भारत की महिला क्रिकेट के लिए यह साल ऐतिहासिक रहा है और अब इसी कड़ी में एक और बड़ी राहत की खबर सामने आई है। घरेलू क्रिकेट खेलने वाली महिला खिलाड़ियों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है, जिससे लंबे समय से चली आ रही आर्थिक असमानता काफी हद तक दूर होती दिख रही है।
बता दें कि नवंबर में भारत ने अपने घर पर 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतकर पहला विश्व खिताब हासिल किया था। इस उपलब्धि के बाद अब बीसीसीआई ने महिला घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का फैसला किया है। मौजूद जानकारी के अनुसार, सीनियर महिला घरेलू क्रिकेट में खेलने वाली खिलाड़ियों की प्रति दिन मैच फीस 20 हजार रुपये से बढ़ाकर सीधे 50 हजार रुपये कर दी गई है, जो पहले की तुलना में दोगुने से भी अधिक है।
अब तक सीनियर महिला टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को 20 हजार रुपये प्रतिदिन और रिज़र्व खिलाड़ियों को 10 हजार रुपये मिलते थे। जूनियर महिला टूर्नामेंट में यह राशि और भी कम थी। औसतन देखा जाए तो लीग स्टेज तक खेलने वाली सीनियर महिला खिलाड़ी को पूरे सीज़न में करीब दो लाख रुपये ही मिल पाते थे।
गौरतलब है कि नए वेतन ढांचे के लागू होने के बाद सीनियर महिला टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन की खिलाड़ी को 50 हजार रुपये प्रतिदिन और रिज़र्व खिलाड़ी को 25 हजार रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। टी20 मुकाबलों में यह राशि क्रमशः 25 हजार और 12,500 रुपये तय की गई है। वहीं जूनियर महिला टूर्नामेंट में भी फीस बढ़ाकर प्लेइंग इलेवन के लिए 25 हजार और रिज़र्व के लिए 12,500 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है। टी20 जूनियर मैचों में यह फीस 12,500 और 6,250 रुपये होगी।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बोर्ड ने घरेलू महिला क्रिकेटरों की मैच फीस को दोगुने से ज्यादा बढ़ाया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कदम पूर्व बीसीसीआई सचिव और मौजूदा आईसीसी चेयरमैन जय शाह की उस पहल को आगे बढ़ाने जैसा है, जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पुरुष और महिला खिलाड़ियों के बीच वेतन समानता लाई गई थी।
इसी बीच, बोर्ड ने अंडर-19 क्रिकेट को लेकर भी चिंता जाहिर की है। दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 191 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसे गंभीरता से लेते हुए बीसीसीआई अब टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करने जा रहा है।
राजीव शुक्ला के अनुसार, इस हार के बाद बोर्ड एक मंथन सत्र आयोजित करेगा ताकि अंडर-19 क्रिकेट को और मजबूत किया जा सके। यह समीक्षा इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि 2026 अंडर-19 वर्ल्ड कप जनवरी से ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाना है। इसके तहत टीम मैनेजर से रिपोर्ट मांगी जाएगी और कोचिंग स्टाफ के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही फाइनल के दौरान खिलाड़ियों के आचरण को लेकर भी बोर्ड की चिंता सामने आई, जिस पर आगे कदम उठाए जा सकते हैं।
Continue reading on the app
न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट के बाद चर्चा का केंद्र जैकब डफी बने हुए हैं और अब उनकी तारीफ भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी खुलकर की। मुकाबले के पांचवें दिन डफी की घातक गेंदबाज़ी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया और न्यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 से जीत दिलाई।
बता दें कि माउंट माउंगानुई में खेले गए इस टेस्ट में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 462 रनों का असंभव लक्ष्य मिला था। जवाब में पूरी टीम 138 रन पर ढेर हो गई। इस पारी में जैकब डफी ने 5 विकेट देकर सिर्फ 42 रन खर्च किए और कैरेबियाई बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी। गौरतलब है कि यह इस सीरीज़ में डफी का तीसरा पांच विकेट हॉल रहा।
मौजूद जानकारी के अनुसार, इस प्रदर्शन के साथ ही डफी ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज़ रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। डफी ने 2025 में अब तक 81 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके हैं, जबकि हेडली के नाम यह आंकड़ा 80 का था। पूरी सीरीज़ में डफी ने 23 विकेट लिए, जो न्यूजीलैंड के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शानदार शुरुआत मानी जा रही है।
मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर डफी की जमकर सराहना की। उन्होंने लिखा कि 2025 डफी के करियर का सबसे बड़ा साल साबित हो रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत, स्ट्राइक रेट और मैन ऑफ द सीरीज़ का प्रदर्शन काबिले-तारीफ है। अश्विन ने यह भी याद दिलाया कि डफी मौजूदा समय में टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज़ हैं और इस साल उन्होंने टी20 में भी 50 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। अश्विन के मुताबिक 31 साल की उम्र में डफी अपने करियर के शिखर पर खेल रहे हैं और आईपीएल में आरसीबी द्वारा उन्हें बेस प्राइस पर खरीदना एक शानदार सौदा साबित हो सकता है।
पांचवें दिन की बात करें तो सुबह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा था, लेकिन डफी ने नई गेंद से आते ही आक्रमण किया। उन्होंने पहले वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर ब्रैंडन किंग को आउट किया और फिर एथनाज़, जस्टिन ग्रीव्स और कप्तान रोस्टन चेज़ को बेहद कम रन पर पवेलियन भेज दिया। आखिरी विकेट भी डफी ने ही लिया और न्यूजीलैंड ने 323 रन की बड़ी जीत दर्ज की।
Continue reading on the app