Morocco के फेज शहर में दो इमारतें ढही, 22 लोगों की मौत
मोरक्को के फेज शहर में रात में दो बहुमंजिला इमारतों के ढहने से 22 लोगों की मौत हो गई। इस साल यहां इमारतों के ढहने की यह दूसरी घटना है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मोरक्को की सरकारी समाचार एजेंसी एमएपी के अनुसार, प्रभावित चार मंजिला आवासीय इमारतों में कुल आठ परिवार रहते थे।
इस हादसे में 16 लोग घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है और खोज एवं बचाव अभियान जारी है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इमारत गिरने का कारण क्या था और कितने लोग लापता हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एमएपी ने बताया कि इन संरचनाओं का निर्माण 2006 में झुग्गी-झोपड़ियों से मुक्त शहर नामक एक पहल के दौरान किया गया था।
फेज मोरक्को का तीसरा सबसे बड़ा शहर है और इस महीने आयोजित होने वाले अफ्रीका कप ऑफ नेशंस और 2030 के फीफा विश्व कप के मेजबान शहरों में से एक है। यह शहर अपने दीवारों से घिरे मध्ययुगीन बाजारों के लिए प्रसिद्ध है। इसी साल मई में इमारत ढहने की एक घटना में 10 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि सात अन्य घायल हो गये थे।
क्या है सिम-बाइंडिंग, जिससे डरे हुए हैं वॉट्सऐप, टेलीग्राम, स्नैपचैट! जानिए
देश में फरवरी 2026 से सिम बाइंडिंग नियम लागू हो रहा है. इस नियम के मुताबिक, आपने जिस फोन नंबर से वॉट्सऐप, टेलीग्राम इत्यादी मैसेजिंग अंकाउंट बनाया है, यदि उसे फोन से निकाल दिया तो सारे अकाउंट अपने आप बंद हो जाएंगे. दूरसंचार कंपनियां इसके फेवर में हैं, जबकि ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम ने इसे अति-हस्तक्षेप करार दिया है. वे इस नियम से असहज दिख रहे हैं. जानिए इस नियम के बारे में पूरी जानकारी.
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
News18




















