4 प्रमुख धर्मस्थल पर 10 लाख लोगों पहुंचने की संभावना:तिरुपति में टोकन से ही दर्शन; शिर्डी में रातभर खुलेगा मंदिर
देश के 4 प्रमुख धर्मस्थलों में 31 दिसंबर और 1 जनवरी पर करीब 10 लाख श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में इन मंदिरों में इसके लिए विशेष तैयारी की गई है। पढ़ें तिरुपति से एमएस शंकर, कटरा से हारून रशीद, शिर्डी से नवनाथ दिघे और अयोध्या से अभिनव आनंद सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट... तिरुपति: भीड़ ज्यादा, इसलिए इस बार बिना टोकन एंट्री नहीं मिलेगी आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति मंदिर में 30 दिसंबर से 10 दिनी वैकुंठ एकादशी उत्सव शुरू होने जा रहा है। इसी दौरान एक जनवरी भी है, इसलिए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने भीड़ प्रबंधन की व्यापक योजना तैयार की है। बोर्ड के ACEO सीएच वेंकैया चौधरी ने बताया कि 24 से 26 दिसंबर तक लगभग 2 लाख भक्त यहां आए। इस अचानक उछाल ने कतार परिसरों, आवास सुविधाओं और पैदल मार्गों पर बहुत दबाव डाला। इसलिए 29 से 31 दिसंबर के लिए 1.89 लाख दर्शन टोकन देने के बाद काउंटर बंद कर दिए हैं। 30 दिसंबर से 1 जनवरी को सिर्फ उन्हीं तीर्थ यात्रियों को दर्शन की अनुमति मिलेगी, जिनके पास एडवांस बुकिंग वाला वैध टोकन होगा। यह कदम पिछले साल हुई भगदड़ की घटना को देखते हुए उठाए गए हैं। शिर्डी: 6 लाख भक्तों की व्यवस्था, सोने की खिड़की से मुख दर्शन महाराष्ट्र के शिर्डी स्थित साईंबाबा के दरबार में इस बार 6 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। इसलिए साईं बाबा संस्थान ने तय किया है कि 31 दिसंबर को साईं मंदिर रातभर खुला रहेगा। इसलिए इस दिन रात 10 बजे होनेै वाली शेजारती और 1 जनवरी 2026 को सुबह 5:15 बजे होने वाली काकड़ आरती नहीं होगी। संस्थान के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर ने बताया कि पिछले साल 31 दिसंबर और 1 जनवरी को करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, इस बार ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। पिछले साल दर्शन के लिए औसतन 6 घंटे इंतजार करना पड़ा था। इस बार 5 घंटे में दर्शन होंगे। साईं बाबा के मुख दर्शन के लिए बाहर एक सोने की खिड़की बनाई है। पिछले साल वीआईपी दर्शन के कारण सामान्य श्रद्धालु परेशान हुए थे, इसलिए इस बार वीआईपी दर्शन बंद रखे गए हैं। वैष्णो देवी: होटल में ही डॉक्यूमेंट्स की जांच के बाद मिलेगा कार्ड नए साल के लिए माता वैष्णो देवी मंदिर में जीरो टॉलरेंस भीड़ प्रबंधन स्कीम लागू की गई है। इसके तहत 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए कुछ सख्त नियम रखे हैं। पुलिस कटरा पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं के दस्तावेजों की जांच होटल में ही कर रही है। पहचान के सही डॉक्यूमेंट्स होने पर ही रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड मिलेगा। श्राइन बोर्ड ने 10 घंटे का सख्त स्टार्ट विंडो पीरियड तय किया है। यानी कार्ड मिलने के 10 घंटे के भीतर यात्रा शुरू करनी होगी और 24 घंटे में नीचे लौटकर आना होगा। पहले यह 12 घंटे थी और लौटने की कोई सीमा नहीं थी अधिकारियों के मुताबिक इस बार 70 हजार से एक लाख श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है। अयोध्या: सभी पास पर रोक, आधे घंटे में दर्शन की व्यवस्था रामनगरी अयोध्या नए साल से 10 दिन पहले से ही लगभग फुल है। रोज एक लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को करीब 2 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि नए साल पर दर्शन और आरती व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं है। रोज दो घंटे के एक स्लॉट में 400 पास जारी होते हैं, जो एक जनवरी तक फुल हैं। शहर में 150 बड़े होटल हैं, जो 3 जनवरी तक एडवांस में फुल हैं। 80% धर्मशालाएं बुक हो चुकी हैं। यहां ठंड ज्यादा है, इसलिए रास्तों में गैस हीटर लगाए गए हैं। ------------ ये खबर भी पढ़ें... उज्जैन के संतोषी माता मंदिर में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड:बिना खटाई के 173 पकवानों का लगा महाभोग; गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में हुआ दर्ज उज्जैन में संतोषी माता मंदिर में 173 बिना खटाई के व्यंजन का भोग लगाया गया। आरती के बाद गोल्डन बुक की टीम ने काउंटिंग कर संतोषी माता मंदिर के नाम पर रिकॉर्ड दर्ज होने की घोषणा की। जिसके बाद आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। सुबह से 156 भोग लगाने की बात थी लेकिन शाम होते होते बिना खटाई के 173 व्यंजनों का भोग संतोषी माता मंदिर में लगाया गया। पूरी खबर पढ़ें...
अमित शाह का बंगाल समेत चार चुनावी राज्यों में दौरा आज से, जीत के लिए बनाई रणनीति
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार से चुनाव वाले राज्यों में 15 दिन के दौरे पर रहेंगे, जहां वह अगले साल असम, पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की रणनीति पर नेताओं से चर्चा करेंगे।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Samacharnama




















