Responsive Scrollable Menu

Bangladesh Massive Protests | बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन, भारत विरोधी नारे लगाए गए

बांग्लादेश विरोध प्रदर्शन अपडेट: कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, हजारों लोग शाहबाग में जमा हुए और अधिकारियों पर उनकी रक्षा करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और तख्तियां लहराईं, जिनमें से कई खुले तौर पर भारत विरोधी और शेख हसीना विरोधी थे। अशांति हिंसा में बदल गई, प्रदर्शनकारियों ने डेली प्रोथोम आलो और डेली स्टार के दफ्तरों में तोड़फोड़ की। राजशाही में अवामी लीग के दफ्तर में भी आग लगाने की खबर है। विरोध प्रदर्शन राजधानी से बाहर भी फैल गए, चट्टोग्राम में भारतीय सहायक उच्चायोग पर पत्थरबाजी की खबर है।
 
इंकलाब मंच के नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश के राजशाही में बढ़ते तनाव के बीच, एक स्थानीय अवामी लीग ऑफिस को बुलडोजर से गिरा दिया गया। चश्मदीदों ने बताया कि शुक्रवार (IST) को सुबह करीब 1.30 बजे प्रदर्शनकारी पार्टी के कुमारपारा ऑफिस में बुलडोजर लेकर आए और बिल्डिंग को गिराना शुरू कर दिया। 

सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "SGH और नेशनल न्यूरोसाइंस इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों की पूरी कोशिशों के बावजूद, हादी चोटों के कारण चल बसे... विदेश मंत्रालय सिंगापुर में बांग्लादेश उच्चायोग को दिवंगत हादी के शव को बांग्लादेश वापस लाने की व्यवस्था में मदद कर रहा है।"

इसे भी पढ़ें: SEBI ने 10,000 रुपये के कम अंकित मूल्य ऋण प्रतिभूति जारी करने के नियमों में दी रियायत

 

इस कहानी के बारे में आपको जो कुछ भी जानना है, वह 10 पॉइंट्स में यहाँ दिया गया है:

हादी पिछले हफ्ते मध्य ढाका के बिजोयनगर इलाके में प्रचार कर रहे थे, जहाँ नकाबपोश बंदूकधारियों ने उन्हें सिर में गोली मार दी थी। उन्हें 15 दिसंबर को सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल (SGH) न्यूरोसर्जिकल इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था, जहाँ 18 दिसंबर (गुरुवार) को चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।
 
उनकी मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए, सैकड़ों लोग और छात्र ढाका विश्वविद्यालय परिसर के पास जमा हुए और "तुम कौन हो, मैं कौन हूँ हादी, हादी" जैसे नारे लगाए।
 
विरोध प्रदर्शनों के दौरान कुछ भारत विरोधी नारे भी लगाए गए, खासकर नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) द्वारा। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि हादी के हमलावर भारत भाग गए हैं और उन्होंने यूनुस सरकार से उन्हें वापस न लौटाए जाने तक भारतीय उच्चायोग को बंद करने का आग्रह किया है।
 
NCP नेता सरजिस आलम ने कहा, "अंतरिम सरकार, जब तक भारत हादी भाई के हत्यारों को वापस नहीं करता, बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग बंद रहेगा। अब या कभी नहीं। हम युद्ध में हैं!" कुछ प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर ढाका में बांग्ला अखबार प्रोथोम आलो के ऑफिस पर भी हमला किया।
 
रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि आंदोलनकारियों ने ऑफिस के बाहर आग लगा दी, जिससे कुछ पत्रकार बिल्डिंग में फंस गए। न्यूज़ एजेंसी PTI ने एक चश्मदीद के हवाले से बताया, "कई सौ प्रदर्शनकारी रात करीब 11 बजे प्रोथोम आलो के ऑफिस पहुंचे और बाद में बिल्डिंग को घेर लिया।"
 

इसे भी पढ़ें: Kakori Train Action | योगी आदित्यनाथ ने 'काकोरी ट्रेन एक्शन' के नायकों के बलिदान दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजशाही में विरोध प्रदर्शन के दौरान अवामी लीग के ऑफिस में भी आग लगा दी गई।
 
हालात बिगड़ने पर, चीफ एडवाइजर मुहम्मद यूनुस ने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है और वादा किया है कि हादी के हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार देर रात देश को संबोधित करते हुए यूनुस ने कहा कि उनकी सरकार हत्यारों के प्रति "कोई नरमी" नहीं दिखाएगी।
 
यूनुस ने कहा, "मैं सभी नागरिकों से ईमानदारी से अपील करता हूं कि धैर्य और संयम बनाए रखें।" "कानून प्रवर्तन एजेंसियों और अन्य संबंधित संगठनों को पेशेवर तरीके से जांच करने का मौका दें।"
 
यूनुस ने शनिवार को एक दिन के राजकीय शोक की भी घोषणा की है और कहा है कि देश का राष्ट्रीय ध्वज सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, सरकारी और निजी इमारतों और विदेशों में बांग्लादेश मिशनों में आधा झुका रहेगा।
 
अब तक, बांग्लादेश पुलिस ने मुख्य संदिग्ध के परिवार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान फैसल करीम मसूद के रूप में हुई है। सरकार ने हादी के हत्यारों के बारे में जानकारी देने वाले किसी भी व्यक्ति को 50 लाख टका का इनाम देने की भी घोषणा की है।

Continue reading on the app

डेंगू और चिकनगुनिया से पीड़ित, Chahal ने सैयद मुश्ताक अली फाइनल से बाहर होने के बाद कहा

सीनियर स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें डेंगू और चिकनगुनिया हो गया है जिसकी वजह से वह यहां हरियाणा और झारखंड के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में नहीं खेल पाए।

लेग स्पिनर चहल के मैच से बाहर होने के बाद हरियाणा की गेंदबाजी कमजोर पड़ गई और उसे इशान किशन के शतक की मदद से झारखंड ने 69 रन से हरा दिया। चहल ने फाइनल से पहले अपनी टीम को शुभकामनाएं दीं लेकिन नतीजा झारखंड के पक्ष में रहा।

चहल ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी टीम हरियाणा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं टीम का हिस्सा बनना चाहता था लेकिन दुर्भाग्य से मुझे डेंगू और चिकनगुनिया हो गया है जिसने मेरी सेहत पर बहुत बुरा असर डाला है। डॉक्टरों ने मुझे आराम करने और उबरने पर ध्यान देने को कहा है। मैं जल्द ही मैदान पर पूरी ताकत से गेंदबाजी करने के लिए वापस आऊंगा।

Continue reading on the app

  Sports

2025 में इन स्टार किड्स ने किया डेब्यू, पर्दे पर मचाई धूम

हर साल दर्जनों कलाकार ऐसे होते हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते हैं। इनमें से कुछ दशकों के दिल में अपनी जगह बना लेते हैं और कुछ ऐसे होते हैं, जो सफलता हासिल नहीं कर पाते। कुछ आते हैं संघर्ष करते हैं और नाम बनते हैं और कुछ गुमनाम हो जाते हैं। स्टार किड्स … Fri, 19 Dec 2025 11:16:39 GMT

  Videos
See all

UP Cough Syrup Case : यूपी विधानसभा में सपा विधायक का अनोखा विरोध | Brajesh Yadav | #Shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-19T06:22:35+00:00

AAJTAK 2 | BANGLADESH VIOLENCE | SHARIF USMAN HADI की मौत, जल रहा पूरा देश, बिगड़े हालात! AT2 #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-19T06:21:57+00:00

Chhattisgarh के Kanker के एक गांव में शव दफनाने को लेकर हिंसा भड़की #shortsviral #chhattisgarh #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-19T06:20:11+00:00

जानिए उस्मान हादी कौन थे, जिनकी मौत से देश में तनाव ? | #usmanhadi #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-19T06:19:41+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers