राहुल मामकूटाथिल को केरल हाई कोर्ट से राहत, 7 जनवरी तक गिरफ्तारी पर रोक
कोच्चि, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। यौन उत्पीड़न के मामलों में घिरे पहली बार निर्वाचित और अब कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल मामकूटाथिल को केरल हाईकोर्ट से अस्थायी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने गुरुवार को निर्देश दिया कि 7 जनवरी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की जाए। इसी दिन अदालत उनके खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न मामले की विस्तार से सुनवाई करेगी।
Mobile Prices: जेब पर गिरेगी महंगाई की गाज! 2026 में नया फोन खरीदना होगा महंगा, 6.9% तक उछलेंगी कीमतें


Samacharnama
















