मुंबई जा रहे एयर इंडिया के बोइंग 777 विमान का दायां इंजन उड़ान भरने के एक घंटे से भी कम समय में बंद हो जाने के बाद, आज सुबह उसे दिल्ली में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जांच शुरू की जाएगी। लगभग 335 लोगों को ले जा रहा यह विमान दिल्ली लौटने से पहले लगभग एक घंटे तक हवा में रहा। सूत्रों के अनुसार, विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की।
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि 22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट AI887 के चालक दल ने मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार तकनीकी खराबी के चलते उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का फैसला किया। एयर इंडिया ने बताया कि विमान दिल्ली में सुरक्षित उतर गया और यात्री एवं चालक दल के सदस्य उतर चुके हैं। एयरलाइन ने इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया।
मंत्रालय ने X पर एक पोस्ट में कहा कि मंत्रालय ने एयर इंडिया से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और DGCA को गहन जांच करने का निर्देश दिया गया है। एयरलाइन को यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने और उन्हें अगली उड़ानों में समायोजित करने का निर्देश दिया गया है। डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि विमान को उड़ान भरने के बाद फ्लैप समेटते समय, चालक दल ने दाहिने इंजन (इंजन नंबर 2) में तेल का दबाव कम पाया, जिसके चलते विमान को वापस लौटना पड़ा।
अधिकारी ने आगे कहा, "कुछ ही समय बाद, इंजन का तेल दबाव शून्य हो गया। प्रक्रिया का पालन करते हुए चालक दल ने इंजन नंबर 2 को बंद कर दिया और विमान दिल्ली में सुरक्षित उतर गया। निरीक्षण/सुधार कार्य जारी है। डीजीसीए के वायु सुरक्षा निदेशक (एनआर) की देखरेख में एयरलाइन के स्थायी जांच बोर्ड द्वारा घटना की जांच की जाएगी।"
Continue reading on the app