Responsive Scrollable Menu

2,927 वाहनों का चालान…बोले मंत्री सिरसा- राजधानी की हवा को लेकर सरकार सख्त

दिल्ली सरकार ने दोहराया कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सभी विभाग पूरी क्षमता और समन्वय के साथ काम कर रहे हैं. आने वाले दिनों में भी यह अभियान और अधिक तेज़ी और फोकस के साथ जारी रहेगा.

Continue reading on the app

भंसाली के साथ ‘गंगूबाई’ में काम करके डर खत्म हुआ:अपनी अपकमिंग फिल्म पर एक्ट्रेस इंदिरा तिवारी बोलीं- वीरांगना का किरदार निभाना बहुत चैलेंजिंग था

फिल्म आजाद भारत 2 जनवरी को रिलीज होने जा रही है और यह नीरा आर्य की बायोपिक है, जो साहस, देशभक्ति और प्रेरणा से भरी कहानी है। इस फिल्म की खास बात यह है कि रूपा अय्यर ने न सिर्फ इसे डायरेक्ट किया है, बल्कि प्रोड्यूसर और एक्टर भी हैं। आजाद भारत उन अनकहे इतिहासों को सामने लाती है, जहां महिला स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन की आहुति देश के लिए दी। इस फिल्म में इंदिरा तिवारी ने एक वीरांगना का किरदार निभाया है, जिनकी हिम्मत और संघर्ष आपको अंदर तक झकझोर देगा। यह फिल्म इतिहास, भावना और ऊर्जा का बेहतरीन मिश्रण है। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान इंदिरा तिवारी ने अपने फिल्मी अनुभव, किरदार की चुनौतियों और संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के बाद अब किसी से डर नहीं लगता जैसी बेबाक बातें कही हैं। फिल्म आजाद भारत में आप एक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और साथ ही एक एक्टर की भूमिका भी निभा रही हैं, कहानी के पीछे की सोच क्या है? रूपा अय्यर- मुझे लगता है कि मेरे अंदर बचपन से ही देशभक्ति की भावना थी, जो अब फिल्मों के जरिए मैं व्यक्त कर रही हूं। मुझे आजाद भारत फिल्म की प्रेरणा नेता जी की परपोती राजश्री चौधरी बोस से मिली। फिल्म बनाने में काफी अड़चनें भी आईं, लेकिन वो मुझसे कहती थीं कि ये फिल्म बीच में मत छोड़ो, ये लोगों तक पहुंचनी चाहिए। मेरा हौसला उनकी बातों से बना रहा। मैं उन अनसंग हीरो की कहानियां पर्दे पर लाना चाहती थी, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण त्याग दिए। रिसर्च के दौरान मैंने पाया कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस द्वारा बनाई गई रानी झांसी रेजिमेंट का कभी ठीक से जिक्र नहीं हुआ है, किताबों में भी बहुत थोड़ा-बहुत ही लिखा गया है। इसके लिए मैंने आईएनए के वेटरन्स से मुलाकात की, वहां से फिर एक फिक्शनल नेरेशन के जरिए स्टोरी तैयार की। ये उन महिलाओं की कहानी है जिन्होंने नेता जी के नेतृत्व में भारत की आजादी के लिए अपना घर-बार छोड़कर बटालियन जॉइन की और देश के लिए मर-मिटने को तैयार हो गईं। आप इस फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी सरस्वती राजमणि का किरदार निभा रही हैं, कितना चैलेंजिंग था ये रोल आपके लिए? इंदिरा तिवारी- मैं कहूंगी कि फिल्म की स्टोरी जानने के बाद पीछे देखने का सवाल ही नहीं बनता था। तुरंत मैंने फिल्म के लिए हां कह दी थी। लेकिन हां, फिजिकली ये किरदार मेरे लिए बहुत चैलेंजिंग था। कई सीन के शूट के दौरान मुझे गंभीर चोटें भी आईं। ऐसा लग रहा था कि अगर हमारी फौज में इस वक्त भर्ती होती, तो हम तुरंत सेलेक्ट हो जाते, क्योंकि वैसी ही हमारी ट्रेनिंग हो रही थी। घुड़सवारी, बंदूक चलाने से लेकर भागकर पेड़ पर चढ़ना सब कुछ मैंने इस फिल्म में किया है। हैरानी होती है कि आज शूट के दौरान हमें कोई दिक्कत होती है तो मदद के लिए लोग होते हैं, लेकिन उन महिलाओं के लिए कोई नहीं था। चोट लगने पर वो उस पर मिट्टी लगाकर दर्द सहन किया करती थीं और इतनी मजबूत थीं कि उनकी एक आवाज से ही ब्रिटिशर दुम दबाकर भाग जाते थे। शूट के दौरान कोई ऐसा सत्य घटना पर आधारित सीन, जिसने आपको उस सीन को शूट करते समय काफी भावुक कर दिया हो? इंदिरा तिवारी- देखिए, किताबों में तो लिखा है कि वो वहां पहुंच गईं, फिर ये हुआ, वो हुआ। लेकिन इतनी आसानी से थोड़ी चीजें हुई होंगी। पीरियड के दर्द में भी वो दुश्मनों से लड़ने के लिए तैयार रहती थीं। जिन पर ये बायोपिक है नीरा आर्य वो नेता जी को बचाने के लिए अपने पति को मार देती हैं। जेल में उनके ब्रेस्ट काट दिए जाते हैं। जेल से निकलकर वो सड़कों के किनारे बैठकर फूल बेचकर अपना पालन-पोषण करती हैं। बहुत ऐसे मोमेंट्स आए इस फिल्म को शूट करते हुए, जहां मैं काफी इमोशनल हो गई थी। संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना हर एक एक्टर का होता है और आप वो ड्रीम जी चुकी हैं, कैसा एक्सपीरियंस था? इंदिरा तिवारी- इंदिरा तिवारी- मुझे लगता है कि अपनी जिंदगी में हर कलाकार को एक बार जरूर भंसाली सर के साथ काम करना चाहिए। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' में काम करके उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वो बस आपसे एक ही चीज चाहते हैं और वो है कि आप चीजों को ग्रांटेड न लें। जो एटिट्यूड आपका फिल्म ऑडिशन के दौरान था, वही एटिट्यूड आपका फिल्म करने के दौरान भी होना चाहिए। मेरा सौभाग्य है कि मैं उनके साथ एक प्यारा रिश्ता बना पाई हूं। जिस तरह से वो नोट्स देते थे और उनकी सोच में जो क्लैरिटी होती थी, वो वाकई काबिल ए तारीफ थी। जिसकी वजह से आज भी चाहे वो फिल्म ब्लैक हो या खामोशी, लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं। भंसाली सर के साथ काम करने के बाद अब किसी से डर नहीं लगता।

Continue reading on the app

  Sports

क्रिकेट के 10 महारिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन, 52 की उम्र में टेस्ट डेब्यू

10 unbreakable cricket records: क्रिकेट में सैकड़ों खिलाड़ियों ने अनगिनत रिकॉर्ड बनाए हैं. इनमें से कई रिकॉर्ड टूट चुके हैं जबकि कइयों का टूटना अभी बाकी है. कुछ महा रिकॉर्ड एक दिन में या एक पारी में हैं. ब्रायन लारा का 400 रनों का पहाड़ या रोहित शर्मा का वनडे में नाबाद 264 रन की पारी इनमें शामिल है. सर जैक हॉब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 199 शतक जड़े हैं वहीं सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़े हैं जो लंबे समय से अटूट हैं. Thu, 25 Dec 2025 05:16:03 +0530

  Videos
See all

India Bangladesh Border Live: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तनाव! | Indian Army | Sharif Osman Hadi #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-25T00:10:22+00:00

Goonj with Rubika Liyaquat LIVE : Hindu Lynching In Bangladesh | Dipu Chandra Das | Yunus | Muslim #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-25T00:11:33+00:00

Aar Paar with Amish Devgan LIVE : Bangladesh Protest | Hindu | Congress | Yunus | Mamata Banerjee #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-25T00:07:56+00:00

Sau Baat Ki Ek Baat with Kishore Ajwani LIVE : Bangladesh | Air Pollution | Aravalli Hills | Unnao #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-25T00:17:48+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers