बांग्लादेश के लिए भारत से तल्खी बढ़ाना भारी पड़ सकता है क्योंकि उसकी बिजली सप्लाई की डोर भारत के हाथों में है. वहां गैस और कोयले की भारी कमी के बीच भारत से आने वाली बिजली लाइफलाइन बन चुकी है. बांग्लादेश की कुल सप्लाई में 17% हिस्सेदारी भारत की है, जिसमें अकेले अदाणी पावर हर दिन 1500 मेगावाट बिजली दे रहा है.
चेक से लेनदेन करने वालों के लिए एक अहम खबर सामने आई है. RBI ने चेक क्लियरेंस को लेकर अपने प्लान में बदलाव कर दिया है. इससे जिस नए सिस्टम से पैसे जल्दी मिलने की उम्मीद थी, उस पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले ही दिन वैभव सूर्यवंशी, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जोरदार शतक लगाए. हालांकि पहले मैच में सबसे ज्यादा रन इन तीनों में से किसी के भी नाम नहीं रहे लेकिन दो मामलों में वैभव ने सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया. Thu, 25 Dec 2025 08:43:54 +0530