Responsive Scrollable Menu

ताइवान जलडमरूमध्य में चीन के युद्धाभ्यास: जापान से तनातनी के बीच दिखे ड्रैगन के तेवर, अमेरिका को सीधी चुनौती

 जापान के साथ बढ़ते कूटनीतिक तनाव के बीच चीन की सेना ने ताइवान जलडमरूमध्य के ‘मध्य क्षेत्रों’ में नए युद्धाभ्यास सोमवार को शुरू कर दिए हैं। चीन ताइवान पर अपना अधिकार जताता है और इसको लेकर चीन तथा जापान के बीच तनाव है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ में कहा गया है, ‘‘चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की पूर्वी थिएटर कमान सोमवार को ताइवान जलडमरूमध्य के मध्य क्षेत्रों में जल और हवाई क्षेत्र में अभ्यास करने के लिए लड़ाकू विमानों, बमवर्षकों और मानवरहित हवाई वाहनों (यूएवी) के साथ समन्वय कर रही है।’’

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Politics | 'परिवार साथ-साथ' का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा 'महा-मुकाबला'

सरकारी समाचार एजेंसी में कहा गया है कि इन युद्धाभ्यासों का मकसद जमीनी लक्ष्यों को निशाना बनाने और प्रमुख लक्ष्यों पर सटीक हमले करने की सैनिकों की क्षमताओं का परीक्षण करना है। चीन, ताइवान को अपनी मुख्यभूमि का हिस्सा मानता है और इसे अपने साथ मिलाने की कोशिशें करता है, हालांकि ताइवान खुद को स्वतंत्र रूप से शासित मानता है। इन युद्धाभ्यासों में लड़ाकू विमान, लंबी दूरी के रॉकेट और यूएवी का उपयोग किया जाएगा। यह युद्धाभ्यास ऐसे समय में हो रहे हैं जब अमेरिका ने ताइपे को रिकॉर्ड 11.1 अरब डॉलर का हथियार पैकेज मंजूर किया है, जिसकी चीन ने कड़ी आलोचना की। इसके साथ ही ताइवान को लेकर जापान के साथ भी कूटनीतिक तनाव बढ़ गए हैं।

इसे भी पढ़ें: समुंदर का कातिल 'ऑक्टोपस', नौसेना के जिस INS वाघशीर सबमरीन में सवार हुईं सुप्रीम कमांडर वो कितनी घातक है?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ताइवान के लिए 11.1 अरब अमेरिकी डॉलर के हथियार पैकेज को मंजूरी दे दी है, जिसे अगर अमेरिकी कांग्रेस द्वारा मंजूरी मिल जाती है, तो यह द्वीप को वाशिंगटन की अब तक की सबसे बड़ी हथियार बिक्री होगी। चीन ने अमेरिका की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वाशिंगटन ने ‘चीन के ताइवान क्षेत्र को भारी मात्रा में उन्नत हथियार बेचने की अपनी योजना की खुलेआम घोषणा की’ और ‘ताइवान की स्वतंत्रता’ के लिए संघर्षरत अलगाववादी ताकतों को एक बेहद गलत संदेश भेजा।

News Source- PTI 

Continue reading on the app

Donald Trump Calls Putin: जेलेंस्की से मुलाकात से पहले पुतिन से बात, ट्रंप का नया खेल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने मार-ए-लागो में रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा करने के लिए एक शानदार बैठक की। वार्ता के बाद, राष्ट्रपति ट्रम्प ने खुलासा किया कि उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी दो घंटे की 'उत्कृष्ट' फोन कॉल हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि शांति समझौता 'काफी करीब आ रहा है, शायद बहुत करीब। ज़ेलेंस्की ने घोषणा की कि 20 सूत्री शांति योजना पर '90% सहमति' बन चुकी है, जबकि ट्रम्प ने आगाह किया कि 'सबसे जटिल विवरण' अभी भी अनसुलझे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि इन वार्ताओं की सफलता कुछ हफ्तों में स्पष्ट हो जाएगी। ट्रम्प ने यह भी बताया कि सुरक्षा गारंटी लगभग अंतिम रूप दे दी गई है, जिसमें यूरोपीय देशों से एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। दोनों नेताओं ने स्थिति की जटिलता पर चर्चा की, ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने मौसम के बारे में बात नहीं की बल्कि जीवन बचाने के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

20 सूत्री शांति योजना चर्चा का केंद्र बिंदु

ज़ेलेंस्की द्वारा प्रस्तावित 20 सूत्री शांति योजना वार्ता का मुख्य बिंदु रहने की उम्मीद है। खबरों के अनुसार, इस योजना में रूसी सेनाओं द्वारा यूक्रेन के कई अधिकृत क्षेत्रों से हटने के प्रावधान शामिल हैं और इसमें युद्धोत्तर पुनर्निर्माण और पुनर्प्राप्ति के लिए लगभग 800 अरब डॉलर के अंतर्राष्ट्रीय कोष की स्थापना की रूपरेखा भी दी गई है। हालांकि इस योजना में मॉस्को को सीमित रियायतें दी गई हैं, लेकिन यूक्रेनी अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया है कि संप्रभुता और सुरक्षा गारंटी पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

रूस का यूक्रेन पर हमला जारी

ये वार्ता रूस के नए हमलों की पृष्ठभूमि में हो रही है। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, सप्ताहांत में रूस ने कीव पर ड्रोन और मिसाइल हमले तेज कर दिए, जिनमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह बैठक के दौरान दीर्घकालिक सुरक्षा गारंटी, वायु रक्षा मिसाइलों की आपूर्ति और रूस पर प्रतिबंधों को और कड़ा करने जैसे प्रमुख मुद्दों को उठाना चाहते हैं। ट्रंप के साथ अपनी बैठक से पहले, ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय साझेदारों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से भी बात की।

Continue reading on the app

  Sports

बैटल ऑफ सेक्सेज: किर्गियोस ने एरिना सबालेंका को हराया, विश्व नंबर 1 महिला खिलाड़ी ने डांस भी किया

निक किर्गियोस ने टेनिस में ‘बैटल ऑफ द सेक्सेस’ यानी दो अलग-अलग लिंग के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले में महिला वर्ग में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एरिना सबालेंका को 6-3, 6-3 से हराया। ​​यह एक प्रदर्शनी मैच था जिसे लैंगिक समानता के लिए एक और ऐतिहासिक क्षण के बजाय हल्के फुल्के मनोरंजन के लिए याद किया जाएगा। Mon, 29 Dec 2025 11:27:46 +0530

  Videos
See all

Kishtwar के नागसेनी में तनाव, लकड़ी काटने के विवाद ने लिया पत्थरबाज़ी का रूप | Community clash #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-29T06:17:25+00:00

Aravalli Hills SC Hearing : अरावली को बचाना क्यों जरूरी है? | #savearavali #shortvideo #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-29T06:21:17+00:00

Unnao Rape Case :कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ आज SC में सुनवाई | UP News | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-29T06:17:00+00:00

Unnao Rape Case: उन्नाव रेप केस कोर्ट के बाहर जमकर प्रदर्शन #protest #breakingnews #shortvideo #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-29T06:19:45+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers