Responsive Scrollable Menu

पर्सनल लोन के लिए कितनी कमाई जरूरी, बिना सैलरी वाले को भी मिल सकता है कर्ज

Personal Loan Eligibility : पर्सनल लोन के लिए अप्‍लाई करने जा रहे हैं तो पहले ये जान लीजिए कि इसके लिए कितनी मिनिमम सैलरी होना जरूरी है. इसके लिए अच्‍छे क्रेडिट स्‍कोर के साथ और क्‍या-क्‍या चीजें जरूरी होती है.

Continue reading on the app

नेशनल हेराल्ड केस: ED ने बढ़ा दी सोनिया और राहुल गांधी की मुश्किलें

National Herald Case: ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र पर संज्ञान न लेने के कोर्ट आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. निचली अदालत ने कहा था कि ईडी का मामला सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर निजी शिकायत और मजिस्ट्रेट द्वारा जारी समन आदेशों पर आधारित है, न कि किसी एफआईआर पर.

Continue reading on the app

  Sports

Hardik Pandya के रिकॉर्ड प्रदर्शन से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर श्रृंखला जीती

हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा के अर्धशतकों के बाद वरूण चक्रवर्ती के चार विकेट की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें और आखिरी टी20 मैच में शुक्रवार को 30 रन से हराकर वर्ष 2025 का अंत श्रृंखला 3 . 1 से जीतकर किया।

पंड्या ने अपना अर्धशतक सिर्फ 16 गेंदों में बनाया जो भारत के लिये दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। वहीं तिलक वर्मा ने 73 रन जोड़े जिसकी मदद से भारत ने पांच विकेट पर 231 रन बनाये। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने शुरूआत अच्छी की और क्विंटोन डिकॉक (65) के क्रीज पर रहते टीम जीत की ओर बढत रही थी लेकिन आखिरी सात विकेट 81 रन के भीतर गंवाकर आठ विकेट पर 201 रन ही बना सकी।

भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये। डिकॉक ने अर्शदीप सिंह को दो ओवर में छह चौके और एक छक्का लगाकर पावरप्ले में जबर्दस्त शुरूआत की। उन्हें हालांकि दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका और रीजा हेंडरिक्स 13 रन बनाकर आउट हो गए।

वरूण की गेंद पर मिडविकेट में शिवम दुबे ने एक हाथ से उनका शानदार कैच लपका। डेवाल्ड ब्रेविस (31) के साथ डिकॉक ने दूसरे विकेट के लिये 23 गेंद में 51 रन जोड़े। बुमराह ने ऐसे में डिकॉक का एक हाथ से रिटर्न कैच लेकर भारत को मैच में लौटाया। इसके बाद उन्होंने ब्रेविस को भी आउट किया।

वरूण ने चार ओवर में 53 रन देकर चार विकेट लिये। उन्हें पैडल स्वीप खेलने के प्रयास में एडेन माक्ररम पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद उन्होंने डोनोवान फेरेरा को भी रवाना किया। डेविड मिलर को 15वें ओवर में अर्शदीप ने आउट करके दक्षिण अफ्रीका की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इससे पहले भारतीय पारी का आकर्षण पंड्या रहे जिन्होंने 16 गेंद में अर्धशतक बनाया। यह युवराज सिंह के 12 गेंद में बनाये गए अर्धशतक के बाद किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज पचासा है। युवराज ने 2007 में किंग्समीड में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था जब उन्होंने छह गेंद में छह छक्के लगाये थे।

पंड्या ने 25 गेंद में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 63 रन बनाये। उन्होंने चौथे विकेट के लिये तिलक के साथ 44 गेंद में 105 रन की साझेदारी की। तिलक ने 42 गेंद में दस चौकों और एक छक्के के साथ 73 रन जोड़े।

आईपीएल में अपने घरेलू मैदान पर दर्शकों की तालियों के बीच उतरे पंड्या ने जबर्दस्त पारी खेली जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव (पांच) एक बार फिर नाकाम रहे। पंड्या की तूफानी पारी के बीच तिलक ने एक छोर संभाले रखा और स्ट्राइक रोटेट करते रहे। इससे पहले अभिषेक शर्मा (34) और संजू सैमसन (37) ने छठे ओवर में ही भारत को 63 रन तक पहुंचा दिया था।

उपकप्तान शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण खेल रहे सैमसन ने मौके का पूरा फायदा उठाया और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की टीम के चयन के लिये शनिवार को बैठक करने वाली समिति के सामने अपना दावा पुख्ता किया। सैमसन को जॉर्ज लिंडे ने लेग स्टम्प पर पड़ती गेंद पर आउट किया।

सैमसन ने मार्को यानसेन को छक्का जड़कर शुरूआत की और ओटनील बार्टमैन को भी दो शानदार स्ट्रोक्स लगाये। सैमसन को आउट होने से ठीक पहले जीवनदान भी मिला जब डोनोवान फरेरा उनका रिटर्न कैच लपकने से चूके और गेंद अंपायर रोहन पंडित को घुटने के पास लगी।

इसके बाद पंड्या के एक छक्के से प्रसारण टीम का एक सदस्य घायल हो गया जिसकी बायीं भुजा पर चोट लगी और गेंद उछलकर दस कतार पीछे दर्शक के हाथ में गई।

Sat, 20 Dec 2025 08:25:35 +0530

  Videos
See all

Delhi Airport पर हुई ‘खूनी फाइट’, Air India Express के पायलट ने यात्री को किया लहूलुहान #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-20T03:20:21+00:00

Horoscope Today : वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? | Vrishabh Rashi | Rashifal #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-20T03:21:53+00:00

Bangladesh Violence LIVE Updates: बांग्लादेश में मुनीर का ऑर्डर..! हिंदुओं का कत्लेआम! | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-20T03:19:58+00:00

मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? | Horoscope Today | Mesh Rashi | Rashifal #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-20T03:21:10+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers