शूटिंग के दौरान हादसे में घायल हुए साजिद खान:पैर में फ्रैक्चर के बाद हुई सर्जरी, फराह खान ने दिया हेल्थ अपडेट
फिल्म डायरेक्टर साजिद खान सेट पर हुए एक हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। यह हादसा एकता कपूर के प्रोडक्शन के सेट पर हुआ। शूटिंग के दौरान उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों ने रविवार को साजिद के पैर की सर्जरी की। सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई है। उनकी बहन और फिल्ममेकर फराह खान ने उनकी सेहत को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा, “सर्जरी हो चुकी है और अब वह बिल्कुल ठीक हैं।” परिवार के मुताबिक, साजिद की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। पिछले महीने 23 नवंबर को साजिद ने अपना 55वां जन्मदिन परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाया था। इस मौके पर फराह खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में साजिद केक काटते नजर आए। उनके दोस्त उनके लिए गाना गाते दिखे। फराह ने पोस्ट के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। साजिद खान का करियर साजिद खान के डायरेक्शन करियर की बात करें तो साल 2006 में आई उनकी पहली फिल्म डरना जरूरी है थी। इसके बाद उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मों का निर्देशन किया, जिनमें हे बेबी, हाउसफुल और हाउसफुल 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके बाद उन्होंने हिम्मतवाला और हमशकल्स जैसी फिल्में भी बनाई थीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया। साजिद खान एक्टर के तौर पर झूठ बोले कौवा काटे, मैं हूं ना, मुझसे शादी करोगी और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट में पहुंचे अभिषेक शर्मा:पंजाबी गाने गुनगुनाते नजर आए क्रिकेटर, वन ऑन वन इंडिया टूर का जयपुर में समापन
जयपुर में रविवार को सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट शो में भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा पहुंचे। उनकी एंट्री होते ही वहां मौजूद भीड़ में जोरदार शोर सुनाई दिया। लोग तालियां बजाने लगे और वीडियो बनाने लगे। सिंगर एपी ढिल्लों ने अभिषेक शर्मा के लिए कहा- ये गाना अभिषेक के लिए, रातन नु दस मैनु नींद क्यों ना आवे। इस दौरान अभिषेक शर्मा भी गाना गुनगुनाते नजर आए। दोनों ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया। यह कॉन्सर्ट जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हुआ। यह शो एपी ढिल्लों के "वन ऑफ वन टूर" का आखिरी कॉन्सर्ट था। अब देखिए, कॉन्सर्ट से जुड़ी PHOTOS... युवाओं में दिखा जबरदस्त क्रेज JECC में आयोजित इस कॉन्सर्ट में जयपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के शहरों से भी बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे। हर उम्र के संगीत प्रेमी एपी ढिल्लों के गानों पर झूमते नजर आए। पंजाबी बीट्स, मॉडर्न म्यूज़िक और लाइव परफॉर्मेंस का यह संगम युवाओं के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं था। एपी ढिल्लों ने अपने कई चर्चित हिट नंबर सुनाकर दर्शकों से जमकर तालियां बटोरीं। एपी ढिल्लों ने कॉन्सर्ट में ब्राउन मुंडे, एक्सक्यूज, इनसेन, समर हाई, टोक्सिक, विद यू, ट्रू स्टोरी, एरोगेंट सहित कई गानों को सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 




















