Responsive Scrollable Menu

सिंधु जल संधि और यमुना प्रदूषण पर गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक

बता दें मोदी सरकार ने अगले पांच साल में यमुना को साफ करने का लक्ष्य रखा है.

Continue reading on the app

अहान पांडे @28,शाहरुख-रणबीर की नकल कर वीडियो बनाया:सैयारा के लीड एक्टर को डायरेक्टर ने बताया छपरी टिकटॉकर, डेब्यू से पहले डिलीट कराए वीडियो

23 दिसंबर 1997 को मुंबई में जन्मे अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले टिकटॉक पर शाहरुख खान और रणबीर कपूर जैसे कई स्टार्स की नकल करके वीडियो बनाते थे। 'सैयारा’ फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने अहान पांडे के पुराने टिकटॉक वीडियो डिलीट करवा दिए, क्योंकि वे क्रिंज या छपरी स्टाइल के थे, जो उनकी फिल्म ‘सैयारा’ के हीरो वाली इमेज से मेल नहीं खाते थे। यह फैसला फिल्म रिलीज से पहले लिया गया ताकि दर्शकों को अहान का वो वाला पक्ष न दिखे। अहान पांडे ‘सैयारा’ से पहले एक शॉर्ट फिल्म ‘ 'फिफ्टी' में अपने चाचा चंकी पांडे के साथ काम कर चुके थे। यह शॉर्ट फिल्म अहान ने खुद अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाई थी। बहरहाल, सैयारा से नेशन के हार्ट थ्रोब (दिल की धड़कन) बन चुके अहान पांडे की एक्टिंग की तारीफ युवाओं ने खूब की। इसे आमिर और शाहरुख खान के बेटों से बड़ा डेब्यू माना गया। अहान पांडे अब यशराज फिल्म्स की एक्शन-रोमांटिक फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है। आज अहान पांडे के 28वें जन्मदिन पर जानते हैं उनके निजी जीवन व करियर से जुड़ी कुछ विशेष बातें.. अहान पांडे का बचपन और पारिवारिक विरासत अहान पांडे बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे के भतीजे और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन हैं। उनके पिता चिक्की पांडे (आलोक शरद पांडे) एक सफल बिजनेसमैन हैं, जो स्टील के कारोबार से जुड़े हैं। मां डीन पांडे एक प्रसिद्ध फिटनेस एक्सपर्ट, लाइफस्टाइल कोच, लेखिका और पूर्व मॉडल हैं। उन्होंने "I’m Not Stressed" और "Shut Up and Train" जैसी बेस्ट सेलिंग किताबें लिखी हैं और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फिटनेस ट्रेनिंग दी है। अहान के दादा शरद पांडे (1934-2004) भारत के पहले हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाली टीम के सदस्य थे, जो देश में पहला और दुनिया में छठा ऐसा ऑपरेशन था। वे ब्लडलेस हार्ट सर्जरी के विशेषज्ञ माने जाते थे। उन्होंने मुंबई के नानावटी, ब्रीच कैंडी, होली फैमिली व केईएम अस्पतालों में काम किया। उन्होंने गरीबों के लिए सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया और 1991 में भारतीय हृदय-वक्ष शल्यचिकित्सक संघ (Indian Association of Cardiovascular-Thoracic Surgeons (IACTS) के पहले अध्यक्ष बने। मुंबई में उनकी स्मृति में एक सड़क का नाम शरद पांडे मार्ग रखा गया है। सिनेमैटिक आर्ट्स की डिग्री ने चमकाई डेब्यू परफॉर्मेंस अहान पांडे ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की, जहां इंटरनेशनल बैचलरिएट (IB) पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इस कोर्स में स्क्रिप्ट राइटिंग, निर्देशन, संपादन और पोस्ट-प्रोडक्शन जैसे विषय शामिल थे, जो उनकी एक्टिंग करियर की नींव बने। स्कूल के नाटकों और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स से उनका फिल्मों की ओर झुकाव हुआ, जबकि यूनिवर्सिटी ने तकनीकी समझ दी। इस पढ़ाई ने 'सैयारा' में उनकी परफॉर्मेंस को मजबूत बनाया। फुल छपरी टिकटॉकर थे अहान पांडे पढ़ाई के दौरान ही अहान पांडे सोशल मीडिया पर डबमैश वीडियो शेयर करते थे। वीडियो में शाहरुख खान और रणबीर कपूर जैसे कई स्टार्स की नकल करते थे। 'सैयारा' से डेब्यू से पहले फिल्म के निर्देशक ने उन वीडियो को डिलीट करवा दिया था। इस बात का खुलासा खुद फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने कोमल नहाटा से बातचीत के दौरान किया था। मोहित सूरी ने कहा था- अहान फुल छपरी टिकटॉकर थे। गेटी गैलेक्सी बॉय, जो बांद्रा स्टाइल में फ्रंट बेंच के लिए नाचते हैं। उनके पुराने वीडियो वायरल हो चुके थे, जो अब डिलीट कर दिए गए। शॉर्ट फिल्म में कर चुके हैं एक्टिंग अहान पांडे 2016 शॉर्ट फिल्म 'फिफ्टी' में काम कर चुके हैं। इस शॉर्ट फिल्म को मानव चौहान ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म अहान पांडे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाई थी, जिसमें उनके चाचा चंकी पांडे ने भी काम किया था। 16 मिनट की यह इमोशनल शॉर्ट फिल्म है। इसमें अहान ने एक दयालु स्कूली लड़के (अजय साल्वे) का रोल निभाया, जो गरीब बच्चे की शिक्षा के लिए त्याग करता है। चंकी पांडे ने इस शॉर्ट फिल्म में बड़े अजय साल्वे का रोल निभाया। NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2025 के दौरान अहान पांडे ने कहा था- 16 मिनट की वो इमोशनल फिल्म मेरी पहली थी, जो प्राइड से भरी शुरुआत थी, लेकिन कोविड ने बड़े प्रोजेक्ट्स रोके। असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया 9 सितंबर 2016 को रिलीज फिल्म ‘फ्रीकी अली’ से अहान पांडे ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शुरुआत की। सोहेल खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लीड भूमिका थी। इसके बाद अहान पांडे ने ‘रॉक ऑन 2’, ‘मर्दानी 2’ और नेटफ्लिक्स सीरीज की ‘द रेलवे मेन’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ और नेटफ्लिक्स सीरीज की ‘द रेलवे मेन’ को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था। यही से ‘सैयारा’ की नींव पड़ी। ‘सैयारा’ से पहले यशराज की किसी और फिल्म से डेब्यू करने वाले थे कोमल नहाटा से बातचीत के दौरान मोहित सूरी ने कहा था कि अहान पांडे यशराज फिल्म्स के साथ 7 साल से वर्कशॉप कर रहे थे। ‘सैयारा’ से पहले अहान यशराज की 'लार्जर दैन लाइफ' वाली बड़ी फिल्म से डेब्यू करने वाले थे, लेकिन कोविड की वजह से वह फिल्म कैंसिल हो गई। फिर भी आदित्य चोपड़ा ने अहान पर भरोसा जताया और अहान ने हार नहीं मानी। जब ‘सैयारा’ की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई तब आदित्य चोपड़ा ने मुझे अहान के बारे में बताया। मैंने अहान को मैच्योर करने के लिए 4 महीने स्पेंड किए क्योंकि पहले वो बहुत बच्चे जैसे लगते थे। अब वो नेशन के हार्ट थ्रोब बन चुके हैं।​ दर्शकों के प्यार ने 'सैयारा' को ब्लॉकबस्टर बना दिया 'सैयारा' में अहान ने अल्जाइमर से जूझती प्रेमिका के साथ वफादार प्रेमी का किरदार निभाया, जो दर्शकों को भावुक कर गया। यह 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली हिंदी फिल्म बनी, वर्ल्डवाइड 550 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया और सबसे सफल भारतीय रोमांटिक फिल्म साबित हुई। युवाओं ने अहान की एक्टिंग की तारीफ की। इसे आमिर और शाहरुख खान के बेटों से बड़ा डेब्यू माना गया और उन्होंने डेब्यूटेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता। अनीत पड्डा के साथ रिश्ते पर अहान पांडे ने तोड़ी चुप्पी 'सैयारा' रिलीज होते ही फैंस ने अहान पांडे और अनीत पड्डा को 'इट कपल' बता दिया और सोशल मीडिया पर वायरल एडिट्स बनाए। करण जौहर ने भी हिंट दिया था कि ये बॉलीवुड का नेक्स्ट बड़ा पेयर हो सकता है। इस बारे में GQ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अहान ने कहा था- अनीत मेरी बेस्ट फ्रेंड है। पूरा इंटरनेट सोचता है हम साथ हैं, लेकिन हम नहीं हैं। अहान ने बताया कि उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री रोमांटिक नहीं, बल्कि भावनात्मक सुरक्षा और समझ से आती है। केमिस्ट्री हमेशा प्यार की नहीं होती। ये कम्फर्ट और सेफ्टी की बात है। अनीत जैसा बॉन्ड किसी और के साथ नहीं बनेगा। अहान ने खुद को सिंगल बताया था। खुद को स्टारकिड नहीं, आउटसाइडर मानते हैं अहान ‘सैयारा' फिल्म की सफलता के बाद अहान पांडे को जहां खूब तारीफ मिली, वहीं कई लोगों ने नेपोटिज्म का आरोप लगाकर उन्हें ट्रोल किया। लोगों का कहना था कि फैमिली बैकग्राउंड की वजह से उन्हें आसानी से फिल्म मिल गई। पांडे परिवार का फिल्म जगत में दबदबा है। उनकी कजिन अनन्या पांडे एक्ट्रेस हैं, अनन्या के पिता चंकी पांडे अभिनेता हैं। अहान के पिता चिक्की पांडे और मां डीन पांडे का भी फिल्मी हस्तियों से गहरा नाता है, लेकिन अहान कहते हैं कि उनके पिता कोई स्टार नहीं, इसलिए उनकी जर्नी को नेपोटिज्म से न जोड़ा जाए। GQ को दिए इंटरव्यू में अहान ने साफ कहा कि वे खुद को स्टारकिड नहीं मानते। उन्होंने बताया कि परिवार भले ही इंडस्ट्री से जुड़ा हो, लेकिन उन्होंने हमेशा खुद को इससे दूर रखा। स्टारकिड्स के अनुभव पर सवाल पूछे जाने पर अहान ने इनकार कर दिया और कहा, "मैं इस बारे में नहीं बता सकता, क्योंकि मेरे पिता चिक्की पांडे कोई स्टार नहीं हैं। हां, दोस्तों की बात करूं तो सबके अपने स्ट्रगल रहे हैं। अहान पांडे के पेरेंट्स भले ही पर्दे से दूर रहे, लेकिन शाहरुख खान जैसे स्टार्स के करीबी हैं। चिक्की पांडे का शाहरुख से गहरा दोस्ताना है, इसलिए अहान आर्यन खान और सुहाना खान के अच्छे दोस्त हैं। फिर भी अहान खुद को आउटसाइडर ही मानते हैं। अब एक्शन-रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे 'सैयारा' की सफलता के बाद अहान पांडे डायरेक्टर अली अब्बास जफर की एक्शन-रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे, जिसे यशराज फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है। फिल्म का शीर्षक फिलहाल अभी फाइनल नहीं है। बताया जा रहा है कि फिल्म में तीन युवा लीड एक्टर्स होंगे। इस फिल्म की शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होगी। NDTV इंडियन ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड के दौरान अहान खुद ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा था- मैं एक्शन अवतार में रोमांस करूंगा, जेन जेड स्टार बनना चाहता हूं। फिलहाल टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। यशराज की एक्शन-रोमांटिक के अलावा चर्चा है कि अहान पांडे संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में भी काम कर रहे हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है। ------------- बॉलीवुड की ये खबर भी पढ़ें.. गोविंदा @62, तीसरी बार कमबैक की तैयारी:10-15 साल में कई फिल्में बनकर डिब्बाबंद, 100 करोड़ रुपए फंसे, सलमान खान का फिर मिला सपोर्ट 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा तीसरी बार कमबैक की तैयारी में जुटे हैं। चीची दर्शकों को नोस्टैल्जिया की सैर कराने का वादा कर रहे हैं, लेकिन फिल्मों से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ, कथित लव स्टोरी और फैमिली ड्रामा ने सुर्खियां बटोरीं।पूरी खबर पढ़ें....

Continue reading on the app

  Sports

कानपुर में आवारा हमलावर कुत्तों को ‘उम्र कैद’, यूपी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ABC सेंटर में काटेंगे आजीवन कारावास की सजा, जानिए डिटेल्स

उत्तर प्रदेश में आवारा कुत्तों की दहशत रोकने के लिए योगी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ अब ज़मीन पर सख्ती से लागू होती दिख रही है। कानपुर नगर निगम ने देश में पहली बार आवारा खूंखार हमलावर कुत्तों के लिए ‘उम्र कैद’ की व्यवस्था लागू की है। इसके तहत  दो या उससे अधिक बार नागरिकों … Tue, 23 Dec 2025 11:21:31 GMT

  Videos
See all

Protest Against Bangladesh:बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या को लेकर भारत से लेकर नेपाल तक विरोध! #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T06:21:25+00:00

Bangladesh High Commission Live : बांग्लादेश हाईकमीशन पर VHP का हल्लाबोल ! Delhi | India | Dhaka | #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T06:20:58+00:00

Bangladesh Live: बांग्लादेश से बदला लेंगे हिन्दू! | Indian Army | Bangladesh | Sharif Osman Hadi #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T06:19:53+00:00

Vidhansabha में Ragini Sonkar ने BJP पर जमकर बोला हमला | CM Yogi | Akhilesh Yadav | Codeine Syrup #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T06:22:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers