Responsive Scrollable Menu

मेडे मेडे मेडे! मुंबई जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, हवा में इंजन ऑयल प्रेशर ज़ीरो हुआ

एयर इंडिया का एक बोइंग 777-300ER विमान (VT-ALS) जो दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट AIC 887 ऑपरेट कर रहा था, सोमवार (22 दिसंबर) को एक "गंभीर खराबी" के बाद दिल्ली लौट आया। एयरलाइन ने बताया कि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद फ्लाइट वापस लौट आई। विमान दिल्ली में सुरक्षित उतर गया, और यात्रियों और क्रू को उतार लिया गया। शुरुआत में, सूत्रों ने बताया कि बीच हवा में दाहिने इंजन को बंद कर दिया गया था। इसके बाद, सुबह 6:40 बजे फ्लाइट के लिए पूरी इमरजेंसी घोषित कर दी गई।
 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah ने महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में महायुति के प्रदर्शन को सुशासन की राजनीति की जीत बताया


बोइंग 777-337 ER विमान से संचालित फ्लाइट AI887 सुबह 3.20 बजे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई थी, जब पायलटों ने दाहिने इंजन, जिसे इंजन नंबर 2 के रूप में पहचाना गया, में असामान्य रूप से कम तेल का दबाव देखा। इसके बाद तेल का दबाव घटकर शून्य हो गया, जिससे मानक आपातकालीन प्रक्रियाएं शुरू हुईं और बेस पर लौटने का फैसला किया गया। विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा, और सभी यात्री और चालक दल सामान्य रूप से उतर गए। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।


हवा में तकनीकी खराबी का पता चला

एयर इंडिया ने पुष्टि की कि इंजन पैरामीटर चेतावनी के बाद फ्लाइट क्रू ने स्थापित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार काम किया। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, "22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट AI887 का संचालन करने वाले क्रू ने मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार एक तकनीकी खराबी के कारण टेक-ऑफ के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का फैसला किया। विमान दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतरा और यात्री और चालक दल उतर गए हैं।"
 

इसे भी पढ़ें: Ukraine-Russia War | जंग रोकने के लिए अमेरिका ने बढ़ाया कदम, यूक्रेन और यूरोपीय देशों के साथ हुई निर्णायक वार्ता


एयरलाइन ने कहा कि विमान की आवश्यक तकनीकी जांच की जा रही है और पूरी मंजूरी के बाद ही सेवा फिर से शुरू की जाएगी।

यात्रियों की मदद की गई, वैकल्पिक व्यवस्था की गई

एयरलाइन ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उसके ग्राउंड स्टाफ ने प्रभावित यात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान की, और उन्हें जल्द ही मुंबई ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई।

प्रवक्ता ने कहा, "एयर इंडिया इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण हुई असुविधा के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करता है। हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"


एक और तकनीकी खराबी के कुछ दिनों बाद हुई यह घटना

यह घटना 18 दिसंबर की रात को विशाखापत्तनम जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के गन्नवरम हवाई अड्डे पर रद्द होने के कुछ दिनों बाद हुई है, जब उड़ान से पहले इंजन से संबंधित तकनीकी खराबी का पता चला था।

उस फ्लाइट में कई हाई-प्रोफाइल यात्री सवार थे, जिनमें पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री के अचन्नायडू और वरिष्ठ YSRCP नेता बी सत्यनारायण शामिल थे। विजयवाड़ा एयरपोर्ट के डायरेक्टर लक्ष्मीकांत रेड्डी ने बताया कि विमान के टैक्सीिंग के दौरान यह समस्या सामने आई, जिसके कारण उसे रात करीब 8.30 बजे बे में वापस लौटना पड़ा।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इंजन की समस्या उड़ान भरने से पहले ही पता चल गई थी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। यात्रियों को होटल में रहने की सुविधा दी गई, साथ ही उन्हें पूरे रिफंड या मुफ्त रीशेड्यूलिंग का ऑप्शन भी दिया गया।

हालांकि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दोहराया कि ये फैसले सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिए गए थे, लेकिन लगातार हुई इन घटनाओं ने व्यस्त ट्रैवल सीजन के बीच विमान के रखरखाव और ऑपरेशनल जांच पर फिर से ध्यान दिलाया है।

Continue reading on the app

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में, धुंध की मोटी चादर छाई

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही, वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई और शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 366 रहा। सीपीसीबी ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के सात वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों पर प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया, जिसमें नरेला 418 के सूचकांक के साथ सबसे अधिक प्रदूषित रहा।

सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा , 51 से 100 को संतोषजनक , 101 से 200 को मध्यम , 201 से 300 को खराब , 301 से 400 को बेहद खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है।

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (एक्यूईडब्ल्यूएस) के मुताबिक, अगले तीन दिन तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में ही रहने की संभावना है। इसके बाद अगले छह दिनों के दौरान इसके बेहद खराब और गंभीर श्रेणियों के बीच रहने का अनुमान है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि वर्तमान में हवा की औसत गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम है, जो प्रदूषक तत्वों के बिखराव के लिए अनुकूल नहीं है। विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Continue reading on the app

  Sports

मनासा: शैतान बस्ती से महिला और तीन साल की बच्ची लापता, पति ने सहकर्मी पर जताया अपहरण का संदेह

नीमच सिटी थाना क्षेत्र की शैतान बस्ती से एक महिला अपनी तीन वर्षीय मासूम बेटी के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई है। घटना के बाद से पीड़ित पति ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस की शरण ली है। पति ने अपने ही एक सहकर्मी पर पत्नी और बच्ची … Mon, 22 Dec 2025 20:38:14 GMT

  Videos
See all

Maulana Sazid Rashidi ने Mohan Bhagwat के बयान पर क्या कहा ? Top News | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-22T15:16:51+00:00

Aaj Ki Badi Khabren : आज दिनभर की भड़ी खबरें | UP News | Uttarakhand News | Top News | Ayodhya News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-22T15:20:06+00:00

Sheikh Hasina on Bangladesh Crisis:शेख हसीना ने कहा-बांग्लादेश में सब यूनुस का किया धरा?Explainer #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-22T15:14:51+00:00

Cough Syrup से मौत पर CM Yogi का बयान सुना? | #cmyogi #uttarpradesh #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-22T15:20:24+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers