Responsive Scrollable Menu

चलो तुरंत वापस निकलो...बांग्लादेश के 8 गैस टैंकर भारत में रोके गए

त्रिपुरा की धरती पर आठ बांग्लादेशी गैस टैंकर्स को रोक दिया गया और फिर गूंजा बांग्लादेशी वापस जाओ। यह भारत के धैर्य का टूटना, जनता का गुस्सा और एक साफ संदेश उन लोगों को जो भारत को अनाप शनाप बकते हैं। सच्चाई यही है आज की कि बांग्लादेश में हर रोज जो कुछ हो रहा वो सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक दिख भी रहा कि भारत विरोधी लोग कैसे बांग्लादेश की सड़कों पर उतरे हैं। लेकिन इनका इलाज भारत बखूबी कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: खालिदा जिया के निधन पर पीएम मोदी का शोक संदेश: 'भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके योगदान को याद किया जाएगा'

बांग्लादेश में शेख हसीना की अगुवाई वाली जो लोकतांत्रिक सरकार थी उसके हटने के बाद जो हुआ वो सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं था दोस्तों। वो था कट्टरपंथियों का आगमन। कट्टरपंथियों का खुला न्योता मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के आते ही जिन ताकतों ने गले लगाया बांग्लादेश को वो थे चीन पाकिस्तान और तीसरे कट्टरपंथी संगठन। वे सभी भारत विरोधी एजेंडे से जुड़े हुए हैं। जैसा कि दुनिया जानती है। यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जरा यूनुस की चीन की यात्रा याद कर लीजिए। जब युनुस ने सेवन सिस्टर्स यानी कि जो पूर्वोत्तर के सात राज्य हैं उनका उल्लेख किया और उसी दौरान उन्होंने बांग्लादेश को सेवन सिस्टर्स का गार्डियन बता डाला।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश: खालिदा जिया ने सैन्य तानाशाही के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा था, तानाशाह इरशाद का हुआ था पतन

सबसे बड़ी बात भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर सबसे बड़े सवाल उसी दौरान खड़े हो गए जिस दौरान यूनुस चीन में थे। इसी बीच पाकिस्तानी सेना आईएसआई के टॉप कमांडर्स ढाका में लगातार दौरे पर दौरे कर रहे थे और यह सब केवल संयोग नहीं है। भारत ने उसी वक्त ये अच्छे से समझ लिया कि बांग्लादेश की धरती अब भारत विरोधी गतिविधियों का मंच बनाई जा रही है। अब इन्हीं सबको देखते हुए जो भारत का राज्य है त्रिपुरा भारत का सबसे शांत राज्य है। जहां लोग राजनीति से कोसों दूर रहते हैं।
लेकिन जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हुए, भारत विरोधी बयानबाजी सड़कों पर हुई और धमकियों की खबरें आने लगी तो जनता चुप नहीं बैठी। त्रिपुरा के जीरानिया उपखंड और बोधक जंग नगर क्षेत्र में बांग्लादेश से आ रहे आठ एक दो नहीं आठ गैस बुलेट टैंकर्स को लोगों ने रोक दिया। स्थानीय सूत्रों और मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों के अनुसार, बांग्लादेशी वाहनों को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए लगाए गए नाकाबंदी के तहत लगभग आठ वाहनों को रोका गया।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश की राजनीति का एक युग समाप्त! पूर्व पीएम खालिदा जिया का 80 की उम्र में निधन, शेख हसीना से दशकों चली थी प्रतिद्वंद्विता

प्रदर्शनकारियों ने हालिया राजनीतिक तनाव, कथित भारत-विरोधी बयान और बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हुए हमलों को विरोध प्रदर्शन का मुख्य कारण बताया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि मौजूदा हालात में बांग्लादेशी वाहनों को भारत में प्रवेश करने देना अस्वीकार्य है, और आरोप लगाया कि सीमा पार अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। एक अन्य प्रदर्शनकारी ने दावा किया कि इस नाकाबंदी का उद्देश्य इन घटनाओं के खिलाफ कड़ा संदेश देना था।

Continue reading on the app

Netanyahu से मुलाकात के दौरान Donald Trump ने दोहराया भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त कराने का दावा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान भारत-पाकिस्तान संघर्ष को समाप्त कराने के अपने दावे को फिर दोहराया। सोमवार को फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित मार-ए-लागो में नेतन्याहू और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बैठक शुरू करते हुए ट्रंप ने कहा कि ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में अपने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में उन्होंने अब तक आठ युद्ध रुकवाए हैं।

ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच युद्ध रुकवाया, दोनों देशों को शुल्क लगाने की धमकी दी, साथ ही अन्य संघर्षों को भी समाप्त किया, लेकिन इसका श्रेय उन्हें नहीं दिया जाता। इसके बाद ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने के दावे को भी दोहराया। ट्रंप ने कहा, “आठ युद्धों का निपटारा किया... अजरबैजान को लेकर (रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन ने मुझसे कहा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि आपने वह युद्ध सुलझा दिया क्योंकि मैं 10 साल से कोशिश कर रहा था।’ और मैंने सचमुच इसे एक ही दिन में सुलझा दिया।’’ अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘वे व्यापार करते हैं। मैंने कहा हम आपको व्यापार से अलग कर देंगे। अब कोई व्यापार नहीं। दोनों से... फिर मैंने 200 प्रतिशत शुल्क लगा दिया... अगले दिन उन्होंने फोन किया और 35 साल की लड़ाई रोक दी।’’

इसे भी पढ़ें: Donald Trump ने Netanyahu का स्वागत किया, Iran को फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी

ट्रंप के साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, अमेरिकी राष्ट्रपति के दामाद जेरेड कुशनर और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। ट्रंप ने नेतन्याहू के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक से पहले कहा, ‘‘क्या इसका श्रेय मुझे मिलता है? नहीं। मैंने आठ युद्ध रुकवाए। भारत और पाकिस्तान के बारे में क्या ख्याल है... तो मैंने उनमें से आठ (युद्ध) रुकवाए और मैं आपको बाकी के बारे में फिर कभी बताऊंगा।’’ ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वाशिंगटन की मध्यस्थता में रातभर बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम’’ पर सहमत हो गएहैं। उसके बाद से ट्रंप 70 से अधिक बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त कराया है। हालांकि भारत ने किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से लगातार इनकार किया है।

इसे भी पढ़ें: रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी

भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के जवाब में की गई थी। पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे। भारत और पाकिस्तान 10 मई को सैन्य टकराव समाप्त करने पर राजी हुए थे।

Continue reading on the app

  Sports

विराट कोहली ने रचा इतिहास, कर ली कर्नाटक के इस खिलाड़ी की बराबरी

कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए दिल्ली की ओर से पहले दो एलीट ग्रुप डी मैच खेले और 131 व 61 रन बनाए. कोहली ने गुजरात के खिलाफ 77 रन बनाकर अपने एक हजार रन भी पूरे किए. Tue, 30 Dec 2025 11:04:44 +0530

  Videos
See all

Pune Kondhwa Raid : पुणे कोंढवा में नोटों का लगा ढेर बरामद! | Top News | Shorts | #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-30T06:18:46+00:00

Kuldeep Sengar Daughter Aishwarya Sengar Live: सेंगर बेगुनाह, बेटी के 10 बड़े सबूत! |Unnao Rape Case #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-30T06:15:34+00:00

Cylinder blast Muzaffarnagar : मुजफ्फरनगर में सिलेंडर विस्फोट में 3 की मौत । Muzaffarnagar News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-30T06:17:40+00:00

Donald Trump on Putin House Attack: पुतिन के घर पर ड्रोन हमले, यूक्रेन को ट्रंप की चेतावनी | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-30T06:20:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers