Responsive Scrollable Menu

शेफाली-रेणुका-दीप्ति के दम पर भारत ने श्रीलंका को धोया, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई

भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम पर आठ विकेट से जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। यह जीत वापसी करने वाली रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन और शेफाली वर्मा के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत मिली, जिससे 113 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल हो गया। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला करने वाली भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा। वापसी करने वाली रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा की जोड़ी ने सुर्खियां बटोरीं, दोनों ने प्लेइंग इलेवन में वापसी करते हुए बेहतरीन योगदान दिया।
 

इसे भी पढ़ें: IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती


लंबे समय बाद टीम में लौटीं रेणुका ने नई गेंद से कहर बरपाते हुए श्रीलंकाई शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया और 4/21 के प्रभावशाली आंकड़े के साथ अपनी गेंदबाजी समाप्त की। दूसरी ओर, बीमारी के कारण पिछला मैच न खेल पाने के बाद वापसी करने वाली दीप्ति शर्मा ने लगातार दबाव बनाए रखा और 3/18 के आंकड़े हासिल किए, साथ ही महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के 151 विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

शुरुआती विकेट गिरने के बाद श्रीलंका को लय बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ा और छह ओवरों में स्कोर 32/3 हो गया। कप्तान चमारी अथापथ्थु और हसिनी परेरा ने शुरुआत में कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन मध्य क्रम एक बार फिर अच्छी शुरुआत को प्रतिस्पर्धी स्कोर में बदलने में नाकाम रहा। विवाहित टीम पूरी पारी में दबाव में रही, लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज कौशिनी नुत्यांगना की नाबाद 19 रनों की पारी ने उन्हें 100 रन का आंकड़ा पार करने में मदद की। हसिनी परेरा (18 गेंदों में 25 रन), इमेषा दुलानी (32 गेंदों में 27 रन) और कविशा दिलहारी (13 गेंदों में 20 रन) ही श्रीलंका की ऐसी बल्लेबाज थीं जिन्होंने 20 से अधिक रन बनाए, लेकिन श्रीलंका 20 ओवरों में केवल 112/7 रन ही बना सका।
 

इसे भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड


भारतीय लक्ष्य का पीछा एकतरफा रहा, जिसमें शेफाली वर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। उन्होंने मात्र 24 गेंदों में अपना 13वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया और अंततः 42 गेंदों में 79 रन बनाए। हालांकि स्मृति मंधाना (1) और जेमिमा रोड्रिग्स (9) कविशा दिलहारी के हाथों सस्ते में आउट हो गईं, कप्तान हरमनप्रीत कौर (21*) ने शफाली के साथ मिलकर टीम को 6.4 ओवर शेष रहते जीत दिलाई।

Continue reading on the app

जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!

बॉलीवु़ड इंडस्ट्री में स्टार अगर चमक जाए और एक्टर अपने करियर के पीक लेवल पर हो, तो ऐसे में एक्टर सिनेमा जगत में फूंक-फूंककर ही कदम रखता है। किस तरह की फिल्में करनी है और कौन-सी फिल्म करना सही होगा। फिल्मों का चयन सोच-समझकर करना काफी जरुरी माना जाता है, ताकि कोई भी किरदार करने से एक्टर की लाइमलाइट पर असर न पड़े, कहीं फिल्म पर्दे पर पिट न जाए, यह तमाम बातें ज्यादातर स्टार्स सोच-समझकर चलते हैं। ऐसे में कुछ एक्टर्स है जो रिस्क लेने से नहीं डरते हैं। सलमान खान इन्हीं एक्टर्स में शु्मार है। दबंग एक्टर आज अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं। सलमान ने पर्दे पर रोमांस किया और एक्शन भी किया है। आज सलमान बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं। इसमें कोई दोहराएं नहीं सलमान खान ने करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं जिन्हें करने से पहले कुछ सितारे 10 बार सोचते हैं। क्या आप जानते हैं कि अभिनेता की एक फिल्म थी जिसे बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने रिजेक्ट कर दी थी

सलमान खान का चैलेंजिंग रोल

सलमान की एक फिल्म थी फिर मिलेंगे ( Phir Milenge)। इसका निर्देशन रेवती ने किया है, सलमान के साथ शिल्पा शेट्टी और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे। इस फिल्म की कहानी इस प्रकार से हैं- तमन्ना (शिल्पा) होती है जो रोहित (सलमान) के साथ वन नाइट स्टैंड के बाद HIV पॉजिटिव हो जाती है। जब यह बात उसकी कंपनी को पता चलता है तो उसे टर्मिनेट कर दिया जाता है। फिर वह कोर्ट में अपने पूर्व साथियों के खिलाफ केस करती है।

कई एक्टर्स ने रिजेक्ट की थी फिल्म

फिर मिलेंगे को बॉक्स ऑफिस पर प्यार खास नहीं मिला, लेकिन इसे क्रिटिक्स ने खूब सराहा था। फिल्म में सलमान की भी काफी तारीफ की गई थी। दरअसल, इस फिल्म के रोल के लिए एक्टर कभी भी पहली च्वॉइस नहीं थे। एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने बताया था कि उन्होंने कई अभिनेताओं को इस रोल के लिए चुना था लेकिन सभी ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।

सलमान ने ली थी इतनी फीस

गौरतलब है कि इस तरह की फिल्में कोई भी ऐसे सब्जेक्ट को टच नहीं करना चाहता था। उस दौरान सलमान ने फिल्म करने के लिए हामी भरी थी। उन्होंने HIV से जुड़ी जागरुकता फैलान के लिए यह रोल किया। इस फिल्म को दर्शकों को ज्याद प्यार नहीं मिला। दिलचस्प बात तो यह है कि अभिनेता ने इस फिल्म के लिए सिर्फ 1 रुपये फीस ली थी। 

Continue reading on the app

  Sports

Shubman Gill: शुभमन गिल फिर आए अव्वल, 3 साल में दूसरी बार वर्ल्ड क्रिकेट में बने नंबर-1

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के लिए साल का आखिरी महीना अच्छा साबित नहीं हुआ, जहां उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. मगर इस महीने को छोड़कर उनके लिए पूरा साल काफी अच्छा गुजरा. Sun, 28 Dec 2025 00:22:42 +0530

  Videos
See all

Bangladesh Protest Updates: maulana sajid rashidi के बयान पर हिंदू युवक ने दिखाया आईना | Muslim #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-28T00:15:00+00:00

AAJTAK 2 । 28 DECEMBER 2025 । AAJ KA RASHIFAL । दिन शुभ बनाने के लिए जानिए आज का उपाय। Aaj ka upay #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-27T23:30:21+00:00

Viral Video: Maulana Sajid Rashidi के बयान पर LIVE Devate में ही एक मुसलमान ने धज्जियां उड़ा दी #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-28T00:00:22+00:00

कवि के बैकग्राउंड में चलते हैं Neha Kakkar के गाने #shortsvideo #aajtak #nehakakkar #latestnews #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-27T23:30:16+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers