उन्नाव रेप पीड़ित और कुलदीप सेंगर समर्थकों में झड़प:दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे, पीड़ित बोली- गवाहों की सुरक्षा हटाई गई
उन्नाव रेप केस में पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर की सजा सस्पेंड होने के विरोध में चल रहे जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में हंगामा हो गया। कुलदीप सेंगर के समर्थन में पुरुष आयोग नाम के संगठन के लोग रविवार को जंतर-मंतर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। उनके हाथ में आई सपोर्ट कुलदीप सेंगर का बैनर था। पीड़ित के पक्ष में प्रदर्शन कर रहीं योगिता भयाना ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में जमकर नारेबाजी और झड़प हो गई। वहीं, प्रदर्शन में शामिल रेप पीड़ित ने कहा कि हमारे पारिवारिक सदस्यों और गवाहों की सुरक्षा हटा दी गई है। उधर, योगिता भयाना ने कहा- हम चाहते हैं कि कुलदीप सिंह सेंगर के मामले में जो सुनवाई हुई है, उसे खारिज किया जाए। ये बच्ची यहां आना चाहती थी, इसलिए हम उसके समर्थन में यहां आए हैं। इस बच्ची की कानूनी लड़ाई अच्छे से लड़ी नहीं गई है। पीड़ित ने कहा- मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है इस पर पीड़ित ने कहा- मुझे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है कि वह इंसाफ देगा। मैं हर महिला की आवाज उठा रही हूं। अगर CBI ने यह पहले किया होता, तो मुझे इंसाफ मिल गया होता। उसकी (कुलदीप सेंगर की) जमानत खारिज हो जाती, क्योंकि उसने मेरा रेप किया था। मेरे पिता को मार दिया गया। मेरे परिवार के सदस्यों को मार दिया गया। मेरे परिवार के सदस्यों और गवाहों की सुरक्षा हटा दी गई। मेरे पति को नौकरी से निकाल दिया गया। मेरे बच्चे घर पर सुरक्षित नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट 29 दिसंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट उन्नाव रेप केस में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की सजा सस्पेंड करने के खिलाफ 29 दिसंबर को सुनवाई करेगा। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की याचिका सुनवाई के लिए लिस्ट की गई है। इसमें दिल्ली दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी। इससे पहले शनिवार को भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ रेप पीड़ित दिल्ली में CBI ऑफिस पहुंची थी। जहां उसने बेल के खिलाफ एप्लिकेशन दी। पीड़ित ने कहा था- मुझे डेढ़ घंटे इंतजार कराया गया। उसके बाद कर्मचारियों ने मेरी एप्लिकेशन ली। पहले मुझसे कहा गया कि आज छुट्टी है, मंडे को आना। लेकिन बाद में एप्लिकेशन ले ली गई। सोमवार को बुलाया गया है। सजा सस्पेंड होने के बाद से ही हंगामा महिला एक्टिविस्ट को पुलिस उठाकर ले गई 23 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सेंगर को सशर्त जमानत दी थी। इसके बाद से ही विरोध प्रदर्शन हो रहा है। उसी दिन रेप पीड़ित, उसकी मां और एक्टिविस्ट योगिता भयाना 23 दिसंबर की शाम को इंडिया गेट के सामने धरने पर बैठ गई थीं। आधी रात पुलिस इंडिया गेट पहुंची और उन्हें हटने के लिए कहा। इस पर नोकझोंक और बहस हुई। आखिरकार तीनों को जबरन इंडिया गेट से हटा दिया गया था। महिला सिपाही पीड़ित और उसकी मां को उठाकर अपने साथ ले गई थी। इसके बाद से लगातार प्रदर्शन हो रहा है। पीड़ित और उसकी मां राहुल गांधी और सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सहयोग की मांग की थी। 26 दिसंबर को महिला एक्टिविस्ट योगिता भयाना समेत तमाम महिलाओं ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया था। योगिता ने कहा था- कुलदीप सेंगर को भाजपा सरकार बचा रही है। हमारे देश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। हम चाहते हैं कि उन्नाव रेप कांड की पीड़िता को न्याय मिले। उत्तराखंड की अंकिता भंडारी के मामले में भी दोषियों को बचाया जा रहा। इन घटनाओं से देश की महिलाएं डरी हुई हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 लाख के बॉन्ड के साथ कंडीशनल बेल दी थी... 17 साल की लड़की को अगवा कर किया था रेप उन्नाव में कुलदीप सेंगर और उसके साथियों ने 2017 में नाबालिग को अगवा कर रेप किया था। मामले की जांच सीबीआई ने की थी। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने दोषी सेंगर को 20 दिसंबर, 2019 को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए उसे मृत्यु तक जेल में रखने के आदेश दिए थे। सेंगर पर 25 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया गया था। कुलदीप सेंगर की विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी। उसे भाजपा ने पार्टी से निकाल दिया था। 'दैनिक भास्कर' ने 29 अक्टूबर को ही बता दिया था कि कुलदीप सिंह बिहार चुनाव के बाद जेल से बाहर आएगा। क्लिक करिए... उन्नाव रेप केस की टाइमलाइन 42 महीने में 4 मौतें हुई थीं पीड़ित ने पीएम-सीएम को पत्र लिखकर बताया- विधायक ने रेप किया पीड़ित के पिता पर जानलेवा हमला किया गया सुबह 4 बजे कुलदीप सेंगर को हिरासत में लिया था एक्सीडेंट में मारी गईं पीड़ित की मौसी और चाची ---------------------- ये खबर भी पढ़ें उन्नाव रेप पीड़ित का मां-चाचा से भी झगड़ा हुआ, कुलदीप सेंगर के खिलाफ 9 साल कानूनी लड़ाई लड़ी उन्नाव के बहुचर्चित रेप केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सेंगर की सजा सस्पेंड कर दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि कुलदीप ने अपनी पावर और पैसे का इस्तेमाल करके यह सब कराया है। सबको पैसे खिलाए हैं। दूसरी तरफ कुलदीप के पक्ष के लोग कहते हैं कि कोर्ट का फैसला तथ्यों के साथ आया है। तथ्यों को झुठलाया नहीं जा सकता। पूरी खबर पढ़ें...
पत्नी को बचाने बदमाशों से भिड़ा पंजाबी ज्वेलर, VIDEO:लुटेरों ने जालंधर में तानी पिस्टल, धमकाने लगे तो कॉलर पकड़ बाहर धकेले
पंजाब के जालंधर वेस्ट के व्यस्त और चहल-पहल वाले इलाके में ज्वेलरी शॉप पर लूट की कोशिश की गई। दो नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर दुकान में घुसे और हथियार दिखाकर वहां मौजूद शॉप मालिक और उनकी पत्नी से ज्वैलरी लूट की कोशिश की। मगर, शॉप मालिक और उनकी पत्नी साहस दिखाते हुए दोनों बदमाशों से भिड़ गए। दोनों ने बदमाशों के हाथों में हथियारों का भी फिक्र नहीं किया और काउंटर पर चढ़कर बदमाशों को दरवाजे के बाहर धकेल दिया। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब पुलिस इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। उधर, भरे बाजार हुई इस वारदात से व्यापारियों में दहशत है। उन्होंने बाजार में पुलिस गश्त और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। वीडियो में क्या दिख रहा, सिलसिलेवार ढंग से जानिए... यहां जानिए घटना के बाद व्यापारियों ने क्या-क्या कहा... लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की घटना के बाद बाजार के अन्य व्यापारी भी सहमे हुए हैं। उन्होंने बढ़ती वारदातों को लेकर रोष जताया है। कारोबारी और स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका बेहद व्यस्त है, थाना भी नजदीक है, इसके बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने सीपी धनप्रीत कौर से अपील की वैस्ट इलाके में क्राइम की वारदातें बढ़ती ही जा रही है। इलाके में बढ़ती वारदातों पर चिंता कारोबारी वर्मा ने कहा कि वेस्ट इलाके में लगातार लूट, झगड़े और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। चोरों को कानून का कोई डर नहीं रह गया है। मेहनत से कमाने वालों को ही बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत से अपील की कि अपने इलाके पर ध्यान दें। पुलिस को सख्त आदेश दें। इलाके में चेकिंग और पुलिस नाके लगाए जाने चाहिए। प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की अपील कारोबारी वर्मा ने कहा कि यह मांग केवल उनके लिए नहीं, बल्कि पूरे इलाके की सुरक्षा के लिए है। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में बड़ी वारदात से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि आठ-दस दुकानें सुनियारे की है। इसके अलावा पूरी मार्केट है, जहां पर 2 मुलाजिम का एक पक्का नाका होना चाहिए। साथ में पीसीआर गश्त बढ़ानी चाहिए।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 



















