हांगकांग में 51 मिलियन येन की डकैती के मामले में छह गिरफ्तार
हांगकांग, 31 जनवरी (आईएएनएस)। हांगकांग पुलिस बल ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को हांगकांग के शेउंग वान में 51 मिलियन येन (लगभग 330,000 अमेरिकी डॉलर) की नकदी लूटने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पांच पुरुष और एक महिला सहित संदिग्धों को लूट के संदेह में हिरासत में लिया गया है और आगे और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह, एक जापानी कीमती मेटल कंपनी के दो कर्मचारी शेउंग वान के डेस वोक्स रोड सेंट्रल के पास मुद्रा विनिमय के लिए 190 मिलियन येन नकद ले जा रहे थे, तभी दो लोगों ने उनसे 51 मिलियन येन से भरा एक बैग छीन लिया। दोनों अपराधी एक कार में बैठकर मौके से फरार हो गए।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, घटना के लगभग छह घंटे बाद, पुलिस ने हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जापानी नागरिकता वाले दो कथित लुटेरों और उनकी एक महिला साथी को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 4.6 मिलियन येन की चोरी की गई नकदी बरामद हुई थी। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के दो पुरुष कर्मचारियों को चोरी की नकदी को ठिकाने लगाने में मदद करने के संदेह में बाद में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने एक मनी चेंजर से 70 लाख येन की अतिरिक्त राशि भी बरामद की।
लूट की सूचना देने वाले 27 वर्षीय जापानी व्यक्ति को पुलिस जांच के बाद हिरासत में लिया गया, क्योंकि जांच में पता चला कि वह कथित तौर पर अंदरूनी जानकारी देने वाला व्यक्ति था। उसके विरोधाभासी बयानों ने पुलिस को सतर्क कर दिया, जिन्हें लूटपाट के असामान्य रूप से सटीक समय पर संदेह था।
जापान की प्रमुख समाचार एजेंसी क्योडो ने बताया कि आगे की जांच में पता चला कि पीड़ितों में से एक, 27 वर्षीय जापानी व्यक्ति, वास्तव में एक सहयोगी था और उसने अंदरूनी जानकारी दी थी।
अधीक्षक सैम सिन ने कहा कि अपराधियों को पीड़ितों के वाहन मार्ग और आगमन समय की बहुत अच्छी जानकारी थी।
शनिवार दोपहर तक, पुलिस ने लगभग 11 मिलियन येन बरामद कर लिए थे और आगे की गिरफ्तारियों से इनकार नहीं किया।
हांगकांग स्थित जापानी वाणिज्य दूतावास ने कहा कि उनके नागरिक एक अपराध के शिकार हुए हैं, लेकिन उन्होंने विवरण नहीं दिया।
--आईएएनएस
एमएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
क्यूबा पर अमेरिकी प्रतिबंधों की रूस ने निंदा की, एकतरफा पाबंदियों को किया खारिज
मॉस्को, 31 जनवरी (आईएएनएस)। रूस ने क्यूबा पर अमेरिका द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधात्मक उपायों की कड़ी निंदा की है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने शनिवार को कहा कि संप्रभु और स्वतंत्र देशों के खिलाफ एकतरफा प्रतिबंध पूरी तरह अस्वीकार्य हैं।
ज़खारोवा ने यह टिप्पणी गुरुवार को जारी उस अमेरिकी कार्यकारी आदेश पर मीडिया के सवाल के जवाब में की, जिसमें क्यूबा को तेल बेचने वाले देशों पर शुल्क (टैरिफ) लगाने की धमकी दी गई है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और उसके चार्टर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कानून के अन्य मानदंडों को दरकिनार कर लगाए गए ऐसे एकतरफा प्रतिबंधों को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि यह कदम क्यूबा के खिलाफ वॉशिंगटन की ‘अधिकतम दबाव’ की पुरानी नीति की एक और आक्रामक पुनरावृत्ति है, जिसका उद्देश्य कैरिबियाई देश को आर्थिक रूप से घुटनों पर लाना है।
इस बीच, क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिगेज पारिल्ला ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जारी टैरिफ धमकी वाले कार्यकारी आदेश के जवाब में क्यूबा ने “अंतरराष्ट्रीय आपातकाल” घोषित कर दिया है।
रोड्रिगेज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की एकजुटता के साथ क्यूबा की जनता का मानना है कि मौजूदा स्थिति, जो अमेरिकी सरकार से उत्पन्न हो रही है, एक “असामान्य और असाधारण खतरा” है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह खतरा पूरी तरह या बड़े पैमाने पर “अमेरिका के क्यूबा-विरोधी नव-फासीवादी दक्षिणपंथ” से पैदा हो रहा है।
क्यूबा के विदेश मंत्री के अनुसार, यह खतरा न केवल सभी देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति को प्रभावित करता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा, परमाणु खतरों और जलवायु परिवर्तन के बीच मानवता के अस्तित्व के लिए भी जोखिम पैदा करता है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत क्यूबा को तेल बेचने या उपलब्ध कराने वाले देशों से अमेरिका में आने वाले किसी भी सामान पर टैरिफ लगाने की चेतावनी दी गई है।
वहीं, मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका के इस फैसले के बाद उनका देश क्यूबा की मदद के लिए वैकल्पिक रास्तों की तलाश करेगा। अपनी दैनिक प्रेस वार्ता में उन्होंने संप्रभुता और जनता के आत्मनिर्णय के सिद्धांत के प्रति मेक्सिको की प्रतिबद्धता दोहराई और चेतावनी दी कि अमेरिकी कदम से क्यूबा में मानवीय संकट पैदा हो सकता है, क्योंकि इससे स्वास्थ्य सेवाओं और खाद्य आपूर्ति जैसी आवश्यक सेवाएं प्रभावित होंगी।
शीनबाम ने बताया कि उन्होंने विदेश मंत्री जुआन रामोन दे ला फुएंते को निर्देश दिया है कि वे अमेरिकी विदेश विभाग से संपर्क कर इस आदेश का पूरा विवरण हासिल करें और क्षेत्र पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों को लेकर मेक्सिको की चिंता से अवगत कराएं।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation













.jpg)










