साल का आखिरी '25:25 पोर्टल' 25 दिसंबर को खुलेगा, सपनों को हकीकत बनाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें मेनिफेस्टेशन
अंक ज्योतिष में कुछ ऐसी विशेष तिथियां होती है जो जीवन में बदलाव लाने का संकेत देती है। इन तिथियों को एंजेल नंबर भी कहा जाता है। कहते हैं ये एंजेल नंबर हमारे जीवन में बहुत से बदलाव लेकर आते हैं और यह वो तिथियां मानी जाती है जब ब्रह्माण्ड की ऊर्जा अपने चरम पर होती है। इन्हीं में से एक है 25:25 पोर्टल, जो 25 दिसंबर 2025 को सक्रिय होने वाला है। दरअसल यह तिथि 25 तारीख को पड़ रही है और वर्ष भी 2025 है, इसी संयोग के कारण इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। इसे साल का अंतिम ऊर्जा पोर्टल माना जा रहा है, जिसमें अपनी इच्छाओं और लक्ष्यों को साकार करने के लिए मेनिफेस्टेशन किया जा सकता है। यह दिन सिर्फ क्रिसमस का त्योहार ही नहीं, बल्कि आत्मिक चेतना को जाग्रत करने, सकारात्मक सोच अपनाने और जीवन में नए बदलावों की शुरुआत करने का खास अवसर भी माना जाता है। यह पोर्टल पुराने अनुभवों और नकारात्मकताओं को पीछे छोड़कर नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का संकेत देता है। आइए जानते हैं इस दिन मेनिफेस्टेशन कैसे किया जा सकता है।
क्या होता है 25:25 पोर्टल
25:25 पोर्टल को डबल नंबर एनर्जी पोर्टल माना जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार अंक 2 संतुलन, रिश्तों, सहयोग और अंतरात्मा की आवाज का प्रतीक होता है, वहीं अंक 5 परिवर्तन, स्वतंत्रता और नए अनुभवों से जुड़ा माना जाता है। जब ये दोनों संख्याएं दोहराव के साथ एक साथ आती हैं, तो एक विशेष और अत्यंत प्रभावशाली ऊर्जा का निर्माण होता है। यह ऊर्जा द्वार बहुत शक्तिशाली माना जाता है, जिसके माध्यम से लोग अपने सपनों और इच्छाओं को साकार करने के लिए विभिन्न उपाय कर सकते हैं। 25:25 पोर्टल को भीतर के संतुलन को बनाए रखते हुए बड़े और सकारात्मक बदलावों की ओर बढ़ने का संकेत भी माना जाता है।
25:25 कैसे करें मेनिफेस्टेशन?
यदि आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ विशेष उपाय जरुर ट्राई करें। 25 दिसंबर को यह दिन बेहद ही खास है। आपको बता दें कि, यह दिन बुरी चीजों को खत्म को खत्म करने और अच्छी चीजों को अजमाने का है। इस दिन आपको अपने जीवन में बुरी चीजों से बचने के लिए भी मेनिफेस्टेशन करना चाहिए। इस दिन आप घर के मंदिर के सामने बैठकर एक दीपक जलाएं और एक सफेद कागज पर उन चीजों को लिखें जिन्हें आप 2025 में पीछे छोड़ना चाहते हैं।
आप इसमें अपने सपनों को ऐसे लिखें जैसे आपके सपने पूरे हो चुके हों। जैसे कि आप अच्छी नौकरी पाना चाहती हैं, तो लिखें कि आपको अच्छी नौकरी मिल गई है। ऐसे ही अगर आप धन के लिए कुछ उपाय करना चाहती हैं और अमीर बनना चाहती हैं, तो पेपर में लिखें कि आप अमीर बन गई हैं। इसका सीधा अर्थ है कि आप जो भी चाहते हैं उसे वर्तमान काल में लिखें।
7/7/7 रूल से करें मेनिफेस्टेशन?
आप 7/7/7 रूल से आसानी से अपने सपनों को मेनिफेस्ट कर सकते हैं। इसकी शुरुआत आप 25 दिसंबर को सुबह या शाम को 7 बजे शुरु करें। इसके लिए आपको एक सफेद कागज पर अपनी अच्छा को लगातार 7 दिन तक लिखें। आप चाहे तो इसकी शुरुआत 25 दिसंबर से शुरु करके 31 दिसंबर तक कर सकते हैं। आपनी इच्छाओं की पूर्ति की कामना कर सकते हैं। 7 दिन तक लगातार आप एक ही इच्छा पर फोकस करें। इसलिए आप किसी एक ही इच्छा को पेपर में लिखें और मनोकामना को मेनिफेस्ट करें।
Aaj Ka Sona Chandi Bhav: सोमवार को रॉकेट बन गया सोना, चांदी ने फिर बनाया रिकॉर्ड
Aaj Ka Sona Chandi Bhav: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 1,38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी 2,14,500 रुपये प्रति किलो के नए ऑल-टाइम हाई पर रही. वैश्विक अनिश्चितता, ब्याज दरों में कटौती और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते कीमती धातुओं में तेजी देखी जा रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक, सुरक्षित निवेश की मांग से आने वाले दिनों में भी बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.
The post Aaj Ka Sona Chandi Bhav: सोमवार को रॉकेट बन गया सोना, चांदी ने फिर बनाया रिकॉर्ड appeared first on Prabhat Khabar.
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















