जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को क्रिकेटर आकिब नबी डार को बधाई दी, जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा है।
अब्दुल्ला ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ आकिब नबी डार को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई। हमें उन पर बहुत गर्व है। मुझे खुशी है कि उनकी मेहनत रंग लाई है। अब हम सत्र शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि आकिब की सफलताओं का जश्न मना सकें।’’
क्रिकेट के बड़े प्रशंसक अब्दुल्ला ने कहा कि फिलहाल वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का समर्थन करेंगे।
दार ने इस सत्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी दोनों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
इस बीच जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में जश्न का माहौल छा गया।
डार की नीलामी की खबर जैसे ही फैली परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, पड़ोसी और दोस्त इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए उनके के घर पर उमड़ पड़े।
दोस्तों और पड़ोसियों ने पारंपरिक ढोल की थाप पर नृत्य किया जिससे माहौल उत्सवपूर्ण हो गया।
डार के परिवार ने मिठाई बांटी और प्रार्थना की।
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए खुदा का शुक्रिया किया और इसे उनकी वर्षों की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया।
स्कूल में शिक्षक उनके पिता गुलाम नबी ने कहा, ‘‘मैं खुदा का आभारी हूं कि मैंने यह दिन देखा। उनका चयन उनकी कड़ी मेहनत का फल है। मैं बेहद खुश हूं और इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। यह आकिब की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
उन्होंने युवाओं से खेल के साथ-साथ अपनी शिक्षा पर भी ध्यान देने और बुरी आदतों से दूर रहने का आग्रह किया।
Continue reading on the app
नीरज घेवान द्वारा निर्देशित और ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा अभिनीत फिल्म 'होमबाउंड' को प्रतिष्ठित 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस घोषणा के बाद करण जौहर ने एक इमोशनल नोट लिखा। इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर ने काम किया है और यह भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए ऑफिशियल एंट्री थी। करण जौहर और नीरज घेवान ने अपनी फिल्म के शॉर्टलिस्ट में शामिल होने पर खुशी जाहिर की। फिल्म होमबाउंड करण जौहर द्वारा निर्मित है। मंगलवार को, एकेडमी ने 12 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट की घोषणा की। बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में उन्होंने 15 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया है। इन 15 फिल्मों में से पांच को फाइनल नॉमिनेशन के लिए चुना जाएगा, जिसकी घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी।
भारत की होमबाउंड को अर्जेंटीना की बेलेन, ब्राजील की द सीक्रेट एजेंट, फ्रांस की इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट, जर्मनी की साउंड ऑफ फॉलिंग, इराक की द प्रेसिडेंट्स केक, जापान की कोकुहो, जॉर्डन की ऑल दैट्स लेफ्ट ऑफ यू, नॉर्वे की सेंटीमेंटल वैल्यू, फिलिस्तीन की फिलिस्तीन 36, दक्षिण कोरिया की नो अदर चॉइस, स्पेन की सिरात, स्विट्जरलैंड की लेट शिफ्ट, ताइवान की लेफ्ट-हैंडेड गर्ल और ट्यूनीशिया की द वॉयस ऑफ हिंद रजब के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया है।
होमबाउंड के ऑस्कर में शामिल होने पर करण जौहर बहुत खुश
प्रोड्यूसर करण जौहर होमबाउंड के ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में शामिल होने की खबर से बहुत खुश थे। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वह अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं और इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं।
उनके पोस्ट में लिखा था, "होमबाउंड को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। हम दुनिया भर से मिले असाधारण प्यार और समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं।"
करण ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मुझे यकीन नहीं है कि मैं #HOMEBOUND की यात्रा को लेकर कितना गर्व, उत्साहित और खुश हूं, हम सभी @dharmamovies को अपनी फिल्मोग्राफी में इस गर्व और महत्वपूर्ण फिल्म को पाकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, “हमारे इतने सारे सपनों को सच करने के लिए @neeraj.ghaywan आपका धन्यवाद, कान से लेकर ऑस्कर शॉर्टलिस्ट तक, यह एक बहुत ही शानदार सफ़र रहा है! इस खास फिल्म की पूरी कास्ट, क्रू और टीम को बहुत सारा प्यार!आगे बढ़ते रहो #HOMEBOUND अब @netflix_in पर स्ट्रीम हो रही है.”
डायरेक्टर नीरज घेवान की प्रतिक्रिया
डायरेक्टर नीरज घेवान ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर करके अपनी खुशी ज़ाहिर की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया, "#Homebound को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है! @TheAcademy. हमें दुनिया भर से जो असाधारण प्यार और सपोर्ट मिला है, उसके लिए हम बहुत आभारी हैं।
होमबाउंड किस बारे में है?
होमबाउंड की कहानी दो बचपन के दोस्तों, शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन (विशाल जेठवा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पुलिस ऑफिसर बनना चाहते हैं। हालांकि, न तो सिस्टम और न ही सामाजिक ढांचा उनकी यात्रा को आसान बनाता है। यह एक इमोशनल कहानी है जो दोस्ती, कर्तव्य और उन दबावों को दिखाती है जिनका सामना युवा भारतीय उत्पीड़न, वर्ग और आर्थिक मुद्दों के कारण करते हैं।
होमबाउंड को करण जौहर, अदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है और मैरिजके डीसूजा और मेलिटा टोस्कान डू प्लांटियर ने को-प्रोड्यूस किया है, साथ ही मार्टिन स्कोर्सेसी और प्रवीण खैरनार एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और इसे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था। होमबाउंड अभी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
Continue reading on the app