Responsive Scrollable Menu

55 साल का दूल्हा, कुंवारा बताकर चार शादियां कीं… तीसरी बीवी ने भिजवाया जेल, EMI के नाम पर ऐसे ऐंठता था रुपये

Fraud Groom Married 4 Times: गुजरात के 55 वर्षीय बिरेन सोलंकी ने खुद को कुंवारा बताकर चार शादियां कीं और महिलाओं से करोड़ों की ठगी की. दुर्ग की शिक्षिका से 32 लाख और जेवर लेकर फरार था. जांच में कई शादियां, नकली पहचान और ठगी का खुलासा हुआ, पुलिस ने उसे अहमदाबाद से गिरफ्तार किया.

Continue reading on the app

ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट का IPO आज से ओपन:16 दिसंबर तक निवेश का मौका; ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से ₹3,022 करोड़ जुटाए

ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का IPO आज यानी 12 दिसंबर के ओपन हो गया है। इश्यू के जरिए कंपनी 9.9% हिस्सेदारी बेच रही है, जिसके बदले उसे 10,600 करोड़ रुपए मिलेंगे। कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 2,061 से 2,165 रुपए तय किया है। निवेशक 16 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल है। यानी कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं कर रही है। इसकी मौजूदा जॉइंट वेंचर पार्टनर ब्रिटेन की कंपनी प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स अपनी 4.89 करोड़ शेयर बेच रही है। IPO की ओपनिंग से पहले कंपनी ने 149 एंकर इनवेस्टर्स से 3,022 करोड़ रुपए जुटाए। प्री-IPO राउंड में कंपनी ने 4,815 करोड़ रुपए जुटाए एसेट मैनेजमेंट मार्केट में अकेले 13.3% हिस्सेदारी वाली कंपनी ने IPO से पहले राउंड में (प्री-IPO) 4,815 करोड़ रुपए जुटाए। इस प्री-राउंड में कंपनी ने 2,165 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 2,22,40,841 इक्विटी शेयर प्राइवेट प्लेसमेंट से जारी किए। प्रशांत जैन, झुनझुनवाला फैमिली, मनीष चोकानी, मधुसूदन केला समेत 26 मार्की इन्वेस्टर ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के प्री-IPO राउंड में शामिल हुए। मार्की इन्वेस्टरों ने प्री-IPO राउंड में करीब 4,815 करोड़ रुपए डाले हैं। इसमें लूनेट कैपिटल राकेश झुनझुनवाला का एस्टेट, द रीजेंट्स ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया- IIFL एसेट मैनेजमेंट, सर्व इन्वेस्टमेंट्स, 3P इंडिया इक्विटी फंड, PI अपॉर्चुनिटीज़ फंड-II, 360One फंड्स, DSP इंडिया फंड, व्हाइटओक कैपिटल इंडिया अपॉर्चुनिटीज़ फंड, HCL कैपिटल, मनीष चोकानी और मधुसूदन केला जैसे बड़े नाम शामिल हुए। ICICI बैंक ने 2% हिस्सेदारी खरीदी प्री-IPO राउंड में इंश्योरेंस कंपनियों ने भी हिस्सा लिया। इसमें SBI लाइफ, HDFC लाइफ, कोटक लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, बजाज लाइफ इंश्योरेंस, टाटा AIG जनरल इंश्योरेंस और गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस। इसके अलावा, केडारा कैपिटल पब्लिक मार्केट्स फंड, TIMF होल्डिंग्स, मालाबार इंडिया फंड और क्लैरस कैपिटल शामिल हुए। वहीं, ICICI बैंक ने 2,140 करोड़ रुपए लगाकर कंपनी में अतिरिक्त 2% हिस्सेदारी खरीदी। रिटेल इनवेस्टर्स कितना पैसा लगा सकते हैं? इस IPO के लिए रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 6 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹2,165 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो आपको ₹12,990 का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं रिटेल इनवेस्टर्स IPO के मैक्सिमम 15 लॉट यानी 90 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। जिसके लिए इनवेस्टर्स को मैक्सिमम ₹1,94,850 का इन्वेस्टमेंट करना होगा। 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी के इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। 1993 में हुई थी कंपनी की शुरुआत ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी की शुरुआत 1993 में हुई थी। कंपनी कुल 143 इन्वेस्टमेंट स्कीम्स ऑफर करती है। इसके पास 10.87 लाख करोड़ रुपए के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) मौजूद हैं। IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है। ------------------------------ ये खबर भी पढ़ें... 2026 में 192 कंपनियां IPO से ₹2.5 लाख करोड़ जुटाएंगी: इस साल 1.77 लाख करोड़ पहुंचा; नए साल में NSE, जियो, फोनपे जैसी कंपनियों की लिस्टिंग IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के मामले में 18 साल बाद 2025 में बना रिकॉर्ड अगले ही साल 2026 में टूटने के पूरे आसार हैं। इस साल अब तक करीब 100 कंपनियों ने मेनबोर्ड आईपीओ से रिकॉर्ड 1.77 लाख करोड़ रुपए जुटाए। यह 2007 के बाद सबसे ज्यादा है। पर 2026 में 192 कंपनियां 2.56 लाख करोड़ रुपए जुटा सकती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे...

Continue reading on the app

  Sports

आईसीसी और जियोस्टार ने बाहर होने की खबरों को खारिज किया

Coverage ICC and JioStar Dismiss Reports: जियोस्टार और आईसीसी ने आगे आने वाले मुकाबलों को लेकर मैच के प्रसारण को लेकर सामने आए अफवाहों को खारिज कर दिया है. एक बयान में कहा, “दोनों संगठन भारत में फैंस के लिए आगामी आईसीसी इवेंट्स की वर्ल्ड क्लास कवरेज देने पर फोकस हैं. Sat, 13 Dec 2025 05:47:54 +0530

  Videos
See all

Faiz Hameed Jail Sentenced: क्या पाकिस्तान में आर्मी चीफ Vs ISI होने वाला है? |Asim Munir | Pakistan #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-13T00:00:00+00:00

बुलडोजर के सामने लड़की, कहा मेरी लाश से गुज़रेगा! | #bulldozeraction #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T23:45:03+00:00

78 हजार करोड़ और आपका बैंक अकाउंट.. PM मोदी आपके अकाउंट में भी पैसा डालने वाले हैं? Sushant Sinha #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T23:51:47+00:00

AAJTAK 2 । 13 DECEMBER 2025 । AAJ KA RASHIFAL । दिन शुभ बनाने के लिए जानिए आज का उपाय। Aaj ka upay #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T23:30:30+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers