Responsive Scrollable Menu

‘लोग क्या कहेंगे के चक्कर में फंसी रही’:महिमा चौधरी बोलीं-  ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ में सामाजिक दबाव वर्सेस  मर्यादा-नैतिकता की जंग दिखेगी

एक्ट्रेस महिमा चौधरी की फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ सेकंड चांस की थीम पर आधारित है। इस फिल्म में समाज का दबाव और मर्यादा-नैतिकता के बीच की जंग दिखाई गई है। हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि लोग क्या कहेंगे वाली सोच आज भी हमें कई चीजें करने से रोक देती है। ऐसी मुश्किल व्यक्त में सच्चाई का सामना कैसे करें, यह बात फिल्म में दिखाई गई है। पेश है महिमा चौधरी से हुई बातचीत के कुछ प्रमुख अंश.. सवाल: जब फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का पोस्टर आया तो लोगों को लगा कि आपने सच में संजय मिश्रा से शादी कर ली। आप क्या कहना चाहेंगी? जवाब: मुझे ढेर सारे मैसेज आए। मुझे लगता है लोगों को पता ही नहीं था कि फिल्म बन रही है। किसी को खबर ही नहीं थी। तो जब उन्होंने वो फोटो देखी, तो सोचा ये कोई न्यूज है, प्रमोशन नहीं। सवाल: फोटो शूट के समय आप जिस अंदाज में पैपराजी से बात रह रही थी और लोग मिठाई खाकर जा रहे थे, उस समय सिचुएशन तो बहुत कमाल की थी। क्या कहना चाहेंगी? जवाब: असल में वो बहुत नॉर्मल बात थी। हम फोटोशूट कर रहे थे, तभी उन्होंने कहा, "दो मिनट के लिए बाहर आ जाइए, धूप में फोटो खिंचवा लो।" मैं तो चेंज करने वाली थी अगले पोस्टर के लिए, जो दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे वाला गेटअप था। लेकिन उन्होंने कहा, "नहीं मैम, लाइट चली जाएगी, ऐसे ही आ जाइए।" हम सोच रहे थे ऐसा कैसे, प्रकाश में जाकर शादी हो गई क्या? नेक्स्ट डे सब कांग्रेचुलेशंस भेज रहे थे, जैसे क्या बधाई दे रहे हो? वो तो बस हो गया। सवाल: इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर बनारस में हुई है, क्या की क्या चीजें आपको खास लगीं? जवाब: मुझे ब्लू लस्सी का वो स्टॉल याद है, और हमारा फेवरेट डोसा वाला, जो दशाश्वमेध घाट से पहले वाले इलाके में है। हम लोग तो होटल में ही रुके थे, लेकिन संजय जी ने बिल्कुल घाट के किनारे पर ही एक कमरा लिया था। वे वहीं पर खुद खाना बनाते थे और पानी के बिल्कुल पास रहते थे, क्योंकि उन्हें ऐसे ही रहना अच्छा लगता है। सवाल: फिल्म में सेकंड चांस की थीम पर समाज का दबाव और आपकी मर्यादा-नैतिकता के बीच की जंग दिखाई गई है। इस किरदार को निभाते हुए आपने इसे अपनी रियल लाइफ से कैसे कनेक्ट किया? जवाब: सोशल मीडिया पर सब यही कह रहे हैं कि जो भी करो, खुश रहो। अगर दूसरी इनिंग्स मिले या कोई चीज न चले, तो कोशिश मत छोड़ो। फिर से ट्राई करो, उम्मीद बनाए रखो। उम्मीद ही जिंदगी का सबसे बड़ा ड्राइवर है। जिस दिन उम्मीद खो दी, तो सब खत्म। बचपन में एक कहानी सुनी थी न? एक लड़की बीमार है, वो कहती है कि जब आखिरी पत्ता गिर जाएगा, तब मर जाऊंगी। सर्दी आ जाती है, लेकिन एक पत्ता नहीं गिरता। वो उसी उम्मीद से जी जाती है। वो पत्ता पेंटर ने दीवार पर बना कर लटकाया था। जिंदगी भी वैसी ही है। हमेशा उम्मीद रखनी चाहिए। ये उम्मीद आस्था से मिलती है। इसलिए बुजुर्ग कहते हैं, घर से निकलने से पहले भगवान के सामने हाथ जोड़ लो। मैं आजकल यही करती हूं। हर काम से पहले कहती हूं, "भगवान, आप संभाल लेना।" सबकी जिंदगी में ये उम्मीद का जज्बा होना चाहिए। सवाल: अक्सर हम सोचते रहते हैं कि लोग क्या कहेंगे। क्या आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ? आपने उससे कैसे पार पाया? जवाब: मैं रोज ये चीज झेलती हूं। मैं कोशिश करती हूं कि मैं ये मानूं कि हमें ये नहीं सोचना चाहिए कि लोग क्या कहेंगे, लेकिन सच ये है कि हमारे अंदर ये बात बैठी हुई है। फिर भी हम कई बार सोचते नहीं, बस कहते हैं, रहने दो, ऐसे ही ये मसला सॉल्व कर लेते हैं, नहीं तो लोग बेवजह बातें करेंगे, गलत सोचेंगे। यही वाली सोच आज भी हमें कई चीजें करने से रोक देती है। जैसे कि इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धांत ने मुझे एक अनजान नंबर से मैसेज किया कि "दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी" नाम की फिल्म बना रहे हैं। टाइटल ही मुझे बहुत इंटरेस्टिंग लगा। जब उन्होंने पूरी कहानी सुनाई, तो मैंने पूछा कि दुर्लभ प्रसाद कौन है? तो बोले-संजय मिश्रा जी। फिर उन्होंने मेरा इंट्रो बताया कि आपका इंट्रोडक्शन ऐसा होगा कि आप सिगरेट पी रही हो और शराब की बोतल खरीद रही हो। वहीं पर मेरे दिमाग में फिर से "लोग क्या कहेंगे" वाला सवाल आ गया। मैं अभी-अभी अपने ट्रीटमेंट से निकली हूं, मैं अब एक बच्चे की मां हूं। हम एक्टर्स अपने आपको बहुत सीरियसली लेने लगते हैं कि नहीं, मुझे अपनी ऐसी इमेज नहीं बनानी कि लोग सोचें मैं इन चीजों को बढ़ावा दे रही हूं। मुझे ऐसी टॉक्सिक (नुकसानदायक) आदतों को ग्लैमराइज नहीं करना था। तो मैंने उनसे पूछा कि क्या कोई और तरीका हो सकता है मेरा इंट्रो दिखाने का? तो उन्होंने कहा- नहीं मैम, मजा ही इसमें है, कि वो लोग आपके जैसे कैरेक्टर के लिए बहुत सुशील, सीधी-सादी लड़की ढूंढ रहे हैं। लोग क्या कहेंगे" के चक्कर में मैं बहुत दिनों तक फंसी रही, फैसला नहीं कर पा रही थी। फिर मैंने सिद्धांत से रिक्वेस्ट की कि देखिए, जो भी स्मोकर होता है, वो हमेशा यही बोलता है कि बस अब छोड़ रहा हूं, बस ये काम निपट जाए, बस ये टेंशन खत्म हो जाए। न्यू ईयर के बाद, हर किसी की यही कहानी होती है। तो मैंने कहा कि ऐसे दिखाना कि मेरा कैरेक्टर भी सिगरेट छोड़ने की कोशिश कर रहा है और पिक्चर के एंड तक वो छोड़ भी दे, ताकि लोग मुझे देखकर मोटिवेट हों और मेरी भी ये आदत छूट जाए। तो हमने वही फिल्म में रखा।

Continue reading on the app

सरकारी नौकरी:UPSC ने 102 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से किया शुरू; लॉ डिग्री होल्डर्स को मौका, सैलरी 1 लाख 25 हजार तक

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइंस एंड ट्रेड मार्क्स (CGPDTM) में ट्रेड मार्क्स और जियोग्राफिकल इंडिकेशंस (GI) एग्जामिनर पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 13 दिसंबर से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : संबंधित विषय में लॉ की डिग्री एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 1,00,000 - 1,25,000 रुपए प्रतिमाह ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें SSC जीडी कॉन्स्टेबल के 25,487 पदों पर भर्ती की फोर्स वाइज डिटेल जारी; CISF में 14,595 पद, CRPF में 5,490 वैकेंसी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF में कॉन्स्टेबल जीडी और असम राइफल्स परीक्षा, 2026 में राइफलमैन (GD) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 दिसंबर 2025 से जारी है। SSC की ओर से अब इस भर्ती के लिए फोर्स वाइज डिटेल जारी कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें हिमाचल प्रदेश में 530 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 12 दिसंबर से शुरू आवेदन, एज लिमिट 45 साल हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) की ओर से पटवारी के 530 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू होगी। फॉर्म में करेक्शन के लिए फीस के अलावा 100 रुपए अलग से देने होंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें

Continue reading on the app

  Sports

पृथ्वी शॉ मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड; कॉनवे-मैकगर्क को किसी ने नहीं खरीदा, मिलर 2 करोड़ में बिके

IPL 2026 Auction LIVE Updates: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन अबू धाबी में जारी है। सबसे पहले बोली ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर मैकगर्क पर लगी। उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। Tue, 16 Dec 2025 14:48:37 +0530

  Videos
See all

Goa Night Club Fire Update: थाईलैंड से दिल्ली लाए गए Luthra Brothers | CM Pramod Sawant | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T09:15:32+00:00

Yamuna Expressway बना कब्रगाह! कैसे आई मौत... ग्राउंड जीरो से रूह कंपा देने वाली तस्वीर #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T09:08:53+00:00

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों के पास क्या है वो इनपुट, जिसने आतंकियों की नींद उड़ा दी? Terror Encounter #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T09:10:14+00:00

Luthra Brothers Deported LIVE Updates: Goa Club Fire case में बड़ा एक्शन, भारत लाए गए लूथरा ब्रदर्स #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T09:09:36+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers