भारत-पाक तनाव के बीच शहनाज गिल ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के गाने पर किया डांस, हुआ वायरल
शहनाज गिल ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें वह पाकिस्तानी ड्रामा 'मेरी जिंदगी है तू' के वायरल ओएसटी पर थिरकती नजर आ रही हैं. शहनाज ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "इस गाने की दीवानी हूं, खुद की और भी ज्यादा दीवानी हूं." वीडियो ने इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस ने उनके बेफिक्र अंदाज पर खूब प्यार लुटाया. सिंगर आसिम अज़हर ने भी वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कमेंट किया, "गाना तो नो डाउट अच्छा है." अप्रैल 2025 के अंत में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स, जैसे हानिया आमिर, माहिरा खान और अली जफर, भारतीय यूजर्स के लिए सीमित कर दिए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद इस गाने की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.
तमिलनाडु में बस ने 2 कारों को कुचला,9 की मौत:4 घायल, कारें पूरी तरह चकनाचूर; बस का टायर फटने से हादसा
तमिलनाडु के कडलूर जिले में बुधवार रात सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि तिरुचिरापल्ली से चेन्नई जा रही रोडवेज बस का स्टेट हाईवे पर टायर फट गया था। इससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर चढ़कर दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहीं 2 कारों को कुचल दिया और दोनों कारें बस के नीचे फंसकर पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही तित्ताकुडी और रामनाथम पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को तित्ताकुडी और पेरंबलूर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण चेन्नई-तिरुचि नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया। करीब दो घंटे बाद क्रेन से वाहन हटाकर यातायात चालू किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की 4 तस्वीरें... मृतकों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल सड़क हादसे में दोनों निजी वाहनों में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। 4 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है, इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों-घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि मुख्यमंत्री राहत कोष से हर मृतक के परिवार को 3 लाख रुपये दिए जाएं। वहीं, घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएं। ---------------------- ये खबर भी पढ़ें... तमिलनाडु- दो बसों की आमने-सामने से टक्कर, 11 की मौत:मृतकों में 2 बच्चे भी, शव सीटों के बीच फंसे थे; 20 से ज्यादा घायल तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के तिरुपत्तूर के पास दो बसों के रविवार दोपहर आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 8 महिलाएं, 2 बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। 20 से ज्यादा घायल हैं। शिवगंगा एसपी शिवा प्रसाद के मुताबिक घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। पूरी खबर पढ़ें...
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18


















.jpg)




