Responsive Scrollable Menu

डेंगू और चिकनगुनिया से पीड़ित, Chahal ने सैयद मुश्ताक अली फाइनल से बाहर होने के बाद कहा

सीनियर स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें डेंगू और चिकनगुनिया हो गया है जिसकी वजह से वह यहां हरियाणा और झारखंड के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में नहीं खेल पाए।

लेग स्पिनर चहल के मैच से बाहर होने के बाद हरियाणा की गेंदबाजी कमजोर पड़ गई और उसे इशान किशन के शतक की मदद से झारखंड ने 69 रन से हरा दिया। चहल ने फाइनल से पहले अपनी टीम को शुभकामनाएं दीं लेकिन नतीजा झारखंड के पक्ष में रहा।

चहल ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी टीम हरियाणा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं टीम का हिस्सा बनना चाहता था लेकिन दुर्भाग्य से मुझे डेंगू और चिकनगुनिया हो गया है जिसने मेरी सेहत पर बहुत बुरा असर डाला है। डॉक्टरों ने मुझे आराम करने और उबरने पर ध्यान देने को कहा है। मैं जल्द ही मैदान पर पूरी ताकत से गेंदबाजी करने के लिए वापस आऊंगा।

Continue reading on the app

Gautam Gambhir कोच नहीं, मैनेजर हैं: Kapil Dev

भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने गौतम गंभीर के काम करने के तरीके को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच गुरुवार को कहा कि आज के समय में मुख्य कोच की भूमिका खिलाड़ियों को असल में कोचिंग देने से अधिक उनका ‘प्रबंधन’ करने की है।

दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट श्रृंखला में 0-2 से हार के बाद गंभीर भारत के मुख्य कोच के तौर पर आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं और खिलाड़ियों को लगातार रोटेट करने और कामचलाऊ खिलाड़ियों पर निर्भर रहने की उनकी रणनीति की आलोचना हुई है।

कपिल ने कहा कि समकालीन क्रिकेट में ‘कोच’ शब्द को अक्सर गलत समझा जाता है। कपिल ने इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स आईसीसी शताब्दी सत्र में कहा, ‘‘आज वह शब्द जिसे कोच कहते हैं... ‘कोच’ आज बहुत आम शब्द है। गौतम गंभीर कोच नहीं हो सकते। वह टीम के मैनेजर हो सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप कोच कहते हैं तो कोच वह होता है जिससे मैं स्कूल और कॉलेज में सीखता हूं। वे लोग मेरे कोच थे। वे मुझे मैनेज कर सकते हैं।’’ कपिल ने कहा, ‘‘आप कोच कैसे हो सकते हैं। गौतम लेग स्पिनर या विकेटकीपर के कोच कैसे हो सकते हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपको मैनेज करना होगा। यह अधिक महत्वपूर्ण है। एक मैनेजर के तौर पर आप उन्हें प्रोत्साहन देते हैं कि आप यह कर सकते हैं क्योंकि जब आप मैनेजर बनते हैं तो युवा लड़के आप पर भरोसा करते हैं।’’ कपिल ने कहा कि अगर सुनील गावस्कर इस दौर में खेलते तो वह सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज होते।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे क्रिकेट में सब कुछ पसंद है - टी20, टी10, वनडे, सब कुछ। मैं हमेशा एक बात और कहता हूं। मैंने कहा कि अगर सुनील गावस्कर इस दौर में खेलते तो वह टी20 में भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते।’’

कपिल ने कहा, ‘‘जिन लोगों का डिफेंस मज़बूत होता है उनके लिए हिटिंग करना बहुत आसान होता है। डिफेंस मुश्किल होता है। इसलिए मैंने हमेशा कहा है कि उस इंसान को याद रखें जिसका डिफेंस शानदार है, वह हमेशा आक्रामक होकर खेल सकता है क्योंकि उसके पास उतना अतिरिक्त समय होता है।’’

इस सत्र के दौरान मौजूद भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने उस पल को याद किया जब भारत ने हाल ही में स्वदेश में विश्व कप जीता। मिताली ने कहा, ‘‘उस कप पर ‘इंडिया’ लिखा हुआ देखकर एक अजीब सी भावना थी... क्योंकि हर बार जब आप फाइनल खेलने के लिए क्वालीफाई करते हैं तो फोटो शूट होता है, आप ट्रॉफी के बगल में होते हैं और आप सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को देखते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं दो बार वहां थी। मुझे वह फोटो शूट करने का मौका मिला और हर बार ऐसा लगता था कि कब हमें वहां ‘इंडिया’ मिलेगा और आखिरकार हमें मिल गया।

Continue reading on the app

  Sports

2025 में इन स्टार किड्स ने किया डेब्यू, पर्दे पर मचाई धूम

हर साल दर्जनों कलाकार ऐसे होते हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते हैं। इनमें से कुछ दशकों के दिल में अपनी जगह बना लेते हैं और कुछ ऐसे होते हैं, जो सफलता हासिल नहीं कर पाते। कुछ आते हैं संघर्ष करते हैं और नाम बनते हैं और कुछ गुमनाम हो जाते हैं। स्टार किड्स … Fri, 19 Dec 2025 11:16:39 GMT

  Videos
See all

AAJTAK 2 | BANGLADESH VIOLENCE | SHARIF USMAN HADI की मौत, जल रहा पूरा देश, बिगड़े हालात! AT2 #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-19T06:21:57+00:00

Iran Israel War Update: अली खामेनेई की एक नमाज़ ने ईरान को जीत दिला दी । Sydney Attack | N18G |World #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-19T06:19:26+00:00

UP Cough Syrup Case : यूपी विधानसभा में सपा विधायक का अनोखा विरोध | Brajesh Yadav | #Shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-19T06:22:35+00:00

Chhattisgarh के Kanker के एक गांव में शव दफनाने को लेकर हिंसा भड़की #shortsviral #chhattisgarh #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-19T06:20:11+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers