पलक तिवारी-इब्राहिम अली खान न्यू ईयर वेकेशन के लिए साथ रवाना हुए! चेहरा छिपाती दिखीं पलक, डेटिंग की अटकलें तेज
वो कहते है कि इश्क-मुश्क छिपाए नहीं छिपता है। बॉलीवुड गलियारे में आए दिन छिपते-छुपाते एक्टर और एक्ट्रेस को एक-दूसरे को डेट करते रहते हैं। हाल ही में पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आएं है। रुमर्ड कपल 2026 का स्वागत एक साथ करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शनिवार दोपहर को जब ये दोनों युवा एक्टर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो पैपराजी ने उनकी तस्वीरें खींचीं। हालांकि, यह किसी को नहीं पता पलक और इब्राहिम कहां जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स एक बार फिर सोचने पर मजबूर हो गए है कि क्या वे दोनों सिर्फ 'अच्छे दोस्त' से ज्यादा कुछ हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में इब्राहिम अली खान को अपनी कार से बाहर निकलते हुए और एयरपोर्ट के एंट्रेंस गेट की तरफ जाते हुए देखा गया। उनके पीछे पलक तिवारी थीं, जो कथित तौर पर मास्क से अपना चेहरा छिपाती हुई दिखीं। दोनों ने पैपराजी से बचते हुए कैमरों के सामने पोज बिना दिए गेट की तरफ तेजी से चले गए। इस दौरान सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी वायरल हो रही है, जिसके बाद सभी अटकलें लगाने लगे है कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
डेटिंग अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं
इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी के डेटिंग की अफवाहें काफी समय से सुर्खियों में हैं। यह सब 2022 में शुरू हुआ जब पैपराजी ने उन्हें एक साथ स्पॉट किया। तब से यह अफवाह वाला कपल अक्सर एक साथ देखा जाता है। हालांकि, इब्राहिम और पलक ने हमेशा यही कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इस साल की शुरुआत में अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद फिल्मफेयर से बात करते हुए इब्राहिम ने कहा था, "वह एक अच्छी दोस्त है। हां, वह प्यारी है। बस इतना ही।"
पलक कह चुकी हैं 'हम अच्छे दोस्त हैं'
इससे पहले, सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में, पलक तिवारी ने यह भी साफ किया था कि वे सिर्फ 'अच्छे दोस्त' हैं। पलक ने कहा था, "हम बस बाहर थे और हमारी तस्वीरें खींची गईं। बात वहीं खत्म हो जाती है। बस इतना ही है। असल में, हम लोगों के एक ग्रुप के साथ थे। हम सिर्फ दो लोग नहीं थे। लेकिन तस्वीरें ऐसे खींची गईं। यह वह कहानी थी जो लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आई, लेकिन बस इतना ही है। हम अच्छे दोस्त हैं। इब्राहिम बहुत अच्छा लड़का है। बस इतनी ही बात है। हम कभी-कभी बात करते हैं और बस इतना ही।"
सिंगर AP Dhillon ने तारा सुतारिया को मंच पर किया KISS! ब्वॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के चेहरे के भाव ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल
इस समय तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया काफी सुर्खियों में नजर आ रहे हैं। कपल ने जबसे अपना रिलेशनशप को आधिकारिक किया है, तभी से दोनों लाइमलाइट में बने हुए हैं। इन दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देख सब हैरान हो जाते हैं। जिस तरह से वीर तारा की केयर करते हैं उसे देखकर हर कोई दीवाना बन जाएगा। इंटरनेट पर आए दिन वीडियो और फोटोज वायरल होते रहते हैं। दोनों के ही कोजी फोटो वायरल होती रहती है, लेकिन इस बार तारा और वीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, मुंबई में वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में गए हैं, जहां एक्ट्रेस ने सिंगर के साथ स्टेज शेयर किया है। हालांकि, शाम का सारा ध्यान एक्ट्रेस तारा सुतारिया पर चला गया, जब एपी ढिल्लों के साथ स्टेज पर आईं और उनके साथ परफॉर्म किया और मस्ती की। तारा के बॉयफ्रेंड वीर पहारिया, ऑडियंस में थे और देख रहे थे। मगर परफॉर्मेंस के बीच तारा के साथ सिंगर ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीर का रिएक्शन वायरल हो रहा है। सिंगर भी ट्रोल हो रहे हैं।
एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में गईं तारा सुतारिया
एक्ट्रेस ने न केवल कॉन्सर्ट का आनंद लिया, बल्कि एपी ढिल्लों के साथ स्टेज भी शेयर किया। दोनों ने अपना गाना 'थोड़ी सी दारू' गाया। दरअसल, तारा सुतारिया स्टेज पर एपी ढिल्लों के साथ परफॉर्म कर रहीं थीं। इसी बीच सिंगर एपी ढिल्लों ने एक्ट्रेस को किस किया। लेकिन, तारा इससे थोड़ा अनकंफर्टेबल दिखाई दीं और उन्होंने हंसते हुए सिंगर से दूर हटने की कोशिश की।
ब्वॉयफ्रेंड का रिएक्शन हुआ वायरल
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि वीर पहाड़िया पर कैमरा गया और वह उन्हें देखते रह गए। कुछ लोग वीर को देख ऐसा दावा कर रहे हैं कि शायद एक्टर को यह पसंद नहीं आया। कॉन्सर्ट का एक क्लिप तेजी से वायरल हो गया, जिसमें AP और तारा स्टेज पर जबरदस्त केमिस्ट्री शेयर करते दिख रहे थे, जबकि ऑडियंस में बैठे वीर थोड़े हैरान लग रहे थे। वायरल क्लिप के कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन भरे हुए थे। एक नेटिजन ने लिखा, "मैंने उसे बिल्कुल भी चीयर करते नहीं देखा," जबकि दूसरे ने कहा, "यह बेचारा टेंशन में आ गया।" तीसरे ने कमेंट किया, "जब AP उसके करीब आने की कोशिश कर रहा था, तो वीर असहज लग रहा था," और एक और ने कहा, "वीर के चेहरे पर जलन दिख रही है।"
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं तारा
तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही है एक्ट्रेस। एक यूजर ने लिखा कि, अगर यही वीर पहाड़िया करते तो इंटरनेट पर बवाल मच जाता। वहीं, तारा के अलावा कुछ लोग सिंगर को भी ट्रोल कर रहे हैं, जिन्होंने उन्हें किस करने की कोशिश की।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















