Responsive Scrollable Menu

न्यू ईयर पर जोमैटो-स्विगी की सर्विस ठप हो सकती है:1 लाख वर्कर्स हड़ताल करेंगे; ऑर्डर पर कमाई घटी, आईडी ब्लॉक से भी नाराजगी

31 दिसंबर को की शाम को जोमैटो, स्विगी और ब्लिंकिट जैसे प्लेटफॉर्म्स को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन (TGPWU) और इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (IFAT) ने न्यू ईयर ईव पर हड़ताल बुलाई है। हड़ताल को महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के क्षेत्रीय संगठनों का भी समर्थन मिला है। यूनियन नेताओं का दावा है कि इस हड़ताल के समर्थन में 1 लाख से ज्यादा डिलीवरी वर्कर्स या तो एप से लॉग-आउट कर लेंगे या बहुत कम काम करेंगे। एलारा कैपिटल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट करन तौरानी का कहना है कि गिग वर्कर्स की कमाई इन दिनों ज्यादा होती है, इसलिए कई लोग हड़ताल के बावजूद काम करना चुन सकते हैं। गिग वर्कर्स की हड़ताल की 5 वजहें डिलीवरी पार्टनर्स और राइडर्स की इस हड़ताल के पीछे कोई एक वजह नहीं, बल्कि लंबे समय से चली आ रही कई शिकायतें हैं। यूनियन नेताओं और एक्सपर्ट्स के मुताबिक मुख्य कारण ये हैं: 1. सोशल सिक्योरिटी और वेलफेयर फंड का अभाव गिग वर्कर्स की सबसे बड़ी मांग सामाजिक सुरक्षा है। सरकारी नियमों के बावजूद, कई राज्यों में अभी तक इन वर्कर्स को पेंशन, स्वास्थ्य बीमा या पीएफ (PF) जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। 2. गिरती हुई कमाई और इंसेंटिव में कटौती शुरुआत में कंपनियां डिलीवरी पार्टनर्स को ज्यादा इंसेंटिव देती थीं। उनमें अब कटौती की गई है। पहले प्रति ऑर्डर ₹40 से ₹60 मिलते थे। अब यह घटकर ₹15 से ₹25 के बीच रह गया है। 3. खराब वर्किंग कंडीशन और 10-मिनट डिलीवरी का दबाव क्विक कॉमर्स एप्स जैसे ब्लिंकिट, जेप्टो में 10-12 मिनट में डिलीवरी करने का दबाव रहता है। वर्कर्स का आरोप है कि इस चक्कर में उनके एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ गया है। 4. मनमाने तरीके से आईडी (ID) ब्लॉक करना गिग वर्कर्स की एक बड़ी शिकायत यह है कि कंपनियां बिना किसी पूर्व सूचना या ठोस कारण के उनकी आईडी ब्लॉक कर देती हैं। इससे उनका रोजगार अचानक छिन जाता है। 5. गिग वर्कर का कानूनी दर्जा फिलहाल इन वर्कर्स को कंपनियों का 'पार्टनर' कहा जाता है, 'कर्मचारी' नहीं। हड़ताल के जरिए ये मांग की जा रही है कि उन्हें औपचारिक कर्मचारी माना जाए। ई-कॉमर्स कंपनियों पर हड़ताल के असर की उम्मीद नहीं हड़ताल का सबसे ज्यादा असर फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स एप्स पर पड़ेगा। ई-कॉमर्स कंपनियों पर असर कम ही रहने की उम्मीद है। इससे पहले 25 दिसंबर (क्रिसमस) को हुई हड़ताल में लगभग 40,000 वर्कर्स शामिल हुए थे। इससे कुछ शहरों में करीब 60% डिलीवरी प्रभावित हुई थी। फूड डिलीवरी पर असर ज्यादा क्यों एनालिस्ट्स के मुताबिक फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स स्थानीय डिलीवरी पार्टनर्स पर ज्यादा निर्भर होते हैं। वहीं ई-कॉमर्स में डिलीवरी नेटवर्क का बैकअप सिस्टम मजबूत होता है। दक्षिण भारत के बड़े शहरों में 20% तक गिर सकते हैं ऑर्डर करन तौरानी के अनुसार, हड़ताल का असर मुख्य रूप से दक्षिण भारत के मेट्रो शहरों में देखने को मिल सकता है। इन शहरों में ऑर्डर वॉल्यूम में 10 से 20% की गिरावट आ सकती है। हालांकि, देशभर के स्तर पर देखें तो 25 और 31 दिसंबर की हड़ताल से डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स के कुल रेवेन्यू पर 0.3% से 0.7% का ही असर पड़ने का अनुमान है।

Continue reading on the app

कैनो स्प्रिंट : आदिवासी समुदायों की नौकाओं से प्रेरित खेल, जिसने ओलंपिक तक पहुंच बनाई

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। 'कैनो स्प्रिंट' एक ऐसा वाटरस्पोर्ट्स है, जिसकी जड़ें 19वीं सदी के यूरोप से जुड़ी हैं। इस खेल में पानी पर कैनोइस्ट/कयाकर चप्पू या पैडल का उपयोग करते हुए दूरी तय करते हैं।

Continue reading on the app

  Sports
  Videos
See all

New Year 2026 से पहले भक्तों ने Mata Vaishno Devi के दरबार में लगाई हाजिरी #newyear2026 #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T06:15:10+00:00

Chamoli News: हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में बड़ा हादसा #uttarakhand #chamoli #uttarakhandnews #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T06:14:24+00:00

New Year 2026 Rashifal:सभी राशियों के लिए नया साल कैसा रहेगा, किसका बदलेगा भाग्य? | Yearly Horoscope #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T06:15:06+00:00

AajTak 2 LIVE | वार्षिक राशिफल । NEW YEAR 2026 ASTRO । Aapke Tare | Praveen Mishra । AT2 LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T06:12:49+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers