Responsive Scrollable Menu

जब Priyanka Chopra ने Nick Jonas को चखाया हाजमोला का स्वाद, खाने के बाद दिया ऐसा रिएक्शन, हो गया हंगामा

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बताया कि उनके अमेरिकी पति निक जोनास के हाजमोला खाने के बाद क्या हुआ। एक्ट्रेस ने बताया कि मना करने के बाद भी, निक जोनास ने जिज्ञासा के कारण उन्होंने हाजमोला खा लिया। प्रियंका ने बताया कि उनके सिंगर पति का इस पर मज़ेदार रिएक्शन था। आइए देखते हैं क्या हुआ।

प्रियंका चोपड़ा ने कपिल की पत्नी गिन्नी से बात की

शो में शानदार एंट्री के बाद, प्रियंका चोपड़ा ने होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ कुछ मज़ेदार और खुलकर बातें कीं। जब कपिल ने प्रियंका, यानी पीसी के साथ फ्लर्ट करना शुरू किया और उनसे पूछा कि निक जोनास ऐसी घटनाओं पर कैसे रिएक्ट करते हैं, तो उन्होंने शांत तरीके से जवाब दिया और बताया कि प्रियंका और निक का रिश्ता बहुत मज़बूत है, इसलिए उनके पति के साथ सब ठीक है। हालांकि, पीसी ने कपिल को अपना फ्लर्ट करने का तरीका बदलने की सलाह दी और उनकी पत्नी गिन्नी से भी बात की, जिन्होंने उनसे रिक्वेस्ट की कि वह कपिल को फ्लर्ट करने का कोई नया और दिलचस्प तरीका सिखाएं।
 

इसे भी पढ़ें: The Wire और It Chapter Two फेम अभिनेता James Ransone ने की आत्महत्या, 46 साल की उम्र में निधन

 

हाजमोला वाली घटना

प्रियंका चोपड़ा ने एक मज़ेदार घटना शेयर की जो भारतीयों से काफी मिलती-जुलती है। जब कपिल ने पूछा कि क्या निक ने कभी अचार खाया है, तो ग्लोबल स्टार ने उनसे कहा कि वह सोचें कि हाजमोला खाने पर एक अमेरिकी का रिएक्शन कैसा होगा। प्रियंका चोपड़ा  ने बताया कि “मेरा एक ड्रॉअर है जिसमें आम पापड़, हाजमोला और चटपटी चीजें होती हैं और निक पूछते हैं इसमें क्या है, उनको सब जानना है तो मैंने खिला दिया हाजमोला” वह कहते हैं, “इसकी गंध फार्ट (पाद) जैसी क्यों है?” इस घटना पर ऑडियंस में मौजूद सभी लोग हंस पड़े और पूरा माहौल हंसी से गूंज उठा।
 

इसे भी पढ़ें: Dhurandhar का अब 1000 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ओर मार्च, नए हिंदी सिनेमा का दौर शुरू?

 
प्रियंका चोपड़ा के बारे में और जानें प्रियंका चोपड़ा फिलहाल एसएस राजामौली की मेगा फिल्म 'वाराणसी' में काम कर रही हैं, जिसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। यह फिल्म साल 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म प्रियंका चोपड़ा की इंडियन कमर्शियल फिल्मों में वापसी होगी।

Continue reading on the app

Drishyam 3 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान! Ajay Devgn ने कहा- अभी आखिरी हिस्सा बाकी है, रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म का प्रोमो

दृश्यम 3 की रिलीज़ डेट फिल्म के मेकर्स ने कन्फर्म कर दी है, इस फ्रेंचाइजी का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा अगला चैप्टर 2 अक्टूबर, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा। गुरुवार को की गई घोषणा में बताया गया कि प्रोडक्शन चल रहा है, और फैंस को जाने-पहचाने चेहरों की वापसी की उम्मीद है क्योंकि कहानी सीरीज़ की तय टाइमलाइन के हिसाब से आगे बढ़ेगी। अजय देवगन दृश्यम यूनिवर्स के मुख्य किरदार विजय सलगांवकर के रूप में अपनी भूमिका दोहरा रहे हैं। एक्टर का यह किरदार भारतीय सिनेमा में 'फैमिली थ्रिलर' जॉनर से गहराई से जुड़ गया है। 2 अक्टूबर इस सीरीज़ के लिए एक खास तारीख है, जिसे फैंस अक्सर 'दृश्यम डे' कहते हैं, क्योंकि पिछली फिल्मों में इसका बहुत महत्व था।

दृश्यम 3 की रिलीज़ डेट आ गई है

एक नए प्रोमो में घोषणा की गई है कि दृश्यम 3, पार्ट 2 के बड़े पर्दे पर आने के चार साल बाद, 2 अक्टूबर, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अजय देवगन विजय सालगांवकर के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे। तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर की भी वापसी की घोषणा की गई है, जबकि इशिता दत्ता और मृणाल जाधव, जो अजय के बच्चों का किरदार निभा रहे हैं, वे भी वापस आएंगे। अभी तक इस बारे में कोई खबर नहीं है कि अक्षय खन्ना, जिन्होंने दृश्यम 2 में एक पुलिस वाले का किरदार निभाया था, वह फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं। ट्रेलर पर एक आधिकारिक बयान 2026 में कभी भी आने की उम्मीद है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है और अगले साल के पहले हाफ में इसके खत्म होने की उम्मीद है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर रिलीज़ डेट की घोषणा करते हुए प्रोमो शेयर किया। कैप्शन में लिखा था, दृश्यम 3 दृश्यमडे पर। आखिरी हिस्सा बाकी है। 2 अक्टूबर, 2026 को सिनेमाघरों में।"
 

प्रोडक्शन टीम ने कन्फर्म किया

दृश्यम 3 की शूटिंग फिलहाल चल रही है और यह कई शहरों में अलग-अलग जगहों पर हो रही है। प्रोडक्शन टीम ने कन्फर्म किया है कि इस बार फिल्म का स्केल बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। "मेकर्स के अनुसार, तीसरा पार्ट पिछले पार्ट्स की तुलना में बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है, जिसमें बड़ा कैनवस और ज़्यादा इंटेंसिटी होगी।"

तीसरे पार्ट में तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर के साथ-साथ ओरिजिनल कास्ट के दूसरे सदस्य भी वापसी कर रहे हैं। उम्मीद है कि कहानी में नए मोड़ आएंगे, साथ ही सस्पेंस और जटिलताएं भी बनी रहेंगी, जिन्होंने फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों को पहचान दी है।

इस सीक्वल की डायरेक्शन और राइटिंग टीम में ज़्यादा बदलाव नहीं हुआ है, अभिषेक पाठक डायरेक्शन कर रहे हैं और आमिर कीयान खान और परवेज़ शेख के साथ मिलकर स्क्रिप्ट भी लिख रहे हैं। फिल्म को आलोक जैन, अजीत अंधारे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक प्रोड्यूस कर रहे हैं। स्टार स्टूडियो18 और पैनोरमा स्टूडियोज़ इस प्रोजेक्ट को पेश कर रहे हैं।

दृश्यम और दृश्यम 2 दोनों को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी तारीफ मिली, जिससे विजय सलगांवकर समकालीन हिंदी सिनेमा में एक खास किरदार बन गए। इन फिल्मों को उनकी लेयर्ड कहानी और सस्पेंस से भरी कहानियों के लिए पहचाना गया है। आने वाली फिल्म का मकसद फ्रेंचाइज़ की बनी-बनाई विरासत को आगे बढ़ाना है। फिल्म बनाने वालों ने एक बड़े कैनवस और ज़्यादा कहानी में तनाव लाने की योजनाओं की घोषणा की है, जो यह दिखाता है कि वे उन चीज़ों में लगातार निवेश कर रहे हैं जिन्होंने इस सीरीज़ को दर्शकों के बीच पॉपुलर बनाया है।
 

Continue reading on the app

  Sports

दिल्ली सरकार की बड़ी बैठक, Ola-Uber की बसें चलाने पर हुआ विचार, प्रदूषण नियंत्रण को लेकर दिए ये निर्देश

राजधानी दिल्ली (Delhi) में वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार सख्त है। आज सोमवार को दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री ने एक और कड़े फैसले पर जोर दिया। अब प्रदूषण प्रमाणपत्र (PUC) न होने पर रियायत … Mon, 22 Dec 2025 20:28:50 GMT

  Videos
See all

Aaj Ki Badi Khabren : आज दिनभर की भड़ी खबरें | UP News | Uttarakhand News | Top News | Ayodhya News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-22T15:20:06+00:00

Nitin Nabin: नितिन नबीन के लिए क्या उम्र एक चुनौती है? |Chakkar Chunav Ka E8| #shortvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-22T15:21:02+00:00

Cough Syrup से मौत पर CM Yogi का बयान सुना? | #cmyogi #uttarpradesh #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-22T15:20:24+00:00

Maulana Sazid Rashidi ने Mohan Bhagwat के बयान पर क्या कहा ? Top News | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-22T15:16:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers