Bengaluru के रामनगर में एक व्यक्ति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की, बाद में आत्महत्या की
कर्नाटक के रामनगर में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान नवीन कुमार (35) और उनकी पत्नी वत्सला (30) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि दंपति की शादी को आठ साल हो गए थे और उनकी सात साल की एक बेटी थी, जो घटना के समय अपने दादा-दादी के घर पर थी। यह घटना 15 दिसंबर को बेंगलुरु दक्षिण जिले के रामनगर तालुक के हगलाहल्ली गांव में हुई थी।
पुलिस के अनुसार, दंपति अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ते थे। कुमार अपने घर के पास एक होटल चलाते थे, जबकि वत्सला बिदादी औद्योगिक क्षेत्र में एक सोफा निर्माण इकाई में काम करती थीं।
खबरों के मुताबिक, कुमार वत्सला के काम करने के खिलाफ था और कथित तौर पर कुमार ने वत्सला पर इस्तीफा देने का दबाव डाला था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह हुए विवाद के बाद वत्सला ने महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
घटना वाले दिन, पति-पत्नी के बीच कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद कुमार ने अपने घर में पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि बाद में उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
Banda में मोटरसाइकिलों की टक्कर में सड़क पर गिरे दो युवकों की ट्रक से कुचलकर मौत
बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर के बाद सड़क पर गिरे दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
चिल्ला थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे थाना क्षेत्र के दोहतरा गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
हादसे में फतेहपुर जिले के ललौली कस्बे के निवासी सरवर (25) और इशरत (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार प्रमोद (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि सरवर और इशरत एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बांदा से ललौली लौट रहे थे।
इसी दौरान डिघवट गांव निवासी प्रमोद की मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई, जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े तभी तेज रफ्तार ट्रक ने सरवर और इशरत को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सरवर और इशरत के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi




















