बीच समुंदर अमेरिका ने दिखाई दादागिरी, वेनेजुएला के तेल टैंकर को किया जब्त
अमेरिका ने एक बार फिर ताकत के नक्शे में अंतरराष्ट्रीय कानून को रौंद दिया है। अमेरिका और वेनेजुला के बीच तनाव अब खतरनाक मोड़ पर आ चुका है। ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुला के खिलाफ सीधी सैन्य कारवाही जैसे कदम उठाते हुए एक और तेल टैंकर जब्त कर लिया है। अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने खुद इस कारवाही की पुष्टि की है। दरअसल उन्होंने बताया है कि 20 दिसंबर की सुबह तड़के अमेरिकी तट रक्षक बल ने रक्षा विभाग के साथ मिलकर वेनेजुला के तट के पास एक तेल टैंकर को रोक लिया और उसे अपने नियंत्रण में ले लिया। यह वही तेल टैंकर था जो पहले वेनेजुला में खड़ा हुआ था।
इसे भी पढ़ें: यूनुस भारत की संप्रभुता को चुनौती दे रहे, बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ VHP करेगी देशव्यापी प्रदर्शन
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि इसे सही कारण से पकड़ा गया। उन्होंने टैंकर में मौजूद तेल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इसे अमेरिका अपने पास रखेगा। वेनिज्वेला सरकार ने इसे 'अंतरराष्ट्रीय समुद्री डकैती' करार दिया और कहा कि अमेरिका की नजर हमेशा उनके प्राकृतिक संसाधनों पर रही है। यह घटना अमेरिका और वेनेजुएला के बीच जारी राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकती है। यानी साफ तौर पर समझ भी आ रहा है कि अमेरिका अब वेनेजुएला के तेल को खुलेआम निशाना बना रहा है। गौर करने वाली बात तो यह है कि 10 दिसंबर को भी अमेरिका का वेनेजुला टेल टैंकर को जब्त करना यह भी सामने आ रहा है। मतलब यह कोई एक्शन नहीं है बल्कि पूरी रणनीति है।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी हिंदुओं की मदद के लिए वैश्विक हिंदू समाज को एकजुटता के साथ खड़ा होना होगाः Mohan Bhagwat
इस एक्शन पर वेनेजुला के माधुर सरकार बुरी तरह भड़क गई है। सरकार ने अमेरिका पर सीधा आरोप लगाया है कि यह खुली लूट है और अंतरराष्ट्रीय समुद्री डकैती है। वेनेजुला ने कहा है कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय कानून मुक्त व्यापार और समुद्री आवागमन की आजादी को कुचल रहा है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने और भी खतरनाक बयान दे डाला है। दरअसल ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने वेनेजुला आने जाने वाले सभी प्रतिबंधक तेल टैंकरों की पूरी नाकाबंदी का आदेश दे दिया है।
पुतिन की हैसियत नहीं, अमेरिका ने उड़ाया मजाक, डीप स्टेट को भी लपेटा
एक तरफ तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पुतिन और जेलस्की को एक साथ लाकर युद्ध खत्म करवाना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके ही लोग रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन का मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल यूरोप यूक्रेन का समर्थन कर रहा है। तो पुतिन उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अमेरिका यह कह रहा है कि रूस पहले यूक्रेन तो जीत नहीं पा रहा। यूरोप जीतने की दूर की बात। यह बयान किसी आम अमेरिकी नेता का नहीं बल्कि अमेरिका की सबसे ताकतवर खुफिया कुर्सी पर बैठी शख्सियत डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस तुलसी गबाार्ड का है।
इसे भी पढ़ें: Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान
एक्स पर एक पोस्ट में गैबर्ड ने कहा कि सच तो यह है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का आकलन है कि रूस के पास यूक्रेन को जीतने और उस पर कब्जा करने की क्षमता भी नहीं है, यूरोप पर आक्रमण करने और उस पर कब्जा करने की तो बात ही छोड़ दें। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके विपरीत दावे युद्ध समर्थक नीतियों को सही ठहराने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। गबर्ड ने डीप स्टेट के युद्ध भड़काने वालों और उनके दुष्प्रचार माध्यमों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा यूक्रेन और यूरोप में शांति स्थापित करने के प्रयासों को विफल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये समूह झूठा दावा कर रहे हैं कि अमेरिकी खुफिया समुदाय यूरोपीय संघ और नाटो के इस विचार का समर्थन करता है कि रूस का उद्देश्य यूरोप पर आक्रमण करके उस पर कब्जा करना है।
इसे भी पढ़ें: मोदी-पुतिन की गीता वाली तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, X के टॉप 10 में PM के 8 पोस्ट
यानी कि गबार्ड की माने तो पुतिन की ताकत लोग जितनी बता रहे हैं उतनी है ही नहीं। रट्टर के मुताबिक अमेरिकी खुफिया रिपोर्टों में लगातार चेतावनी दी जा रही है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने पूरे यूक्रेन पर कब्जा करने और यूरोप के उन हिस्सों को वापस पाने के अपने लक्ष्य को नहीं छोड़ा है जो पूर्व सोवियत साम्राज्य का हिस्सा था। सबसे हालिया रिपोर्ट सितंबर के अंत की है। तुलसी गबड़ ने इस डर की राजनीति पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया युद्ध समर्थक नीतियों को सही ठहराने के लिए जानबूझकर डर फैलाया जा रहा है। डीप स्टेट और पश्चिमी मीडिया का एक वर्ग शांति की हर कोशिश को नाकाम करना चाहता है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















