Responsive Scrollable Menu

फरहान अख्तर की '120 बहादुर' का इंतजार खत्म! इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म, जानें रिलीज की तारीख

सिनेमाघरों में 21 नवंबर 2025 को फरहान अख्तर की 120 बहादुर रिलीज हुई थी। ऑडियंस से इस फिल्म को लेकर मिलाजुला रिएक्शन मिला है। अब यह फिल्म अपनी रिलीज के लिए तैयार है। 120 बहादुर फिल्म में फरहान अख्तर ने लीड रोल निभाया है। आइए आपको बताते हैं कब और कहां पर इस मूवी को ओटीटी पर रिलीज होगी।

क्या कहानी है 120 बहादुर

वैसे तो फरहान अख्तर अपनी वर्सेटाइल फिल्मों के लिए जाने जाते है। लेकिन, फरहान की 120 बहादुर फिल्म मिलिट्री ड्रामा में मेजर शैतान सिंह भाटी का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म को रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने प्रोड्यूस किया है, 1962 के भारत-चीन युद्ध के समय की कहानी है और इसे लद्दाख, राजस्थान और मुंबई में शूट किया गया है। 120 बहादुर फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी PVC और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के बहादुर सैनिकों की बहादुरी की कहानी है, जिन्होंने 18 नवंबर, 1962 को रेजांग ला में लड़ाई लड़ी थी।

कहां और कब ओटीटी पर  120 बहादुर रिलीज होगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान अख्तर का वॉर ड्रामा 120 बहादुर ओटीट प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है। बता दें कि, यह फिल्म थिएटर्स में 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब जनवरी 2026 से OTT पर रिलीज होगी।

इस तारीख को स्ट्रीम होगी 120 बहादुर

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म 16 जनवरी 2026 पर Amazon Prime Video स्ट्रीम होने वाली है। 120 बहादुर को रजनीश रेजी घई द्वारा निर्देशित और एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म में फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित जबरदस्त एक्शन और इमोशनल कहानी मिश्रण है। 

Continue reading on the app

पलक तिवारी-इब्राहिम अली खान न्यू ईयर वेकेशन के लिए साथ रवाना हुए! चेहरा छिपाती दिखीं पलक, डेटिंग की अटकलें तेज

वो कहते है कि इश्क-मुश्क छिपाए नहीं छिपता है। बॉलीवुड गलियारे में आए दिन छिपते-छुपाते एक्टर और एक्ट्रेस को एक-दूसरे को डेट करते रहते हैं। हाल ही में पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आएं है। रुमर्ड कपल 2026 का स्वागत एक साथ करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शनिवार दोपहर को जब ये दोनों युवा एक्टर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो पैपराजी ने उनकी तस्वीरें खींचीं। हालांकि, यह किसी को नहीं पता पलक और इब्राहिम कहां जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स एक बार फिर सोचने पर मजबूर हो गए है कि क्या वे दोनों सिर्फ 'अच्छे दोस्त' से ज्यादा कुछ हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में इब्राहिम अली खान को अपनी कार से बाहर निकलते हुए और एयरपोर्ट के एंट्रेंस गेट की तरफ जाते हुए देखा गया। उनके पीछे पलक तिवारी थीं, जो कथित तौर पर मास्क से अपना चेहरा छिपाती हुई दिखीं। दोनों ने पैपराजी से बचते हुए कैमरों के सामने पोज बिना दिए गेट की तरफ तेजी से चले गए। इस दौरान सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी वायरल हो रही है, जिसके बाद सभी अटकलें लगाने लगे है कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

डेटिंग अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं

इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी के डेटिंग की अफवाहें काफी समय से सुर्खियों में हैं। यह सब 2022 में शुरू हुआ जब पैपराजी ने उन्हें एक साथ स्पॉट किया। तब से यह अफवाह वाला कपल अक्सर एक साथ देखा जाता है। हालांकि, इब्राहिम और पलक ने हमेशा यही कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इस साल की शुरुआत में अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद फिल्मफेयर से बात करते हुए इब्राहिम ने कहा था, "वह एक अच्छी दोस्त है। हां, वह प्यारी है। बस इतना ही।"

पलक कह चुकी हैं 'हम अच्छे दोस्त हैं'

इससे पहले, सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में, पलक तिवारी ने यह भी साफ किया था कि वे सिर्फ 'अच्छे दोस्त' हैं। पलक ने कहा था, "हम बस बाहर थे और हमारी तस्वीरें खींची गईं। बात वहीं खत्म हो जाती है। बस इतना ही है। असल में, हम लोगों के एक ग्रुप के साथ थे। हम सिर्फ दो लोग नहीं थे। लेकिन तस्वीरें ऐसे खींची गईं। यह वह कहानी थी जो लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आई, लेकिन बस इतना ही है। हम अच्छे दोस्त हैं। इब्राहिम बहुत अच्छा लड़का है। बस इतनी ही बात है। हम कभी-कभी बात करते हैं और बस इतना ही।"

Continue reading on the app

  Sports

कैच के बाद किस करने लगा कपल, रोमांस के बीच आ धमके मखाया एंटिनी

SA20 लीग 2025-26 के मैच के दौरान एक कपल का रोमांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल मैच देखने आए एक फैन ने एक हाथ कैच लपका, जिसके बाद उनके साथ ही मैच देखे आईं उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें किस करने लगी, लेकिन तभी मखाया एनटिनी की एंट्री हो जाती है, जो काफी मजेदार है. Sun, 28 Dec 2025 17:12:24 +0530

  Videos
See all

Breaking News LIVE : Delhi के Jantar-Mantar पर JNUSU का प्रदर्शन, कुलदीप सेंगर का विरोध | Unnao Case #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-28T12:18:22+00:00

UP News: नोएडा में युवती की मिली लाश, राज क्या है? | Noida Murder | Breaking News | R Bharat #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-28T12:15:06+00:00

Prahar LIVE: फिर जल उठा पूरा Bangladesh! | Yunus | CM Yogi | Pakistan | Asim Munir | PM Modi | Yunus #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-28T12:15:12+00:00

80 साल पुराना 470 किलो का बम मिला [A 470-kilo World War II unexploded bomb removed in Belgrade] #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-28T12:16:10+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers