IPL 2026 Auction: 10 टीमों में है इतने खिलाड़ियों की वैकेंसी? जानिए किसे किसकी जरूरत
एक ही दिन IPL और PSL, ऑक्शन से पहले BCCI ने कर दिया बड़ा खेल, अब क्या करेगा पाकिस्तान?
Top-5 Young Cricketers in IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी आज अबू धाबी में होगी, जिसमें कुल 350 खिलाड़ी दांव पर लगेंगे. टीमें इस मिनी-नीलामी में अपने स्क्वॉड की कमियों को दूर करना चाहेंगी, लेकिन वे भविष्य के लिए उभरती प्रतिभाओं को भी निखारने पर ध्यान दे सकती हैं. ऐसे में हम वो 5 नाम लेकर आए हैं, जो इस ऑक्शन के सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर शामिल हैं. इनमें कई बल्ले से धमाल मचाते हैं तो कई गेंद से प्रहार करते हैं. इस लिस्ट में तीन भारतीय नाम भी शामिल हैं, जो ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे. Tue, 16 Dec 2025 05:01:03 +0530