Responsive Scrollable Menu

Bondi Beach Terror Attack | सिडनी नरसंहार के लिए पाकिस्तानी बाप-बेटे ज़िम्मेदार, 16 मासूमों की आतंकियों ने गोली मार कर ले ली जान

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सिडनी के बॉन्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान दो बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक बच्चे सहित 15 लोगों की मौत हो गई। देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इसे यहूदी-विरोधी आतंकवाद का कृत्य बताया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर हनुक्का सेलिब्रेशन के दौरान एक बच्चे समेत 16 लोगों की हत्या के लिए ज़िम्मेदार दो बंदूकधारियों की पहचान बाप-बेटे के तौर पर हुई है। पिता की पहचान 50 साल के साजिद अकरम और बेटे की पहचान 24 साल के नवीद अकरम के तौर पर हुई है।

साजिद को ऑस्ट्रेलियाई कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने मार गिराया, जबकि नवीद को पकड़ लिया गया और फिलहाल उसका चोटों का इलाज चल रहा है। CBS न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये दोनों मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैं।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन ने कहा कि पिता के पास लाइसेंसी हथियार थे और उनके नाम पर छह हथियारों का लाइसेंस था। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या वे किसी चरमपंथी समूह से जुड़े थे, क्योंकि उनकी कार से इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) का झंडा बरामद हुआ है। जब रिपोर्टरों ने पूछा कि क्या ये दोनों ISIS से जुड़े थे, तो लैन्योन ने कहा, "यह सब जांच का हिस्सा है। जैसा कि मैंने अभी कहा, मैं इस समय इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।" उन्होंने कहा, "ज़ाहिर है, हम इस हमले के पीछे के मकसद की जांच करेंगे और मुझे लगता है कि यह जांच के हिस्से के तौर पर बहुत ज़रूरी है। हमारी जांच पूरी तरह से होगी और हमें आगे की जानकारी देने में खुशी होगी।"

न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिंस ने बताया कि मृतकों की उम्र 10 से 87 वर्ष के बीच थी। सोमवार सुबह तक कम से कम 42 लोग अस्पतालों में भर्ती थे, जिनमें कई की हालत गंभीर थी।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand में 65 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब और मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार

 

प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा, ‘‘जो हमने देखा वह पूरी तरह यहूदी-विरोधी आतंकवाद का कृत्य था। यह ऑस्ट्रेलिया के उस महत्वपूर्ण स्थान बॉन्डी बीच पर हुआ, जो खुशी, परिवारों और उत्सवों से जुड़ा है। जो हुआ है, उसने इसे हमेशा के लिए कलंकित कर दिया है।’’ यह हमला ऐसे दिन किया गया जब हजारों लोग बॉन्डी बीच पर जुटे थे। इनमें सैकड़ों लोग आठ दिन चलने वाले हनुक्का उत्सव की शुरुआत के अवसर पर आयोजित ‘‘चानुका बाय द सी’’ कार्यक्रम में शामिल थे।

इजराइल के विदेश मंत्रालय ने एक इजराइली नागरिक की मौत की पुष्टि की, जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बताया कि मारे गए लोगों में फ्रांसीसी नागरिक डैन एल्कायम भी शामिल था। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने किसी भी पीड़ित या हमलावर का आधिकारिक रूप से नाम जारी नहीं किया। हालांकि, ‘द ऑस्ट्रेलियन अखबार’ के अनुसार लारिसा क्लेटमैन नाम की महिला ने बताया कि उनके पति अलेक्ज़ेंडर क्लेटमैन की भी मौत हो गई है। यह दंपति नरसंहार के जीवित बचे लोगों में शामिल था। हनुक्का समारोह में मौजूद वकील आर्सेन ओस्त्रोव्स्की के सिर को गोली छूकर निकल गई। उन्होंने बताया कि ‘‘यह पूरी तरह से नरसंहार था, चारों ओर लाशें बिखरी थीं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऑस्ट्रेलिया में ऐसा होगा।’’

इसे भी पढ़ें: NATO में शामिल नहीं होगा Ukraine, क्षेत्र छोड़ने के लिए अमेरिकी दबाव नहीं चाहते: Zelenskyy

 

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2.8 करोड़ की आबादी वाले ऑस्ट्रेलिया में लगभग 1.17 लाख यहूदी रहते हैं। सरकार की विशेष दूत जिलियन सेगल के अनुसार, अक्टूबर 2023 के बाद यहूदी-विरोधी घटनाएं तीन गुना से अधिक बढ़ीं। पुलिस ने कहा है कि इस नरसंहार से जुड़े किसी अन्य व्यक्ति की तलाश नहीं है और घटना की गहन जांच की जाएगी। मौके से दो देसी बम भी बरामद किए गए हैं जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया। ब्रिटेन के महाराज चार्ल्स तृतीय, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसे यहूदी-विरोधी आतंकवादी हमला बताया और इसकी कड़ी निंदा की है।

Continue reading on the app

अगले कुछ वर्ष में इलेक्ट्रिक वाहनों के मुख्य घटकों का स्थानीयकरण किया जाएगा: मारुति सुजुकी

अगले कुछ वर्ष में इलेक्ट्रिक वाहनों के मुख्य घटकों का स्थानीयकरण किया जाएगा: मारुति सुजुकी

Continue reading on the app

  Sports

IPL 2026 Auction: 10 टीमों में है इतने खिलाड़ियों की वैकेंसी? जानिए किसे किसकी जरूरत

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए 10 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा. इस ऑक्शन में 10 टीमें मिलकर ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ियों को खरीदेंगी. उनकी नजर अपनी टीमों की कमियों को पूरा करना होगा. Mon, 15 Dec 2025 23:31:26 +0530

  Videos
See all

Sawal Public Ka : 'कब्र खोदने' वाले बयान पर सवाल, TMC प्रवक्ता हुए डिबेट में मौन ! | Hindi Debate #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T00:00:48+00:00

MANREGA Name Change | MGNREGA नाम बदलने पर Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav ने BJP पर कसा तंज #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T00:13:04+00:00

Ahmedabad में दर्दनाक सड़क हादसा | #ahemdabad #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T00:00:01+00:00

Bhaiyaji Kahin with Prateek Trivedi LIVE : Vote Chori | Rahul Gandhi | Parliament | Congress | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T00:02:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers