VIDEO: वैभव सूर्यवंशी का रिपोर्टर अवतार देखिए, लिया बड़ी पारी खेलने वाले का इंटरव्यू
नई दिल्ली. अंडर 19 एशिया कप में मलेशिया के खिलाफ मैच में 17 साल के अभिज्ञान कुंडू ने दोहरा शतक ठोक इतिहास रच दिया. अभिज्ञान कुंडू ने 125 गेंद पर 209 रन की पारी खेली, अपनी पारी में अभिज्ञान ने 9 छक्के और 17 चौके लगाए. अभिज्ञान कुंडू ने 167.20 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. ऐसा कर अभिज्ञान ने यूथ वनडे में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का कमाल किया. अभिज्ञान ने 121 गेंद पर दोहरा शतक जमाने का कमाल कर किया. वहीं, इससे पहले साउथ अफ्रीका के जोरिच वैन शाल्कविक ने जुलाई 2025 में ज़िम्बाब्वे U-19 के खिलाफ 153 गेंदों में 215 रन बनाए और इस फॉर्मेट में 200 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी थे. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 19 चौके और 6 छक्के शामिल थे, और उन्होंने सिर्फ 145 गेंदों में दोहरा शतक ठोका था. विकेटकीपर बैटर अभिज्ञान कुंडू बेहद टैलेंटेड माने जाते हैं. मुंबई के लिए अलग-अलग एज ग्रुप में बैटिंग करने वाले अभिज्ञान ने अपनी पहली शतकीय पारी 15 साल की उम्र में ही लगा दी. अंडर 16 में भी उन्होंने काफ़ी रन बटोरे और रिकॉर्ड बुक में शामिल हुए.
चोट सच्ची या बहाना, आउट ऑफ फॉर्म शुभमन गिल सीरीज से हुए बाहर
खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल अंगूठे की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैच नहीं खेल सकेंगे. समझा जाता है कि गिल को अभ्यास सत्र समझा जाता है कि गिल को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी और उनकी तुरंत रिकवरी के लिये सभी एहतियाती उपाय किये जा रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे बाहर बिठाने का एक बहाना मान रहे है.
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18


















