लाइव शो में बदतमीजी पर भड़कीं हरियाणवी मॉडल,VIDEO:प्रांजल दहिया बुजुर्ग से बोलीं- ताऊ थोड़ा कंट्रोल में रहो, तेरी बेटी की उम्र की हूं
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की स्टार डांसर-मॉडल प्रांजल दहिया लाइव शो के दौरान हुई बदतमीजी पर भड़क गईं। प्रांजल ने स्टेज पर माइक थामकर खरी-खरी सुनाई। एक बुजुर्ग को यहां तक कहा कि ताऊ आपकी भी बहू-बेटियां हैं, थोड़ा कंट्रोल में रहो। इस फटकार का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में 25 दिसंबर को आयोजित एक लाइव शो के दौरान यह हुआ। प्रांजल की परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज के नीचे मौजूद एक बुजुर्ग और कुछ युवकों ने अभद्र व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग शराब के नशे में था। जब हालात बेकाबू हुए तो प्रांजल दहिया ने मंच से ही माइक लेकर उन्हें जमकर फटकार लगाई। अब जानिए वीडियो में क्या कहती दिख रहीं प्रांजल... अब जानिए कौन हैं प्रांजल दहिया.... 2001 में सोनीपत में जन्म प्रांजल दहिया का जन्म वर्ष 2001 में सोनीपत में हुआ। परिवार मूल रूप से हलालपुर गांव का रहने वाला है। पिता का 2015 में निधन हो गया था। प्रांजल की मां चाहती थीं कि वह खेल के क्षेत्र में नाम रोशन करे। इसी कारण प्रांजल ने 11वीं और 12वीं में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उनकी दोस्त सोनल सौम्या वीडियो बनाती थीं, जिनके जरिए प्रांजल का रुझान एक्टिंग और डांसिंग की ओर बढ़ा और उन्होंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा। प्रांजल दहिया ने डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। कोरोना काल में मां का निधन आगे की पढ़ाई के साथ-साथ प्रांजल ने मॉडलिंग में करियर की शुरुआत की। इस बीच कोरोना काल में मां का भी निधन हो गया। प्रांजल के परिवार में उनका एक भाई है, जो उन्हें हर कदम पर सपोर्ट करता है। मां के निधन के बाद वे पंजाब शिफ्ट हो गईं। फिलहाल वे दुबई में भी समय बिताती हैं। टिकटॉक से शुरू हुआ करियर प्रांजल दहिया ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक से की थी। यहीं से उनकी पहचान बनी और वे सोशल मीडिया स्टार के रूप में उभरीं। इसके बाद उन्हें अक्की कल्याण के म्यूजिक वीडियो में काम करने का मौका मिला और उन्होंने प्रोफेशनल म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा। साल 2018 में “द हरियाणवी मैशअप-6” से बड़ी पहचान मिली। इस गाने के बाद उन्होंने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद वे लगातार हिट म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा बनीं और इंडस्ट्री की टॉप फीमेल आर्टिस्ट्स में शुमार हो गईं। 2024 में पंजाबी फिल्म में दिखीं प्रांजल ने साल 2024 में पंजाबी फिल्म रोज रोजी ते गुलाब में काम किया। उनके साथ पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्लर और पंजाबी एक्ट्रेस माही शर्मा थे। उनके कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो हिट हुए हैं। जिनमें 750 पाउंड, फ्लाई करके, कोका, हार्ट बीट, गोरा रंग, सोहनी बड़ी लगदी, काली काली गल शामिल हैं। बिग बॉस का ऑफर ठुकराया एक चैनल से बातचीत में प्रांजल दहिया ने दावा किया था कि उनके पास कई बार बिग बॉस के ऑफर आए, लेकिन ठुकरा दिए। साल 2024 में भी उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने उसमें शामिल होने से इनकार कर दिया।
'सलमान बैड बॉय और शाहरुख जेंटलमैन हैं':एक्टर अरशद वारसी ने दोनों सुपरस्टार्स के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया
एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव शेयर किए हैं। अरशद वारसी ने शाहरुख खान के साथ फिल्म कुछ मीठा हो जाए (2005) में काम किया था। अब वह शाहरुख के साथ फिल्म किंग (2026) में भी नजर आएंगे। हाल ही में द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में अरशद वारसी ने शाहरुख खान को लेकर कहा कि शाहरुख अपने काम को बहुत अच्छी तरह जानते हैं। उनके अंदर थिएटर वाला पुराना अंदाज है। उन्हें अपने सारे डायलॉग याद रहते हैं। वह बहुत विनम्र और सपोर्टिंग एक्टर हैं। अरशद ने कहा कि उन्होंने कभी शाहरुख को ऊंची आवाज में बात करते नहीं देखा। अरशद ने यह भी कहा कि शाहरुख के बच्चे सुहाना और आर्यन भी बहुत अच्छे संस्कारों वाले हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्हें फिल्म किंग ऑफर हुई, तो उन्होंने एक सेकंड में हां कह दी। अरशद के मुताबिक शाहरुख खुद कह चुके हैं कि वह आखिरी सुपरस्टार हैं और वह इस बात से सहमत हैं। सलमान खान को लेकर अरशद ने कहा कि उनकी छवि एक बैड बॉय की है। उन्होंने बताया कि सलमान एक हैंडसम और बैड बॉय टाइप इंसान लगते हैं। वहीं शाहरुख एक जेंटलमैन हैं और ज्यादा सुलझे हुए हैं। अरशद ने कहा कि दोनों में कोई बुराई नहीं है। सलमान प्राइवेट लाइफ में बिल्कुल अलग इंसान हैं। घर पर वह खूब मजाक करते हैं और मस्ती करते हैं। अरशद ने कहा कि सलमान का पूरा परिवार बहुत मजाकिया है और जिंदगी को मजे से जीने वाला है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others

















