भिवानी में जूनियर नेशनल हैंडबॉल टीम का ट्रायल:250 में से 30 खिलाड़ियों का चयन, कोच बोले-हरियाणा गोल्ड मेडल का प्रबल दावेदार बनेगी
दिल्ली में आयोजित होने वाली 47वीं एचएफआई जूनियर बॉयज नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम के चयन के लिए भिवानी गांव सरल स्थित एमडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ट्रायल हुआ। कोच विवेक खरकिया ने बताया कि इस ट्रायल में पूरे प्रदेश से लगभग 250 उभरते हुए हैंडबॉल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मैदान पर खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उनकी तकनीक, फिटनेस और खेल कौशल के आधार पर 30 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण कैंप के लिए किया। उन्होंने बताया कि चयनित 30 खिलाड़ियों के लिए एमडी स्कूल सरल में ही एक विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। इस कैंप के दौरान खिलाड़ियों के तालमेल और रणनीतिक कौशल को निखारा जाएगा। इसी कैंप के अंतिम प्रदर्शन के आधार पर दिल्ली जाने वाली मुख्य टीम का ऐलान होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा की यह चुनिंदा टीम 10 से 14 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। हरियाणा टीम गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार बनेगी उन्होंने कहा कि हरियाणा की टीम इस बार भी गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार बनकर उभरेगी। खिलाड़ी आयु में धांधली ना कर सके इसके लिए सभी के जन्म प्रमाणपत्र की जांच संबंधित जिला के सरकारी अस्पताल से करवाई जाएगी। जन्म प्रमाण पत्र का पंजीकरण जन्म के पांच साल के अन्तर्गत होना अनिवार्य है। कोच विवेक खरकिया ने बताया कि उनका लक्ष्य एक ऐसी टीम चुनना है, जो न केवल शारीरिक रूप से मजबूत हो। बल्कि मानसिक रूप से भी नेशनल लेवल के दबाव को झेल सके। हरियाणा हमेशा से हैंडबॉल की नर्सरी रहा है और इस बार भी हम दिल्ली से ट्रॉफी लाने के संकल्प के साथ उतरेंगे।
पुष्पा 2 भगदड़ मामलाः अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ चार्जशीट दायर
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. अल्लू के स्टारडम में कई गुणा ज्यादा बढ़ोतरी हुई. लेकिन इस फिल्म के रिलीज से पहले हुए प्रीमियर शो में भगदड़ ने उन्हें विवादों में खड़ा कर दिया. प्रीमियर शो में भगदड़ मची थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बेटा घायल हुआ था. अब 1 साल बाद पुलिस ने अल्लू और उनकी सिक्योरिटी टीम के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18


















