एक्ट्रेस के लिए काफी खास रहा है। इस साल इन एक्टर्स की मल्टीपल फिल्में रिलीज हुई हैं। बॉलीवुड की ये खबर भी पढ़िए... सैफ पर चाकू से हमला; दीपिका फिल्मों से हुईं बाहर:पैपराजी पर जमकर भड़कीं जया बच्चन, जानिए 2025 के बड़े विवाद साल 2025 में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ सेलेब्स फिल्मों से इतर विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे। गोविंदा-सुनीता के तलाक की खबर हो, सैफ अली पर हुआ हमला हो, दीपिका का फिल्म स्पिरिट से बाहर होना हो या परेश रावल का फिल्म हेरा फेरी 3 छोड़ना और फिर वापसी चलिए आपको बताते हैं साल 2025 के उन बड़े बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़े विवादों के बारे में, जिन्होंने इस साल चर्चा बटोरी। पूरी खबर यहां पढ़ें...

Continue reading on the app

हरमनप्रीत बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाली महिला:दीप्ति हाईएस्ट विकेट-टेकर, मंधाना के 10 हजार रन पूरे; टॉप रिकॉर्ड्स

भारतीय महिला टीम ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 15 रन से हराकर सीरीज पर 5-0 से क्लीन स्वीप किया। इस जीत के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गईं। यह मैच रिकॉर्ड्स के लिहाज से भी खास रहा। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का कीर्तिमान अपने नाम किया। वहीं ओपनर स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। पढ़िए IND Vs SL सीरीज के टॉप रिकॉर्ड्स... 1. भारतीय विमेंस का टी-20 में हाईएस्ट टोटल विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चौथे टी-20 में बनाया। टीम ने तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ 221/2 रन बना डाले। इससे पहले भारत ने 2024 में DY पाटिल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 217/4 का स्कोर बनाया था। 2. दीप्ति सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर दीप्ति शर्मा विमेंस टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उनके नाम अब 133 मैचों में 152 विकेट हो गए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट हैं, जिन्होंने 123 मैचों में 151 विकेट लिए हैं। 3. हरमनप्रीत बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली महिला विमेंस टी-20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम है। उन्होंने 133 मैचों में कप्तानी करते हुए 79 मुकाबले जिताए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं, जिन्होंने 100 मैचों में 76 जीत दर्ज कीं, जबकि इंग्लैंड की हीदर नाइट ने 96 मैचों में 72 जीत हासिल की हैं। 4. मंधाना के 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे विमेंस क्रिकेट में स्मृति मंधाना 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाली चौथी महिला बल्लेबाज बन गई हैं। सबसे ऊपर मिताली राज हैं, जिन्होंने भारत के लिए 10,868 रन बनाए हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (10,652 रन) और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स (10,273 रन) का नाम आता है। 5. मंधाना ने भारतीय विमेंस के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाए विमेंस टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम है। मंधाना अब तक 157 मैचों में 80 छक्के लगा चुकीं हैं। इस मामले में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 187 मैचों में 79 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। 6. मंधाना-शेफाली ने हाईएस्ट पार्टनरशिप की विमेंस टी-20 में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी के नाम है। दोनों ने चौथे टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ 162 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। इससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रोस आइलेट में दोनों ने 143 रन जोड़े थे, जबकि 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ DY पाटिल स्टेडियम में 137 रन की साझेदारी की थी। 7. मंधाना-शेफाली के नाम सबसे ज्यादा साझेदारी रन स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने साथ मिलकर अब तक 3107 रन जोड़े हैं। यह विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में दो खिलाड़ियों के बीच सबसे ज्यादा साझेदारी रन बनाने का रिकॉर्ड हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और बेथ मूनी की जोड़ी है, जिन्होंने 2720 रन जोड़े हैं। 8. शेफाली ने सीरीज में लगातार तीन फिफ्टी लगाई श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शेफाली वर्मा ने लगातार तीन अर्धशतक जड़े। विमेंस टी-20 में भारत के लिए लगातार 50+ स्कोर बनाने वालों की सूची में मिताली राज और स्मृति मंधाना संयुक्त रूप से टॉप पर हैं, जिन्होंने लगातार चार-चार बार 50+ स्कोर बनाए थे। वहीं शेफाली ने लगातार तीन फिफ्टी लगाकर इस खास क्लब में एंट्री की। 9. शेफाली वर्मा ने सीरीज में 241 रन बनाए भारतीय विमेंस टीम की बाइलेट्रल टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब शेफाली वर्मा के नाम है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 241 रन बनाए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्मृति मंधाना हैं, जिन्होंने 2025 में श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों में 221 रन बनाए थे। मंधाना ने इससे पहले 2024 में इंग्लैंड दौरे पर 3 मैचों की सीरीज में 193 रन भी जोड़े थे। वहीं पूर्व कप्तान मिताली राज ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 192 रन बनाए थे।

Continue reading on the app

  Sports

Vijay Hazare Trophy: शमी, मुकेश और आकाशदीप की आंधी में उड़ा जम्मू-कश्मीर, सबसे कम स्कोर पर हुआ ढेर

Shami-Mukesh-Akashdeep: बंगाल के ये तीनों गेंदबाज विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में जम्मू-कश्मीर की टीम के लिए आफत बन गए. इस तिकड़ी के आगे जम्मू-कश्मीर टूर्नामेंट में अपने सबसे कम स्कोर पर आउट हुई. Wed, 31 Dec 2025 11:10:41 +0530

  Videos
See all

Chamoli News: हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में बड़ा हादसा #uttarakhand #chamoli #uttarakhandnews #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T06:14:24+00:00

New Year 2026 से पहले भक्तों ने Mata Vaishno Devi के दरबार में लगाई हाजिरी #newyear2026 #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T06:15:10+00:00

Delhi Security Arrangements: दिल्ली में मॉल्स के बाहर सुरक्षा का कड़ा पहरा #newyear2026 #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T06:15:03+00:00

New Year 2026 Rashifal:सभी राशियों के लिए नया साल कैसा रहेगा, किसका बदलेगा भाग्य? | Yearly Horoscope #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T06:15:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers