इजराइल का दावा-हमास के दूसरे नंबर के चीफ को मारा:गाजा सिटी में कार को निशाना बनाकर हमला किया; हथियार निर्माण नेटवर्क का प्रमुख था राएद सईद
गाजा सिटी में इजराइली हमले में हमास के सेकेंड-इन-कमांड राएद सईद की मौत हो गई है। इजराइली सेना ने शनिवार को यह दावा किया कि उसने गाजा सिटी में एक कार को निशाना बनाकर यह हमला किया। हालांकि, हमास ने अब तक राएद सईद की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। राएद हमास अल-कासम ब्रिगेड का प्रमुख कमांडर था। अल जजीरा की रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइली सेना ने कहा कि सईद हमास के हथियार निर्माण नेटवर्क का प्रमुख था और अक्टूबर 2023 में इजराइल पर हुए हमलों की योजना बनाने वालों में सईद भी शामिल थे। हमास के सूत्रों के मुताबिक राएद गाजा सिटी बटालियन का पूर्व प्रमुख भी रह चुका था। इजराइल का आरोप है कि सईद सीजफायर के बावजूद हमास की क्षमताओं को फिर से मजबूत करने और हथियार बनाने का काम कर रहे थे, जो समझौते का उल्लंघन है। यह हमला हमास के इजराइली सैनिकों पर हमले के बाद हुआ। इसमें दो इजराइली सैनिक घायल हो गए थे। इसके बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री ने सईद को निशाना बनाने का आदेश दिया था। हमास बोला- इजराइली ड्रोन ने सिविलियन गाड़ी को निशाना बनाया हमास ने सईद की मौत की पुष्टि नहीं की है। संगठन का कहना है कि इजराइली ड्रोन ने गाजा सिटी के पश्चिम में नबुलसी जंक्शन के पास एक सिविलियन गाड़ी को निशाना बनाया। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में पांच लोगों की मौत हुई और 25 लोग घायल हुए। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा प्रशासन का कहना है कि यह हमला अक्टूबर 2025 में हुए सीजफायर का उल्लंघन है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, युद्धविराम के बाद से इजराइल ने गाजा में लगभग 800 से ज्यादा हमले किए हैं, जिनमें कम से कम 386 लोगों की मौत हुई है। इजराइल से गाजा में बिना रोकटोक मानवीय सहायता पहुंचाने की मांग इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शुक्रवार को भारी बहुमत से एक प्रस्ताव पारित किया। इसमें इजराइल से गाजा में बिना रोकटोक मानवीय सहायता की अनुमति देने, UN ठिकानों पर हमले रोकने और अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने की मांग की गई है। इजराइल ने युद्धविराम के बावजूद सहायता ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाई हुई है, जिससे गाजा में मानवीय संकट और गहरा गया है। दो साल से अधिक समय से जारी इजराइल-हमास युद्ध के बीच यह घटना नाजुक शांति के लिए एक और चुनौती मानी जा रही है।
सुनील पाल के घटते वजन से फैंस को लगा झटका, हालत देखकर फैंस हैरान
सुनील पाल पॉपुलर कॉमेडियन हैं। उन्होंने अपनी कॉमेडी से कई लोगों का दिल जीता है, लेकिन हाल ही में उनको देखकर फैंस हैरान हो गए। वह काफी कमजोर लग रही थी।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Hindustan






















