'सलमान बैड बॉय और शाहरुख जेंटलमैन हैं':एक्टर अरशद वारसी ने दोनों सुपरस्टार्स के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया
एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव शेयर किए हैं। अरशद वारसी ने शाहरुख खान के साथ फिल्म कुछ मीठा हो जाए (2005) में काम किया था। अब वह शाहरुख के साथ फिल्म किंग (2026) में भी नजर आएंगे। हाल ही में द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में अरशद वारसी ने शाहरुख खान को लेकर कहा कि शाहरुख अपने काम को बहुत अच्छी तरह जानते हैं। उनके अंदर थिएटर वाला पुराना अंदाज है। उन्हें अपने सारे डायलॉग याद रहते हैं। वह बहुत विनम्र और सपोर्टिंग एक्टर हैं। अरशद ने कहा कि उन्होंने कभी शाहरुख को ऊंची आवाज में बात करते नहीं देखा। अरशद ने यह भी कहा कि शाहरुख के बच्चे सुहाना और आर्यन भी बहुत अच्छे संस्कारों वाले हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्हें फिल्म किंग ऑफर हुई, तो उन्होंने एक सेकंड में हां कह दी। अरशद के मुताबिक शाहरुख खुद कह चुके हैं कि वह आखिरी सुपरस्टार हैं और वह इस बात से सहमत हैं। सलमान खान को लेकर अरशद ने कहा कि उनकी छवि एक बैड बॉय की है। उन्होंने बताया कि सलमान एक हैंडसम और बैड बॉय टाइप इंसान लगते हैं। वहीं शाहरुख एक जेंटलमैन हैं और ज्यादा सुलझे हुए हैं। अरशद ने कहा कि दोनों में कोई बुराई नहीं है। सलमान प्राइवेट लाइफ में बिल्कुल अलग इंसान हैं। घर पर वह खूब मजाक करते हैं और मस्ती करते हैं। अरशद ने कहा कि सलमान का पूरा परिवार बहुत मजाकिया है और जिंदगी को मजे से जीने वाला है।
फैक्ट्री में काम करेंगे इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट:फोल्डेबल आईफोन की भी उम्मीद; 2026 के इकोनॉमी-टेक के बड़े इवेंट
इस साल फैक्ट्री में काम करने के लिए बनाए गए इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट का डिस्प्ले होगा। एपल के फोल्डेबल फोन्स की लॉन्चिंग भी हो सकती है। ग्लोबल इकोनॉमी की दिशा तय करने वाली बड़ी मीटिंग्स भी होंगी। 2026 के टेक और बिजनेस के 10 बड़े इवेंट... --------------------------------------------- नए साल की कवरेज में 30 दिसंबर, यानी मंगलवार को पढ़िए... मैदान पर रोते दिखे विराट कोहली: नीले ड्रम में पति की लाश छिपाने वाली मुस्कान, तीन बड़ी भगदड़, 25 तस्वीरों में देखिए 2025 का भारत -------------------------------------------- ये खबर भी पढ़े... 1. सोने में इस साल 1 लाख पर 80 हजार मुनाफा:2026 में गोल्ड, शेयर, प्रॉपर्टी में 15% तक रिटर्न की उम्मीद; कहां करें निवेश इस साल सोने ने 1 लाख रुपए के निवेश को करीब 1.80 लाख बना दिया। यहां, 80% रिटर्न मिला। वहीं शेयर बाजार 1 लाख का निवेश करीब 1.11 लाख ही बना। इसमें 11% रिटर्न मिला। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक 2026 में सोना, शेयर और प्रॉपर्टी में 12 से 15% तक रिटर्न मिल सकता है। यानी, 1 लाख के निवेश पर करीब 15 हजार मुनाफा हो सकता है। पूरी खबर पढ़े... 2. 31 दिसंबर तक निपटा लें 4 काम:आधार-पैन लिंक के लिए आखिरी 5 दिन; गाड़ी खरीदें, स्मॉल सेविंग्स शुरू करें इस महीने के आखिर यानी, 31 दिसंबर तक गाड़ी खरीदने का अच्छा मौका है। क्योंकि 1 जनवरी से कंपनियां दाम बढ़ाने वाली हैं। वहीं छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें भी घट सकती हैं। इसलिए अभी निवेश का प्लान बना रहे हैं तो ज्यादा ब्याज का फायदा मिल सकता है। पूरी खबर पढ़े...
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others


















