Chhattisgarh के गरियाबंद में 10 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में कुल 10 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत शासन के आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तथा माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर आज दो नक्सलियों संतोष उर्फ लालपवन और मंजू उर्फ नंदे ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला, बारूदी सुरंग में विस्फोट करने तथा कई अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने गरियाबंद में सक्रिय सभी माओवादियों से अपील की है वे जिले के किसी भी थाना, चौकी या शिविर में आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें।
पुलिस ने बताया कि पिछले दो साल में छत्तीसगढ़ में बड़े नक्सली नेताओं समेत लगभग 2,400 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। केंद्र सरकार ने मार्च, 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है।
सत्तारूढ़ और विपक्ष में सौहार्दपूर्ण संबंध महाराष्ट्र की अनूठी परंपरा: Gadkari
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच हमेशा सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं, जो देश के कई अन्य राज्यों में देखने को नहीं मिलता।
महाराष्ट्र विधान परिषद के शताब्दी समारोह के अवसर पर एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्य में विचारधारा से परे राजनीतिक दलों के बीच उत्कृष्ट संबंधों की अनूठी परंपरा रही है।
उन्होंने यशवंतराव चव्हाण, वसंतदादा पाटिल, शरद पवार, सुधाकरराव नाइक और मनोहर जोशी जैसे पूर्व मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनके समय में विपक्ष और सत्तारूढ़ दलों के संबंध लोकतंत्र में काम करने वाले हर विधायक के लिए एक मिसाल थे।
गडकरी ने कहा कि उस दौर में महाराष्ट्र द्वारा स्थापित यह परंपरा आज देश के कई राज्यों में नहीं मिलती। उन्होंने विधान परिषद के 100 साल के इतिहास पर आधारित पुस्तक की सराहना की।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
















.jpg)



