Responsive Scrollable Menu

1 महीने में पांचवी बार हिली पाकिस्तान की धरती, इस बार आया 4.8 तीव्रता का भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, मंगलवार तड़के पाकिस्तान में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया, जो एक महीने से भी कम समय में देश में दर्ज की गई पांचवीं भूकंपीय घटना है। राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र ने बताया कि सोमवार को आए भूकंप का केंद्र बलूचिस्तान के सोनमियानी में था, जिसकी गहराई 12 किलोमीटर थी और यह कराची से लगभग 87 किलोमीटर दूर था। रेस्क्यू 1122 के एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। कराची में इस वर्ष जून और जुलाई के दौरान कई हल्के भूकंप आए थे जिससे किसी बड़े भूकंप की आशंका को लेकर चिंता बढ़ गई थी। उस समय मौसम विभाग के अधिकारियों ने इन झटकों को लांधी क्षेत्र में स्थित एक ऐतिहासिक फॉल्ट लाइन के साथ संचित भूकंपीय ऊर्जा के मुक्त होने का परिणाम बताया था।

इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान में कई भूकंप आए। 5 दिसंबर को 40 किलोमीटर की गहराई पर 3.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। एनसीएस ने बताया, भूकंप की तीव्रता: 3.6, दिनांक: 12 मई 2025, सुबह 10:39:00 बजे (आईएसटी), अक्षांश: 34.52 उत्तर, देशांतर: 72.46 पूर्व, गहराई: 40 किलोमीटर, स्थान: पाकिस्तान। उससे पहले, 25 नवंबर को, देश में 120 किलोमीटर की गहराई पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। 20 नवंबर को पाकिस्तान में 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे क्षेत्र में आफ्टरशॉक्स की आशंका बढ़ गई है। 

भारतीय और यूरेशियन विवर्तनिक प्लेटों के टकराव की सीमा पर स्थित होने के कारण पाकिस्तान को विश्व के सबसे अधिक भूकंप संभावित देशों में से एक माना जाता है। बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे क्षेत्र प्रमुख भू-आकृतियों के निकट स्थित हैं, जिससे वे भूकंपीय गतिविधि के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील हो जाते हैं। भारतीय प्लेट के उत्तर-पश्चिमी किनारे पर स्थित पंजाब और सिंध भी भूकंप के प्रति संवेदनशील बने हुए हैं। 

Continue reading on the app

पेन हवा में उछालते हुए ट्रंप ने लिया बड़ा एक्शन, अब किस कार्यकारी आदेश पर किया साइन?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 16 दिसंबर को घोषणा की कि वे फेंटानिल को आधिकारिक तौर पर सामूहिक विनाश का हथियार घोषित करने वाले एक नए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। व्हाइट हाउस ने एक्स चैनल पर उनकी घोषणा का एक वीडियो साझा किया, जिसमें ट्रम्प ने इस ड्रग के बढ़ते खतरे के बारे में बात की। एएफपी के अनुसार, यह निर्णय ऐसे समय आया है जब उनका प्रशासन लैटिन अमेरिका में सक्रिय ड्रग कार्टेल के खिलाफ कार्रवाई तेज कर रहा है। ट्रम्प ने कहा कि यह कदम अमेरिकियों की जान बचाने के लिए उठाया गया है। उन्होंने फेंटानिल को एक घातक दवा बताया जो देश भर में तेजी से फैल रही है। ट्रम्प ने कहा कि आज मैं अपने देश में आ रही घातक फेंटानिल से अमेरिकियों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठा रहा हूं।

इसे भी पढ़ें: Trump के सारे Tariffs बेअसर रहे, मोदी के नेतृत्व में US-China के बाजारों में भारतीय उत्पादों के Export ने बना डाला नया रिकॉर्ड

सामूहिक विनाश के हथियार शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर परमाणु, जैविक, रासायनिक या साइबर खतरों के लिए किया जाता है, जो किसी आबादी, बुनियादी ढांचे या पर्यावरण को भारी एवं स्थायी नुकसान पहुंचाने में सक्षम होते हैं। इराक पर अमेरिका के आक्रमण के बाद वाशिंगटन के सियासी गलियारों में इस शब्द पर जमकर बहस हुई है। कार्यकारी आदेश में विदेश और वित्त विभाग को फेंटानिल की तस्करी में शामिल वित्तीय संस्थानों और समूहों पर प्रतिबंध लगाने तथा उनकी संपत्तियां जब्त करने का निर्देश दिया गया है। इसमें फेंटानिल सहित विभिन्न मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े मुद्दों पर पेंटागन (अमेरिकी रक्षा विभाग का मुख्यालय) और न्याय विभाग के बीच अधिक सहयोग का आह्वान भी किया गया है। आदेश में गृह सुरक्षा मंत्री से उन खुफिया संसाधनों की मदद से फेंटानिल की तस्करी में शामिल गिरोहों की पहचान करने को कहा गया है, जिनका इस्तेमाल सामूहिक विनाश के अन्य हथियारों का पता लगाने के लिए किया जाता रहा है।

इसे भी पढ़ें: H-1B वीजा एप्लीकेंट्स पर ट्रंप की सख्ती, भारतीयों पर कितना असर?

इससे पहले, ट्रंप प्रशासन ने साल की शुरुआत में कुछ मादक पदार्थ तस्करी गिरोहों को आतंकवादी समूहों के रूप में नामित किया था। इस कदम से सशस्त्र बलों और घरेलू कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच अधिक समन्वय का मार्ग प्रशस्त हुआ था, लेकिन कानूनी विश्लेषकों ने इसके दायरे और वैधता पर सवाल उठाए हैं। ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन गांजे को भी एक बार फिर कम खतरनाक मादक पदार्थ के रूप में वर्गीकृत करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा, “हम इस कदम पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि बहुत से लोग ऐसा चाहते हैं। हम इस पर बहुत गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

Continue reading on the app

  Sports

कौन हैं कार्तिक शर्मा, जिन पर IPL 2026 ऑक्शन में CSK ने लुटाए 14.20 करोड़ रुपए

IPL 2026 Auction में चेन्नई सुपर किंग्स ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा पर 14.20 करोड़ रुपए की बड़ी बोली लगाई। जानिए कौन हैं कार्तिक शर्मा, उनका घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड और क्यों माने जा रहे हैं टी20 के फ्यूचर स्टार। Tue, 16 Dec 2025 17:52:45 +0530

  Videos
See all

Mahabharat LIVE: National Herald Case में जेल जाएंगे Rahul और Sonia Gandhi? | ED Vs Congress #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T12:17:15+00:00

राम भक्तों पर गोली चलाने वाले राम की बात कर रहे हैं..: Ravi Shankar Prasad #mgnrega #shorts #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T12:17:42+00:00

AAJTAK 2 LIVE | NITISH KUMAR HIJAB CONTROVERSY | बिहार की जनता पर बड़ा फैसला! | AT2 #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T12:19:30+00:00

नेशनल हेराल्ड मामला राजनीतिक वैंडेटा है: Pappu Yadav #shorts #pappuyadav #nationalheraldcase #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T12:18:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers