Responsive Scrollable Menu

देश में 5.50 करोड़ केस कोर्ट में पेंडिंग:इनमें से 90 हजार सुप्रीम कोर्ट में, 25 हाई कोर्ट में 63 लाख मामले लंबित

केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि देशभर की अदालतों में कुल 5.49 करोड़ से अधिक केस पेंडिंग हैं। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक लिखित उत्तर में कहा कि सुप्रीम कोर्ट से लेकर निचली अदालतों तक लंबित मामलों का बोझ लगातार बढ़ रहा है। सरकार की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में 90,897 मामले, देश के 25 हाई कोर्ट में 63,63,406 मामले और निचली अदालतों में 4,84,57,343 मामले लंबित हैं। यह आंकड़े 8 दिसंबर तक के हैं। मेघवाल ने बताया कि न्यायिक देरी कई कारणों की वजह से होती है- मामलों की जटिलता, सबूतों की प्रकृति, वकीलों, जांच एजेंसियों, गवाहों और वादियों का सहयोग, तथा अदालतों में पर्याप्त ढांचे और स्टाफ की उपलब्धता जैसे कारक लंबित मामलों को बढ़ाते हैं। CJI सूर्यकांत ने भी 19 दिन पहले चिंता जताई थी CJI सूर्यकांत ने 22 नवंबर को शपथ लेने से दो दिन पहले कहा था कि देश में 5 करोड़ से ज्यादा पेंडिंग केस न्यायपालिका के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं। उन्होंने कहा कि इन बैकलॉग से निपटना और विवाद सुलझाने के लिए मीडिएशन को बढ़ावा देना, उनकी दो प्रायोरिटी होंगी। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा- सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग केस की संख्या 90 हजार को पार कर चुकी है। मेरी पहली और सबसे बड़ी चुनौती ये पेंडिंग केस हैं। मैं इस बात में नहीं जा रहा कि यह कैसे हुआ, कौन जिम्मेदार है। हो सकता है लिस्टिंग बढ़ गई हो। उन्होंने उदाहरण दिया कि दिल्ली के लैंड एक्विजिशन विवाद से जुड़े करीब 1,200 मामले उनके एक फैसले से निपटे थे। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि दूसरा मुद्दा मीडिएशन है। यह विवाद सुलझाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है और यह सच में गेम चेंजर हो सकता है। जस्टिस कांत 24 नवंबर को जस्टिस बीआर गवई की जगह देश के 53वें CJI के रूप में शपथ लेंगे। उन्हें 30 अक्टूबर को प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने CJI के तौर पर अपॉइंट किया था। देशभर के कोर्ट से पेंडेंसी रिपोर्ट मंगाएंगे उन्होंने कहा कि वे हाईकोर्ट और देशभर की ट्रायल कोर्ट से भी पेंडेंसी की डिटेल रिपोर्ट मंगवाएंगे। हाईकोर्ट से उन पेंडिंग केस के बारे में पूछा जाएगा जिन पर टॉप कोर्ट की बड़ी कॉन्स्टिट्यूशन बेंच फैसला सुनाएंगी। दिल्ली-NCR के बढ़ते प्रदूषण पर प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे प्रतिदिन लगभग 50 मिनट मॉर्निंग वॉक करते हैं और मौसम जैसा भी हो यह आदत नहीं छोड़ते। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि AI पर सावधानी सॉल्यूशन के साथ उसकी बीमारी भी समझनी होगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस न्यायिक संस्थानों के लिए बड़ा समाधान दे सकता है, लेकिन इसके जोखिमों को समझकर ही इसका उपयोग बढ़ाना होगा। ---------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत बोले- मैं दिल से पत्रकार हूं सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत निजी तौर पर पत्रकारिता को काफी पसंद करते हैं। उनका कहना है कि भले वे जज के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन दिल से पत्रकार हैं। पत्रकार की तरह हर केस की तह तक जाने की कोशिश करते हैं। पूरी खबर पढ़ें...

Continue reading on the app

भास्कर अपडेट्स:आतंकी संगठन आईएस फंडिंग केस में 4 राज्यों में ईडी की छापेमारी

ईडी ने गुरुवार को आईएस से जुड़े ‘कट्टरपंथी’ मॉड्यूल के खिलाफ महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और यूपी में 40 ठिकानों पर छापेमारी की। मामला आईएस से जुड़े एक ‘हाईली रेडिकलाइज्ड मॉड्यूल’ का है, जिस पर भर्ती, ट्रेनिंग, हथियार-बारूद जुटाने और फंडिंग का नेटवर्क खड़ा करने का आरोप है। अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे के पाढ़गा-बोरीवली, रत्नागिरी, दिल्ली, कोलकाता और यूपी के कुछ शहरों एक साथ तलाशी अभियान चलाया गया। एनआईए ने 2024 में खैर तस्करी में 5 को पकड़ा था।

Continue reading on the app

  Sports

मेसी के इवेंट में हंगामे के बाद गरमाई सियासत, कोलकाता में विरोध प्रदर्शन, BJP ने कहा- मंत्रियों पर हो एक्शन

लियोनेल मेसी कोलकाता इवेंट में हुए हंगामे (Kolkata Messi Event Chaos) के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। विशेष समिति गठित की गई है। जिसके बाद एक-पर-एक एक्शन भी देखने को मिल रहा है। 2026 चुनाव में कुछ महीने की बाकी हैं। इसी बीच इस मामलों को लेकर पश्चिम बंगाल … Sun, 14 Dec 2025 23:27:11 GMT

  Videos
See all

Sydney Fire News Live:Australia के सिडनी में समुद्र किनारे जश्न मना रहे लोगों पर फायरिंग, मचा हड़कंप #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-14T18:18:20+00:00

BJP President: Bihar से ही क्यों चुना बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष Nitin Nabin? #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-14T18:20:01+00:00

LIVE : Delhi में Pollution से हाल बेहाल, AQI 400 पार, GRAP-3 लागू | CM Rekha Gupta | Air Pollution #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-14T18:19:31+00:00

Dharmendra Prayer Meet के दौरान Hema Malini हुईं भावुक, कहीं ये बात | #bollywoodnews #hindicinema #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-14T18:20:03+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers