रेखा पर फिल्माया आशा भोसले का वो गाना, जिसे आधी रात को सुन धड़क उठता तन-बदन
इन दिनों सोशल मीडिया पर कई पुराने गाने ट्रेंड कर रहे हैं. इन ट्रेंड ने इन गीतों को वापस जिंदा किया है, लेकिन एक दौर था जब ये काम एड फिल्में किया करती थीं. विज्ञापनों के जरिए मेकर्स तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट किया करते थे जो काफी कारगर भी रहीं. एक ऐसा ही यादगार एड बोल्ड बाला सनी लियोनी के साथ बनाया गया था. ये एड कंडोम कंपनी मैनफोर्स का था जिसमें आशा भोसले और लता मंगेशकर के आइकॉनिक गीत को एक नए तड़के के साथ पेश किया गया था. फिल्म ‘उत्सव’ में आशा भोसले और लता मंगेशकर की आवाज में ये मधुर गीत रेखा पर फिल्माया गया था. रेखा गहनों से सजते-संवरते हुए ये गीत गुनगुनाती हैं, लेकिन जब मैनफोर्स के एड के दौरान सनी लियोनी ने इसपर बलखाते हुए सेक्सी अदाएं दिखाईं तो इसका मायना पूरी तरह बदल गया और ये एक बार फिर लोगों की जुबां पर चढ़ गया.
हिंदी सिनेमा की वो अदाकारा, जिसने गायकी से भी बनाया सबको दीवाना
नूरजहां, जिन्हें ‘क्वीन ऑफ मेलोडी’ कहा जाता है. भारत में जन्मीं इस गायिका ने अपनी मदहोश करने वाली आवाज और खूबसूरती से जादू बिखेरा था. वो भारत की जानी-मानी हस्ती थीं, लेकिन शादी के बाद नूरजहां ने अपने पति की खातिर सबकुछ एक झटके में छोड़ दिया. वो भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद पाकिस्तान चली गई थीं.
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18


















